➡कारंजा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महाराष्ट्र के कारंजा में सीएम योगी की जनसभा, बंजारा समाज पहले अपना अस्तित्व ढूंढ रहा था-सीएम, पहले बंजारा समाज के लोगों का धर्मांतरण हो रहा था-सीएम, 10 वर्षों से बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ-सीएम, एक तरफ आस्था का सम्मान करने वाले-सीएम योगी , दूसरी तरफ आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले-सीएम, बीजेपी सबको साथ लेकर चल रही -सीएम योगी , अवैध धर्मांतरण वाले अब सफल नहीं होंगे-सीएम, ये लोगों को अब बरगला नहीं पाएंगे-सीएम योगी , विपक्ष की नीयत साफ नहीं है-सीएम योगी, विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है-सीएम, विपक्ष में ड्राइविंग सीट के लिए छीना झपटी हो रही-CM, महाअघाड़ी की सीट पर कौन बैठेगा पता नहीं-सीएम, महाअघाड़ी के पास स्टेयरिंग ही नहीं है-सीएम योगी , बीजेपी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित-सीएम योगी, विपक्ष मुस्लिम तुष्टिकरण करता है,सावधान रहें-सीएम, ‘ये नया भारत है छेड़ता नहीं है,कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं’ , बंटेंगे तो नहीं,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे-? सीएम योगी
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, उसने ‘घर’ का मतलब भला क्या है जाना- अखिलेश, जिसने सियासत की गद्दी को घर है माना-अखिलेश
➡लखनऊ – मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया, धान क्रय केंद्रों,खाद सोसाइटियों का निरीक्षण किया , सहकारी समिति पहिया आजमपुर का निरीक्षण किया, समितियों पर खाद की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी-मंडलायुक्त, पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक धान क्रय किया जाए- मंडलायुक्त, कृषकों को त्वरित भुगतान किया जाए – मंडलायुक्त
➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, बुलडोजर एक्शन के फैसले पर मायावती का पोस्ट , आज SC के दिशा निर्देश के बाद उम्मीद जागी-मायावती, यूपी व अन्य राज्य सरकारें प्रबंधन करेंगी-मायावती , ‘जनहित,जनकल्याण का सही,सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी’, बुलडोजर का छापा आतंक अब जरूर समाप्त होगा-मायावती
➡लखनऊ – अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव मनाया जाएगा, योगी सरकार 15 से 20 नवंबर तक मनाएंगी भागीदारी उत्सव, यूपी में होगा कई प्रदेशों की जनजाति संस्कृतियों का संगम , बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजातीय गौरव’ दिवस पर आयोजन , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, 22 राज्यों व दो देशों के कलाकारों की संस्कृति का भी दीदार करेंगे दर्शक
➡लखनऊ – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं- अजय राय, योगी के जंगल राज को जवाब सुप्रीम कोर्ट ने दिया है , कैसे लोग अपने परिवार को सुरक्षित रखते हैं-अजय राय, कैसे रहते हैं इससे योगी को मतलब नहीं है-अजय राय, SC से अपील है जो अधिकारी शामिल हैं दंडित करें-अजय
➡लखनऊ – मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सहकारी समितियों का किया निरीक्षण, गोसाईगंज ब्लॉक की सहकारी समितियों का किया निरीक्षण, खाद की उपलब्धता को लेकर समितियों की परखी हकीकत, गोसाईंगंज, मोहनलालगंज की समितियों की जानी हकीकत, भारत समाचार ने DAP खाद की संकट का उठाया था मुद्दा, सहकारी समिति पर DAP खाद के संकट का उठाया था मुद्दा
➡लखनऊ – शासन की सख्ती के बाद सड़क पर उतरे अधिकारी, गृह कर जमा करने के लिए जनता को किया जागरूक, जनता को मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारियां, साफ-सफाई, बिजली पानी व्यवस्था को जांचा परखा, समय पर जनता से टैक्स जमा करने की हुई अपील, लखनऊ के नगर निगम जोन 6 में चला बड़ा अभियान, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के कर्मचारियों को निर्देश
➡लखनऊ – यूपी बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, बदतमीजी,बदसलूकी और बवाल हर सपाई का काम-BJP , चाहे हो घर की बहू, बेटी या महिला कोई आम- BJP, अखिलेश यादव बताएं क्या यही है महिला सम्मान?-BJP, देख सपाई, बिटिया घबराई- बीजेपी, सपा के मंचों की देखिए सच्चाई-बीजेपी
➡कानपुर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में जनसभा, ये चुनाव बहुत ही विशेष परिस्थितियों में चुनाव-अखिलेश, इस सीट पर जबरन चुनाव कराया जा रहा-अखिलेश, झूठे मुकदमों की वजह से उप चुनाव हो रहा-अखिलेश, आज के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद-अखिलेश, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर 25 लाख का जुर्माना लगाया-अखिलेश, ‘SC ने कहा बुलडोजर चलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा’, आज के बाद उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा हो जाएगा-अखिलेश, अब किसी गरीब का मकान नहीं गिरेगा-अखिलेश यादव , हमे SC पर भरोसा है हमारे विधायक बाहर आएंगे-अखिलेश , इरफान सोलंकी पर फर्जी मुकदमें लगाए गए-अखिलेश यादव , नसीम सोलंकी रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही हैं-अखिलेश, बुलडोजर ने कई परिवारों को तबाह किया-अखिलेश यादव , बुलडोजर हमेशा के लिए खड़ा हो जाएगा- अखिलेश यादव, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को चेतावनी दी- अखिलेश यादव, सभी सीटों पर बीजेपी की हार होगी- अखिलेश यादव, बीजेपी ने अयोध्या में उप चुनाव को टाल दिया-अखिलेश, बीजेपी वाले PDA का फुल फॉर्म नहीं बता पा रहे-अखिलेश, PDA के नारे से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा-अखिलेश, बीजेपी के पास बुनियादी सवालों का जवाब नहीं है-अखिलेश, वन नेशन वन इलेक्शन वाले परीक्षा नहीं करा पा रहे-अखिलेश, यूपी में नौजवानों ने बीजेपी को ऐतिहासिक हार दिलाई थी-अखिलेश, नौकरी देना और परीक्षा कराना भाजपा के एजेंडे में नहीं-अखिलेश, जनता इन्हें उपचुनाव और 2027 के चुनाव में हराएगी-अखिलेश, बीजेपी मुनाफा कमाकर महंगाई बढ़ा रही है-अखिलेश यादव, डीएपी की बोरी में खाद की चोरी हो रही है-अखिलेश यादव, किसी भी दुकान पर DAP खाद नहीं मिल रही-अखिलेश यादव, दंगा हुआ नहीं भाजपा के लोगों ने दंगा कराया-अखिलेश, ये लोग समय-समय पर नए-नए नारे लेकर आते हैं-अखिलेश
➡बाराबंकी – श्रावस्ती से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस रोककर मारपीट, दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, बस रोककर चालक,परिचालक के साथ जमकर की मारपीट, लगभग आधा लोगों ने चालक,परिचालक के साथ की मारपीट, गोंडा-लखनऊ रोड पर रामनगर कस्बा चौराहे के पास मारपीट, पीड़ित बस मालिक ने हमलावरों पर लगाया पैसे लूटने का आरोप, रामनगर पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी , थाना रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौराहे के पास की घटना
➡बहराइच – बहराइच के घाघरघाट का पुल फिर हुआ क्षतिग्रस्त, पुल क्षतिग्रस्त होने से बाधित हुआ आवागमन , घाघराघाट पुल पर खड़े वाहनों की लगी कतार , जाने आने वाले वाहनों को हो रही दिक्कत , घाघराघाट पुल के मरम्मत का कार्य हुआ शुरू , सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, बहराइच-लखनऊ हाईवे स्थित घागराघाट पुल का मामला
➡अयोध्या – नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद अयोध्या पहुंचे, प्रयागराज में परीक्षार्थियों के प्रदर्शन पर बोले चंद्रशेखर , ‘BJP की केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती’, ‘तो वन डे वन शिफ्ट में बच्चों का पेपर क्यों नहीं करवा रही’, ‘बच्चों ने अच्छा नारा दिया अगर पेपर बटेंगे तो नंबर कटेंगे’, मैं चाहता हूं सरकार बच्चों की बात माने- चंद्रशेखर आजाद, सड़क पर बच्चे नौजवान बैठे हैं, देश का भविष्य बैठा है- सांसद
➡प्रयागराज – महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं भी करेंगे गंगा आरती , इजरायल, अमेरिका और फ्रांस के दिग्गज करेंगे गंगा आरती , दुनिया भर के विशिष्ट लोग भी महाकुंभ में शामिल होंगे , उनके साथ भारतीय सेना के जवान भी शामिल होंगे, दुनिया के नामचीन संत गंगा आरती में होंगे शामिल
➡मैनपुरी – बुलडोजर कार्रवाई पर डिंपल यादव का बड़ा बयान, बुलडोजर कार्रवाई संवैधानिक नहीं है- डिंपल यादव, ‘BJP सरकार में गुंडई के बल पर बुलडोजर चलाया जा रहा’, ‘छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है लाठी बरसाई जा रही’ , नौजवानों छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है- डिंपल यादव
➡सहारनपुर – डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शादाब उर्फ सोनू गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी शादाब को किया मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, पुलिस ने शादाब पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था, पुलिस के सामने आरोपी शादाब ने मूंछों पर दिया ताव, मुख्य आरोपी शादाब और सोनू की वीडियो कैमरे में कैद
➡मेरठ – लवजेहाद की नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, 7 दिन से पीड़िता, आरोपी को तलाश रही थी पुलिस, गांव का जीशान बहला फुसलाकर ले गया था किशोरी को, परिजनों ने जीशान पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, बुर्का पहने जीशान के साथ जाती किशोरी CCTV में क़ैद, पुलिस ने आरोपी जीशान को किया गिरफ्तार, थाना इंचौली क्षेत्र के एक गांव का था मामला
➡सहारनपुर – सहारनपुर जनसेवा एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट, दिनदहाड़े जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूट, मारपीट , यात्रियों के ऊपर चाकू, धारदार हथियार से किया हमला , लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हुए फरार , पीड़ित घायल यात्रियों ने सहारनपुर GRP में की शिकायत
➡अमेठी – जिले में 3 तलाक का मामला सामने आया, गुजरात में बैठे पति ने फोन पर पत्नी को दिया तलाक, 3 तलाक की रिकॉर्डिंग लेकर पत्नी पहुंची जामो थाने , महिला बच्चे के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर, पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी , अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला, एक पक्ष ने SSP ऑफिस पर किया जमकर हंगामा, थाना पुलिस पर दूसरे पक्ष को संरक्षण देने का आरोप, चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, प्रधान पक्ष पर मारपीट जानलेवा हमला करने का आरोप, गांव में तैनात दारोगा की बाइक में रात में लगी थी आग, खूनी संघर्ष का वीडियो एक पक्ष ने SSP को सौंपा, थाना फलावदा क्षेत्र के गाडिना गांव का मामला
➡आगरा – पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, SOG, सर्विलांस, ड्रग विभाग ने 2 फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, करोड़ों की फर्निशेड दवाएं और रॉ मटेरियल, मशीनरी बरामद, गुजरात, मुंबई से विदेशों में एक्सपोर्ट होती थी नकली दवाएं, एटा, कानपुर, अलीगढ़, जयपुर, पंजाब में भी थी सप्लाई , लोन लाइसेंस पर आगरा में चला रहे थे नकली दवा फैक्ट्री , उत्तराखंड तासीपुर रुड़की के नाम से था लोन लाइसेंस , फैक्ट्री संचालक सौरव दुबे और अश्वनी गुप्ता गिरफ्तार , जीजा-साले मिलकर चला रहे थे नकली दवा फैक्ट्री , बड़ी मात्रा में टैबलेट और लिक्विड का जखीरा बरामद, बुखार, कीड़े, खुजली, एंटीबायोटिक, दवाओं का जखीरा बरामद, 12 तरह के अलग-अलग दवाओं के नमूने जांच को भेजे , थाना सिकंदरा शाष्ट्रीपुरम क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – हरियाणा में जल्द बनेगी नई विधानसभा, हरियाणा विधानसभा के नए भवन का रास्ता साफ, चंडीगढ़ में बनेगी हरियाणा की नई विधानसभा, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से मिली मंजूरी
➡दिल्ली – AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट, आज मेरी शादी की सालगिरह है-अरविंद केजरीवाल, ‘अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर दर्शन को जा रहा हूं’, आज तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं-केजरीवाल, आज पत्नी सुनीता के साथ दर्शन करने जा रहा हूं-केजरीवाल
➡देहरादून – सीएम धामी ने श्री बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, धाम में चल रहे कई विकास कार्यों का किया निरीक्षण, तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर किया संवाद , स्थानीय दुकानदारों से भी भेंट कर जाना हालचाल