उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशराजनेतिकराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……18.09.2023

➡️लखनऊ- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान , जी-20 का आयोजन सभी देशों को मिलता है, जी-20 की बीजेपी ने सिर्फ ब्रॉंडिंग की, जी-20 में विदेशी मीडिया को बोलने नहीं दिया गया, बीजेपी मीडिया पर पूर्णरूप से कब्जा कर रहा रखा है, बीजेपी के लोग अब हमसे मिलना नहीं चाहते, सनातन धर्म को लेकर लोगों को उलझाना चाहते हैं, बीजेपी वाले विपक्षी गठबंधन से डरे हुए हैं.

➡️लखनऊ- व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या से हड़कंप, छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या की , भाई की हत्याकर आरोपी हुआ फरार,शराब पीने के बाद हुए विवाद में हत्या की,लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,लोकसभा में बोल रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं- पीएम मोदी, देश के लिए आगे बढ़ने का अवसर है- पीएम मोदी,देश के लोगों का पसीना संसद भवन के निर्माण में लगा- पीएम,75 साल की यात्रा में कई उत्तम सृजन हुए- पीएम मोदी,पुराना संसद भवन नई पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा- पीएम, पूरे विश्व में भारत के गौरव की चर्चा- पीएम मोदी,नए भवन में जाने से पहले इतिहास का स्मरण- पीएम, चंद्रयान-3 की सफलता से देश अभिभूत है- पीएम मोदी, प्रेरक पलों को यादकर आगे बढ़ने का अवसर – पीएम मोदी, G-20 की सफलता देशवासियों की है- पीएम मोदी, चारों तरफ भारतवासियों की उपलब्धि है- पीएम मोदी, G-20 की सफलता किसी दल की सफलता नहीं- पीएम, भारत विश्वमित्र के रूप में अपनी जगह बना पाया- पीएम.

➡️पुराने भवन से विदा लेना भावुक पल – पीएम मोदी,इस सदन से बहुत सी यादें जुड़ी हैं – पीएम मोदी, पुराना घर छोड़ना सभी के लिए भावुक पल- पीएम मोदी, प्लेटफॉर्म पर रहने वाला संसद पहुंच गया – पीएम मोदी,सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा- पीएम मोदी,पहली बार यहां आया था तो मत्था टेककर आया था- पीएम,75 साल में यहां हमारे कई सपने साकार हुए- पीएम मोदी,मेरा प्रधानमंत्री बनना लोकतंत्र की ताकत – पीएम मोदी,माताओं, बहनों ने सदन की गरिमा को बढ़ाया- पीएम मोदी, देश ने मुझे बहुत सम्मान दिया – पीएम मोदी, गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना – पीएम मोदी, यहां 2 साल 11 महीने संविधान सभा की बैठक हुई- पीएम, वही संविधान जो हमें चलाता है – पीएम मोदी, कोरोना काल में भी राष्ट्र का काम नहीं रुका- पीएम मोदी, संसद के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता गया- पीएम मोदी, पूर्व प्रधानमंत्रियों ने सदन को समृद्ध किया – पीएम मोदी

➡️आज सभी को इस सदन में याद करने का दिन- PM मोदी, लोकतंत्र के इस मंदिर पर हमला भी हुआ – पीएम मोदी, जिन्होंने सीने पर गोलियां झेली उन्हें नमन- पीएम मोदी, सदन के कर्मचारियों का योगदान नहीं भुला सकते- पीएम,कई पत्रकार साथी संसद के जीवंत साक्षी रहे- पीएम मोदी,आज बड़े नेताओं के गौरवगान का समय – पीएम मोदी, पंडित नेहरू की गूंज आज भी दिशा देती है- पीएम मोदी, नेहरू जी के शब्द हमें प्रेरित करते हैं – पीएम मोदी, अटलजी की आवाज की गूंज आज भी जिंदा है- पीएम, डॉ मनमोहन जी ने इस देश को दिशा दी- पीएम मोदी, देश ने 3 प्रधानमंत्रियों को कार्यकाल में खोया- पीएम मोदी,इसी सदन ने इमरजेंसी जैसा काल देखा – पीएम मोदी, इसी सदन में एक वोट से अटलजी की सरकार गई- पीएम, इसी सदन में 3 राज्यों का गठन हुआ – पीएम मोदी, इसी सदन में एक राष्ट्र एक कर का फैसला हुआ- पीएम, इसी सदन से गरीबों को 10% आरक्षण मिला- PM मोदी.

➡️दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन, राज्यसभा में बोल रहे मल्लिकार्जुन खरगे, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा हम इंडिया हैं- खरगे.

➡️दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे अधीर रंजन चौधरी, सदन का कारवां चलता रहेगा- अधीर रंजन चौधरी, पुराने सदन से जाना भावुक पल- अधीर रंजन चौधरी,हमें इतिहास को नहीं भूलना चाहिए- अधीर रंजन चौधरी,IT क्रांति के जनक राजीव गांधी हैं – अधीर रंजन चौधरी, राजीव गांधी ने देश को नई दिशा दी- अधीर रंजन चौधरी, हमें इतिहास को नहीं भूलना चाहिए- अधीर रंजन चौधरी, सूचना का अधिकार ऐतिहासिक फैसला- अधीर रंजन चौधरी.

➡️हमीरपुर- गैस एजेंसी मैनेजर से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी, मैनेजर के खाते से निकाली गई लाखों की रकम, खाते से निकाली गई 1 लाख 11 हजार की रकम, सेना का अधिकारी बताकर गैस एजेंसी मैनेजर को ठगा, 10 गैस सिलेंडर का ऑर्डर देने आया था ठग युवक, भुगतान करने के लिए मांगा था मैनेजर का क्यूआर कोड, क्यूआर कोड देने के बाद खाते से निकाली गई रकम, गैस एजेंसी के मैनेजर ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, सुमेरपुर कस्बे की पकंज गैस एजेंसी का मामला.

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में सुनी जन शिकायतें, जनता दरबार में 200 लोगों की समस्याएं सुनी, जनता दरबार के बाद सीएम ने दिये दिशा निर्देश , ‘गंभीरता,संवेदनशीलता से हो समस्याओं का निस्तारण’, संतुष्टिपरक निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश, जन सुनवाई को लेकर समयबद्ध, पारदर्शी हो-सीएम,लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें-सीएम, ध्यान देकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं-सीएम, ध्यान दिया जाए किसी को भी परेशान न होना पड़े-सीएम, जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए-सीएम, कोई जमीन कब्जा,दबंगई कर रहा हो कार्रवाई करें-सीएम, हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण किया जाए-सीएम, ‘समयबद्ध और पारदर्शी रूप से निस्तारण होना चाहिये.’

बाराबंकी- भगवा वेषधारी बाबा अपनी मांगों को लेकर बैठा धरने पर, सरकारी जमीन को आश्रम के नाम कराने को लिए धरना, तहसील प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए बैठा धरने पर,पुलिस ने अधिकारियों से वार्ता करने के लिए समझाया ,खेरिया गांव में स्थित है बाबा नेकराम का आश्रम, कस्बा फतेहपुर के पटेल चौराहे का मामला.

➡️गोरखपुर- CM योगी पहुंचे उत्तरी हुमायूंपुर, राजकीय मूक बधिर विद्यालय पहुंचे CM, CM ने किया मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण, CM ने छात्र-छात्राओं में किया मिष्ठान वितरण,CM ने मूक बधिर बच्चो के साथ खिंचवाई फोटो, CDO और अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद.

➡️प्रतापगढ़- रिश्वत मांगने के आरोप में अग्निशमन अधिकारी निलंबित, डीआईजी, आपात सेवा ने प्रभाकर पाण्डेय को किया निलंबित, लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर मांगी गई थी घूस,एसपी ने सीओ रानीगंज, सीओ लालगंज को जांच सौंपी, आरोप साबित होने पर प्रभाकर पाण्डेय पर हुई कार्रवाई.

➡️कन्नौज – तेज रफ्तार के कहर से 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी थी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर हुई मौत,एक युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, ठठिया थाना के भदौसी गांव के पास हुआ हादसा.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर विवि का 42वां दीक्षांत समारोह आज,गोरखपुर पहुंची कुलाधिपति, राज्यपाल आनंदी पटेल , समारोह में 32 विश्विद्यालय स्वर्ण पदक दिए जाएंगे,25 PHD धारकों को दी जाएगी उपाधि, तैयार फिटनेस सेंटर का करेगी लोकार्पण.

➡️मैनपुरी- भारी बारिश के बाद कच्चा मकान गिरा, दीवार के मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत, ज़िला प्रशासन परिवार की कर रहा मदद, थाना किशनी के ऊंचा इस्लामाबाद का मामला

➡️फर्रुखाबाद – मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या , मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, कोतवाली कायमगंज के अताईपुर का मामला

➡️कौशाम्बी- कौशाम्बी में ट्रिपल हत्याकांड का मामला, पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे असीम अरुण, असीम अरुण ने परिजनों से की बातचीत, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी-असीम अरुण,पीड़ित परिवार की सभी मांगे जायज-असीम अरुण, ‘सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटाया जायेगा’,अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की, पीड़ित परिवार ने बुलडोजर चलाने की मांग की, परिवार की 3 लोगों की गोली मारकर हुई थी हत्या.

➡️मेरठ- SSP ऑफिस पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, LLB के छात्र की गोली मारकर की गई थी हत्या, 4 दिन बाद भी अभी तक नहीं हुई गिरफ़्तारी,गिरफ्तारी की मांग लेकर छात्रों का SSP ऑफिस प्रदर्शन,SSP को बाहर बुलाने की मांग पर अड़े छात्र, सरधना के भामोरी में हुई थी LLB के छात्र की हत्या

➡️गोरखपुर- अंबेडकरनगर छेड़खानी कांड पर बोले मुख्यमंत्री योगी , छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर यमराज खड़े मिलेंगे- सीएम, गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे सीएम, किसी बहन-बेटी से छेड़खानी की तो सजा मिलेगी- सीएम, बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाई तो यमराज मिलेंगे- सीएम, अंबेडकरनगर छेड़खानी के शोहदों को पुलिस ने गोली मारी, मुठभेड़ के दौरान 2 शोहदों को पुलिस ने गोली मारी थी, भाग रहे एक अन्य आरोपी का पैर फ्रैक्चर हो गया था, सिपाही की राइफल छीनकर भागने लगे थे शोहदे, मेडिकल के समय राइफल छीनकर भागने लगे थे, बहन-बेटी को छेड़ा तो यमराज से मुलाकात होगी-सीएम.

Related Articles

Back to top button