
➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान, अयोध्या के लोगों को गाली दी जा रही- संजय, BJP आईटी सेल के लोग गाली दे रहे- संजय सिंह, रामजी का अपमान किया गया- संजय सिंह, रामजी ने BJP को विदा किया- संजय सिंह, काशी में जीत गए, मार्जिन कम हुआ- संजय, नीतीश कुमार, नायडू स्पेशल पैकेज मांग रहे- संजय, आगे देखना है भाजपा क्या करेगी- संजय सिंह, स्पीकर के चुनाव में ही सरकार का पहला टेस्ट- संजय
➡आगरा – सीबीसीआईडी ने 400 मुकदमों में सजा दिलाने को रूपरेखा बनाई, वर्तमान में सीबीसीआईडी की 50 मुकदमों की विवेचना है लंबित,कोर्ट में चल रहे करीब 400 मुकदमों में सजा दिलाने की रूपरेखा ,सीबीसीआईडी डीआईजी ने लंबित मुकदमों की समीक्षा की,इस वर्ष छह मुकदमों में आरोपियों को सजा दिलाई गई, कोर्ट में चल रहे 400 मुकदमों में ठोस पैरवी करने के आदेश,तहसील सदर के पास शंकर कॉलोनी में है सीबीसीआईडी कार्यालय.
➡मैनपुरी – फौजी ने वीडियो वायरल कर प्रशासन पर लगाए आरोप, प्लॉट पर कब्जा कर रहे आरोपियों ने पत्नी से की है अभद्रता, फौजी ने जिला प्रशासन को वीडियो वायरल कर दी चेतवानी,औंछा पुलिस की आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप , कई बार डीएम-एसपी से गुहार लगाने पर भी नहीं मिला न्याय, औछा थाना क्षेत्र के बल्लमपुर का मामला.
➡मुरादाबाद – सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की आत्महत्या का मामला, पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को मारी थी गोली , एसएसपी हेमराज मीना का बयान, ‘पिछले तीन महीने से डिप्रेशन में थे डीपी यादव’ , ‘दिल्ली में मनोचिकित्सक से चल रहा था इलाज’, हरिद्वार भी इलाज़ के लिए ले गए थे परिजन- एसएसपी, ‘किसी बात को लेकर परेशान रहते थे डीपी यादव’, सिर में गोली मारकर की आत्महत्या.
➡फिरोजाबाद- बस पलटने से हादसे का मामला, मृतकों की संख्या अब हुई तीन ,अस्पताल में एक व्यक्ति की और हुई मौत,सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
➡चन्दौली- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, टक्कर के दौरान ऑटो में बैठे युवक की दर्दनाक मौत, मौके से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाया, पुलिस पर पैसा लेकर ट्रैक्टर चालक को भगाने का आरोप , उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की हाथापाई, जान बचाकर पुलिसकर्मी किसी तरह से भागे, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम., चकिया सीओ सहित कई थानों की फोर्स पहुंची मौके पर. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चकिया कोतवाली के मंगरौर गांव की घटना.
➡वाराणसी- नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप को लेकर प्रदर्शन, बीएचयू के मुख्य द्वार पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन , नीट की परीक्षा को रद्द करने की उठी मांग, मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने की नारेबाजी , प्रदर्शन को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात.
➡अम्बेडकरनगर- भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल , तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंदा , दो बाइकों पर सवार लोग हादसे का हुए शिकार , आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, मची चीख-पुकार , घायलों को भेजा गया अस्पताल , महरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की घटना.
➡अलीगढ़ – रेलवे ट्रैक पर दो अज्ञात क्षत-विक्षत शव मिले, अप और डाउन दोनों अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर मिले शव, सोमना स्टेशन और चुहरपुर के करीब मिले हैं दोनों शव, चलती ट्रेन से गिरकर दोनों युवकों के मौत होने की आशंका, गभाना थाना इलाके के रेलवे ट्रैक की घटना
➡लखीमपुर- खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या , शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, मामूली विवाद में 2 लोगों पर हत्या का आरोप, पढुआ के चंदैयापुर की घटना
➡हमीरपुर- महिला थाने के पास लड़की से हुई सरेआम छेड़छाड़, बीच सड़क छेड़छाड़ कर रहे मनचले को पब्लिक ने पीटा, जूते मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली पुलिस ने मनचले को हिरासत में लिया, सदर कोतवाली इलाके का मामला
➡बहराइच- नदी में लापता बच्चे का मिला शव, 8 दिन बाद नदी के किनारे से बरामद हुआ शव, घाघरा नदी में पैर फिसलने से डूबा था बच्चा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा शव, थाना सुजौली क्षेत्र के चहलवा गांव का मामला
➡अलीगढ़ – नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी फरमा रहे आराम, अपने केबिन में कुर्सी पर बैठकर ले रहे हैं नींद की झपकी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आराम फरमाने का वीडियो वायरल, ड्यूटी के दौरान ले रहे हैं नींद की झपकी, शहर में कूड़ा और गंदगी का लगा हुआ है अंबार.