
➡लखनऊ-यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आज का कार्यक्रम, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के दौरे पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी, सुबह 11 बजे चरथावल, मुजफ्फरनगर में करेंगे बैठक, दोपहर 1.30 बजे संगठनात्मक बैठकों को सम्बोधित करेंगे, आज शाम 4 बजे धामपुर में संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे.
➡लखनऊ-प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम नवमी को लेकर तैयारियां , ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में तैयारियां हुई पूरी, शोभा यात्रा के साथ होंगे कल भव्य कार्यक्रम, रामलीला के लिए बने पंडाल में होंगे कई कार्यक्रम, रामलीला ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया गया, भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव का आयोजन.
➡लखनऊ-नगर निगम जीआईएस सर्वे कराने वाली फर्म पर केस, क्विक रिसर्च एवं सेल्स फर्म निदेशक ने कराया मुकदमा , सवा करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया, पीड़ित ने पूर्व में हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी, सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट में अर्जी दायर की थी, कोर्ट से मिले आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा.
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बिजनौर-मुरादाबाद में करेंगे प्रचार , सुबह 9 बजे कौशांबी गाजियाबाद के होटल में पहुंचेंगे अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे नजीबाबाद बिजनौर में अखिलेख करेंगे जनसभा , दोपहर 2.40 बजे अखिलेश यादव की मुरादाबाद में जनसभा .
➡जौनपुर-जौनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, धनंजय सिंह के पूर्व गनर की हत्या, पूर्व गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद इलाके में मची सनसनी, सिकरारा थाना क्षेत्र के रिठी गांव की घटना.
➡कैराना-सीएम योगी ने चुनावी जनसभा में कहा, ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई,प्राण जाई पर बचन न जाई’, हमने कहा था-सुरक्षा का बेहतर वातावरण देंगे- सीएम, ‘कर्फ्यू नहीं लगने देंगे,कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकालेंगे’, हमने ये सब करके दिखाया है- सीएम योगी.
➡सहारनपुर-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल करेंगी रोड शो , सुबह 9.30 बजे सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगी प्रियंका गांधी , सुबह 10.30 बजे से रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी , रोड शो के बाद सभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी.
➡हरदोई- खबर का हुआ बड़ा असर , नाला निर्माण में पीली ईंट का हो रहा था प्रयोग, अधिशासी अधिकारी ने जेई को लगाई फटकार , अधिशासी अधिकारी ने पीली ईंट को हटाया, नगर पालिका परिषद सांडी का मामला.
➡उन्नाव-गैस गोदाम के पास झाड़ियों में लगी आग, मौके पर दमकल विभाग ने पहुंच कर बुझाई आग, आग बुझाने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के देवरा खुर्द गांव का मामला.
➡झांसी -90 वर्षीय महिला की धक्का देने से हुई मौत, पोते ने शराब के नशे में दिया था धक्का, आरोपी पोते को पुलिस ने लिया हिरासत , रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा, थाना गरौठा क्षेत्र के मारकुआ गांव का मामला.
➡कन्नौज -सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, बाइक फिसलने से हादसे की बात कह रही पुलिस, गुरसहायगंज क्षेत्र के अनौगी जेल रोड की घटना.
➡मैनपुरी -पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या , 22 मार्च को नहर की पटरी पर मिला था शव , खुलासे के लिए एसपी ने किया था तीन टीमों का गठन , पत्नी, उसका प्रेमी सहित 1 और अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल , पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक बाइक भी बरामद , थाना ओंछा क्षेत्र के नगला बंसी की घटना.
➡बुलन्दशहर-किसान के बेटे पवन कुमार ने पास की UPSC की परीक्षा, यूपीएससी की परीक्षा में पवन ने 239वीं रैंक हासिल की , पवन कुमार को तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के हैं पवन कुमार.
➡मुजफ्फरनगर -संजीव बालियान के काफिले पर हमले का मामला, पुलिस ने 1 अप्रैल को दर्ज किया हमले का मुकदमा, 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया केस, खतौली के दारोगा जोगेन्द्र सिंह ने दर्ज कराया केस , BJP प्रत्याशी संजीव बालियान ने नहीं लिखाया केस, 30 मार्च को खतौली के मढ़करीमपुर गये थे बालियान, बालियान की काफिले की गाड़ियां तोड़ीं, कई घायल थे.
➡मेरठ पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी ने भाजपा ज्वॉइन की , क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कराई ज्वॉइनिंग, मेरठ बीजेपी ऑफिस पर सैनी की ज्वॉइनिंग हुई , 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी छोड़ी थी, विधानसभा चुनाव में सीट हार गए थे धर्म सिंह सैनी , सहारनपुर की नकुड विधानसभा से MLA थे सैनी.
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का उन्नाव दौरा आज , बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे ब्रजेश पाठ, सुबह 11 बजे कुशहरी देवी मंदिर रोड पर सम्मेलन.
➡बांदा-यूपीएससी में फरहीन जाहिद ने जिले का नाम किया रोशन , फरहीन जाहिद ने यूपीएससी में 241वीं रैंक की हासिल, एसडीएम बनने के बाद यूपीएससी की तैयारी की थी, बधाई देने के लिए लोगों का लगा हुआ है तांता.
➡बुलंदशहर-UPSC परीक्षा पास कर किसान के बेटे ने बढ़ाया ज़िले का मान, यूपीएससी में बुलंदशहर के पवन कुमार की 239वीं रैंक, बेटे की सफलता पर परिवार ने बांटी मिठाई, बुलंदशहर के रघुनाथपुर निवासी हैं पवन.
➡सोनभद्र-नहाने गए बच्चे की नदी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबा था, पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड गांव का मामला.
➡आगरा -पूर्व मंत्री के नाती की दबंगई का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,कार्रवाई नहीं, युवती को कार से कुचलने का किया था प्रयास, फिर चर्चा में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, कार से कुचलने का CCTV वायरल होने के बाद केस, बैकफुट पर दिख रही आगरा कमिश्नरेट पुलिस , पीड़ित परिजनों ने जताया जान माल का खतरा , गुंडे नातियों के कांड से चर्चा में फिर आए पूर्व मंत्री, देर रात लखनऊ से आगरा अपने घर आई थी युवती, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया था रोड जाम, तहरीर,CCTV के आधार पर पुलिस ने केस किया दर्ज, थाना शाहगंज की साकेत कॉलोनी रोड का मामला.
➡प्रयागराज -स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़ी बड़ी ख़बर, अयोध्या के महंत परमहंस आचार्य को नोटिस जारी, तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य को नोटिस, जनपद न्यायालय ने परमहंस को जारी किया नोटिस, 14 मई को अब मामले में होगी अगली सुनवाई, मौर्य को गोली मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी, परमहंस 25 करोड़ इनाम देने की घोषणा की थी, परमहंस पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर दाखिल है याचिका, याचिका में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है.
➡अलीगढ़-2 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुद को CBI अधिकारी बता करते थे ठगी, BJP पार्षद ने शक होने पर दोनों युवकों का बैठाया, सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों को अरेस्ट किया, कई लोगों को अपना शिकार बना चुके थे दोनों, महुआ खेड़ा थाने के नगला डालचंद की घटना.
➡बलरामपुर-अज्ञात कारणों से लगी आग, कई बीघा फसल जलकर राख, करीब 12 बीघा गन्ना, 2 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, दमकल व पुलिस के साथ ग्रामीणों ने पाया था काबू, थाना गैंसड़ी क्षेत्र के भदुई के मजरा कन्धईडीह का मामला.