अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…………03.03.2024

➡️लखनऊ- BJP की पहली लिस्ट में कई चर्चित चेहरों का नाम नहीं, कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण का नाम नहीं, महिला पहलवानों के विरोध से विवादों में रहे बृजभूषण, मेनका और वरुण गांधी को पहली लिस्ट में जगह नहीं, मेनका सुल्तानपुर,वरुण गांधी पीलीभीत से हैं सांसद, शीर्ष नेतृत्व की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा , रीता बहुगुणा जोशी को पहली सूची में नहीं मिली जगह, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य का पहली सूची में नाम नहीं, देवरिया सांसद रामपति राम त्रिपाठी का नाम फाइनल नहीं, गाजियाबाद सांसद VK सिंह का नाम फाइनल नहीं हुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की सीट पर भी संशय बरकरार, बीजेपी की दूसरी सूची पर टिकी सभी की निगाहें, 29 सीटों पर बीजेपी का फैसला अभी आना बाकी.

➡️लखनऊ  : यूपी बीजेपी ने MLC के लिए 36 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में MLC के नामों पर हुआ मंथन , अपना दल से मंत्री आशीष पटेल का विधान परिषद जाना तय , 13 सीटें उत्तर प्रदेश विधान परिषद की हो रही खाली , वर्तमान में 10 बीजेपी, 1 अपना दल, 1-1 सीट सपा-बसपा के पास , संख्या बल के आधार पर बीजेपी,सहयोगी दलों के हिस्से में आएंगे 10 सीटें , अधिकांश मौजूदा MLC के साथ अन्य के भी नाम शामिल, प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्षों के भी नाम शामिल, तीन महिला पदाधिकारी को भी एमएलसी में जगह, बीजेपी से विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह वर्तमान में MLC, बीजेपी से अशोक कटारिया, निर्मला पासवान वर्तमान में MLC, बुक्कल नवाब, मोहसिन रजा, विद्यासागर सोनकर वर्तमान में MLC, डॉ सरोजनी अग्रवाल, अशोक धवन,यशवंत वर्तमान में MLC, सपा से नरेश उत्तम का कार्यकाल हो रहा खत्म, बसपा से भीमराव अंबेडकर का कार्यकाल हो रहा खत्म.

➡️लखनऊ- शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर वाहन से टकराए बाइक सवार, हाईवे पर बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार गिरे, अज्ञात वाहन पिता-पुत्र को रौंदा,पत्नी हुई गंभीर घायल, मौके से आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर हुआ फरार, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगागंज में हुआ हादसा.

➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का अभियान, भाजपा ने संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभियान की शुरुआत की, 1 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चलेगा अभियान, इस कार्यक्रम में मोहल्ले में पेटियां रखकर सुझाव मांगेंगे, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लिया जाएगा सुझाव, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहे मौजूद , भाजपा नेता नीरज सिंह,मेयर सुषमा खरकवाल रहीं मौजूद.

➡️लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज एमपी दौरा  , पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे केशव मौर्य, सतना स्थित टाउन हाल में 12 बजे होगा कार्यक्रम , बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे, आज दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल, रीवा के अटल कुंज पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर दी जानकारी.

➡️लखनऊ- यूपी महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष करेंगी पीसी, प्रदेश उपाध्यक्ष उरुसा राना 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी , कानपुर में नाबालिग बहनों के साथ जघन्य कृत्य पर प्रेसवार्ता
यूपी महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं उरूसा राना
लालबाग के इस्लामिया कॉलेज स्थित राणा होटल में प्रेसवार्ता

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, लाखों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा-सीएम, टैबलेट,स्मार्टफोन में योजनाओं को जोड़ा गया-सीएम, राज्य सरकार की योजनाओं को भी जोड़ा गया-सीएम, कोरोना काल में स्कूल,कॉलेज बंद हो गए थे-सीएम, अब डिजिटल प्रयास काम आएगा-सीएम योगी , हर स्कूल में स्मार्ट क्लास का होना जरूरी-सीएम, घर पर रहकर पढ़ाई कराई गई – सीएम योगी, युवाओं को डिजिटली सक्षम बना रहे हैं-सीएम, 330 क्लास रूम को स्मार्ट बना रहे हैं-सीएम, स्मार्ट क्लास रूम का भी शिलान्यास-सीएम.

➡️आज़मगढ़- आज आज़मगढ़ में पहुंचेंगे  सीएम योगी,पीएम मोदी के आने से पूर्व कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे  ,9 मार्च को पीएम मोदी आ सकते हैं आज़मगढ़  ,सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम ,3:25 बजे मंदूरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी , कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,4:10 बजे सुहेलदेव विवि के लिए सीएम होंगे रवाना , विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर लखनऊ होंगे रवाना

➡️कौशाम्बी- हाईवे पर खड़े डीजे गाड़ी से टकराई तेज रफ्तार ट्रक, डीजे गाड़ी से टकराई तेज रफ्तार डीसीएम और कार , डीजे का टायर पंचर होने पर हाईवे पर खड़ा था, हाईवे किनारे डीजे को खड़ाकर टायर बदल रहा था, ट्रक के पीछे लगी डीसीएम ने ट्रक को टक्कर मारा, कार ने डीसीएम में टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ी, हादसे में डीजे मजदूर और एक युवक की मौत, कार सवार

तीन लोग मामूली रूप से घायल, सैनी कोतवाली इलाके के गुलामीपुर हाईवे की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर – बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान, कई इलाकों में ओलावृष्टि से किसान परेशान, चौकड़ा नहर पटरी टूटने से फ़सलें हुईं जलमग्न, गेहूं की फसल में कई-कई फिट भरा पानी, सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों में रोष, चरथावल रोहाना पुरकाजी में हुई ओलावृष्टि.

➡️बरेली- निजी स्कूल की शिक्षिका का फांसी पर लटका मिला शव, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, मौके पर पहुंचे सीओ इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी की घटना.

➡️रायबरेली- रायबरेली में सेटिंग गेटिंग के खेल का हुआ खुलासा, ब्लैकलिस्टेड फर्म को दे दिया गया लाखों का टेंडर, पैक फेड फर्म की जगह पैक्स फेड फर्म को दिया काम, पैक्स फेड फर्म को 2013 में किया गया था ब्लैक लिस्टेड, डीएम को गुमराह कर अधिकारियों ने कर दिया बड़ा खेल, मीडिया में मामला आने पर जांच के दिये गए आदेश, बचत भवन के सौन्दरीकरण का निकला था टेंडर.

➡️संभल- भू-माफियाओं ने कराया फर्जी बैनामा, फर्जी कागज तैयार करा कराया बैनामा, लेखपाल ने मिलीभगत से लगा दी दाखिल ख़ारिज रिपोर्ट, भू-स्वामी को तहसील से जाकर मिली खबर, भू-स्वामी ने उच्च अधिकारिओं को दिया शिकायती पत्र, तहसील चंदौसी क्षेत्र का मामला.

➡️ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा में नाले को लेकर 2 पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से किया हमला, नाले में पानी निकासी को लेकर हुआ था विवाद, बल्ला की मढैया गांव का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र का मामला.

➡️नोएडा – फरार सरिया माफिया रवि काना पर इनाम घोषित, रवि काना पर 25 हज़ार का इनाम घोषित, रवि के साथी महकी नागर पर भी 25 हज़ार का इनाम, गैंगरेप मामले में सेक्टर-39 पुलिस ने रखा इनाम, दोनों फरार आरोपियों पर 25-25 हज़ार का इनाम, सेक्टर 39 क्षेत्र में गैंगरेप मामले में फरार है माफिया.

➡️कौशाम्बी- डीजे में करंट उतरने से 4 लोगों की मौत , बारिश के कारण डीजे में उतरा था करंट, बारात में डीजे के साथ डांस कर रहे थे बाराती, करंट से झुलसे एक और की हुई मौत , घटना में अब तक 4 लोगों की हुई मौत, कोखराज थाना इलाके के उसरापुर की घटना.

➡️हरदोई- दबंगों ने गरीब के प्लाट पर किया कब्जा, वीडियो बनाने पर महिला को धमकाया, गालीगलौज की, असलहों से लैस दबंगों ने ज़मीन पर किया कब्जा, JCB से दीवारों को तोड़ा, ट्रैक्टर ट्रॉली से मलबा उठवाया, माधोगंज के किदवई नगर तिकुनिया पार्क का मामला.

➡️रायबरेली- नवजात शिशु का नाले में शव मिलने से सनसनी, कूड़े के ढ़र के बीच में मिला नवजात का शव, नगर पंचायत के कर्मचारियों ने शव को लेकर फेंका, बिना पुलिस को सूचना दिए शव को फेंका, सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, बछरावां थाना क्षेत्र के सीएचसी के पास का मामला.

➡️मैनपुरी – बाइक सवार की टक्कर से महिला की मौत , पीछे से बाइक सवार ने महिला के मारी टक्कर , थाना बेबर के नगला पांडेय की घटना

➡️बहराइच – चोरों ने 2 दुकानों पर की चोरी,सर्राफा और बर्तन की दुकान में चोरी, गहने समेत, हजारों की नगदी पर हाथ साफ, थाना विशेश्वरगंज के पुरैनी का मामला

➡️कौशाम्बी- खड़े टैक्टर से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो कार, बोलेरो सवार 4 यात्री हुए घायल, एक की मौत,एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज किए गया रेफर , सराय अकिल के उस्मानपुर तलरी की घटना

➡️बागपत- बहन के साथ लौट रहे भाई पर चाकू से हमला, हमलावरों ने युवक पर किए ताबड़तोड़ कई वार, गंभीर हालत में युवक हायर सेंटर रेफर, पुलिस ने शुरू की हमलावरों की तलाश, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️कानपुर – उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, तेज हवाओं और तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे , मौसम विभाग के अनुसार 72 घंटों का अलर्ट जारी, तीन दिन बादल छाए रहने और बारिश की संभावना

➡️मैनपुरी- मिलीभगत से नकली पनीर का चल रहा कारोबार,नकली पनीर पूरे जिले में किया जाता है सप्लाई, खाद्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा कारोबार, बेवर थाना क्षेत्र के इटावा रोड का मामला

➡️देहरादून- अवैध शराब की तस्करी,बिना लाइसेंस के बिक रही शराब, बिना लाइसेंस के होटल-ढाबों में परोसी जा रही शराब, अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर दून पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करी में अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, होटल-ढाबे में शराब पिलाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है व्यापक अभियान .

➡️देहरादून- चुनाव को लेकर भाजपा की हो रही है बैठक , 2024 के संकल्प पत्र को लेकर महत्वपूर्ण बैठक , 21 प्रकोष्ठों के संयोजक,सहयोजक के साथ बैठक,संकल्प पत्र बनाने को लेकर जनता से मांगेंगे सुझाव ,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्क्षता  में हो रही बैठक , भाजपा प्रदेश कार्यालय में हो रही महत्वपूर्ण बैठक .

➡️दिल्ली- सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , ‘हवाई चप्पल’ वालों को हवाई जहाज का सपना दिखाया-राहुल, मोदी गरीबों की सवारी रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे-राहुल, हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनामिक फेयर के नाम पर लूट-राहुल, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेस और महंगे प्लेटफार्म टिकट-राहुल गांधी, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट छीनकर वसूली की-राहुल, पिछले 3 वर्षों में सरकार 3,700 करोड़ की वसूली कर चुकी है-राहुल, AC डिब्बे बढ़ाने के लिये जनरल डिब्बों की संख्या कम की जा रही-राहुल, सामान्य डिब्बों के मुकाबले AC डिब्बों का निर्माण 3 गुना किया-राहुल, अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां-राहुल, रेल पर निर्भर भारत की 80% आबादी के साथ धोखा है-राहुल, मोदी पर भरोसा ‘विश्वासघात की गारंटी’ है-राहुल गांधी.

➡️दिल्ली- मोदी सरकार के मंत्री परिषद की चल रही आखिरी बैठक, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में चल रही है बैठक, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद, लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री परिषद की आखिरी बैठक.

Related Articles

Back to top button