अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडामेरठलखनऊ
Trending

दोपहर 12:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……. 10.04.2024

➡️ छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, खाई में जा गिरी थी 40 लोगों से भरी बस; मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा,
➡️ दुर्ग बस हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया
➡️ पीएम मोदी ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
➡️ दुर्ग बस हादसा अत्यंत दुखद- PM ने जताया दुःख, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।

➡लखनऊ- 12 अप्रैल को अखिलेश यादव का पीलीभीत दौरा, पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश,राहुल, प्रियंका गांधी भी रैली में शामिल हो सकती हैं, प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के समर्थन में रैली करेंगे, 13 अप्रैल को नगीना, बिजनौर में अखिलेश रैली करेंगे

➡लखनऊ- खनन निदेशालय में कल आग लगने का मामला, खनन निदेशालय में आग से कई महत्वपूर्ण फाइलें जली, हजरतगंज थाने में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया, हादसा या साजिश दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस, घटना के समय डायरेक्टर समेत सभी कर्मचारी मौजूद थे, मामले में विभागीय स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई

➡लखनऊ- शाइन सिटी घोटाले में आसिफ नसीम से पूछताछ होगी, आसिम नसीम समेत तीन आरोपियों से होगी पूछताछ,ED ने जेल में बंद नसीम, अमिताभ, मीरा को रिमांड पर लिया,तीन आरोपियों की ED को 7 दिन की कस्टडी रिमांड मिली ,शाइन सिटी मामले में विभिन्न थानों में 250 से अधिक केस,निवेशकों का करीब 60 हजार करोड़ रुपए हड़प लिया गया.

➡लखनऊ- महिला सर्राफ से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर 16 लाख ठगे, मड़ियांव थाने में केस हुआ, आरोपी युवक गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर 6 लाख कैश, 10 लाख के जेवर ठगे, चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप

➡लखनऊ- स्कूलों में छोटे बच्चों के प्रवेश को लेकर फैसला,6 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं होगा दाखिला,परिषदीय स्कूलों में प्रवेश को लेकर आदेश जारी,स्कूलों में प्रवेश के लिए 6 साल की उम्र होना जरूरी, पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 6 साल उम्र होना जरूरी

➡गोरखपुर- एसडीएम खजनी शिवम सिंह पहुंचे सोनबरसा, आगजनी से नुकसान हुई फसल का किया स्थलीय निरीक्षण, जल्द मुआवजा दिलाने के लिए लेखपाल को दिए निर्देश, मौके पर एसडीएम ने प्रभावित किसानों से से की वार्ता, प्रशासन हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा है- SDM

➡अयोध्या – राम मंदिर में सोने की अनोखी रामायण के भी होंगे दर्शन,कल गर्भ गृह में इस रामायण को स्थापित किया गया,रामायण मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व IAS ने भेंट की है,पूर्व IAS ने राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की सोने की रामायण,स्थापित की गई रामायण का वजन करीब 1.5 क्विंटल

➡अलीगढ़ – रोशनी होटल में आग लगने से 1 गेस्ट की मौत, रोशनी होटल सहित 6 दुकानों में लगी आग, होटल में रुके 1 गेस्ट की आग में जलकर हुई मौत, दमकल की 4 गाड़ियों ने भीषण आग पर पाया काबू, सिविल लाइन इलाके के रेलवे स्टेशन के पास की घटना

➡देहरादून- उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा साइबर अपराध, साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया,टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर 6.5 लाख की धोखाधड़ी ,देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र का मामला.

➡देहरादून- गणेश गोदियाल ने अपनी तुलना हेमवती नंदन बहुगुणा से की, हेमवती को हराने के लिए दिल्ली लगी हुई थी – गणेश गोदियाल, वैसे ही मुझे हराने के लिए आज दिल्ली लगी है- गणेश गोदियाल, हेमवती नंदन बहुगुणा के पोते मंत्री सौरभ बहुगुणा का पलटवार,मेरे दादा ने आखिरी समय में कांग्रेस से राजनीति नहीं की- सौरभ,मेरे दादा हेमवती नंदन निर्दलीय चुनाव लड़े थे- सौरभ बहुगुणा, मेरे दादा हेमवती नंदन कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ थे- सौरभ, कांग्रेस से गणेश गोदियाल को इस्तीफा दे देना चाहिए – सौरभ, गणेश गोदियाल को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए- सौरभ .

➡देहरादून – पीएम मोदी की ऋषिकेश में चुनावी जनसभा कल, चुनावी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी ,. पार्टी ने डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा,हर विधानसभा से 5 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई, मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज, राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई , आज की सुनवाई में ED की ओर से जारी रहेगी बहस,दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं सिसोदिया.

Related Articles

Back to top button