उत्तरप्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………15.11.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मध्य प्रदेश दौरा, पन्ना, अशोक नगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में जनसभा, पन्ना के पवई विधानसभा में जनसभा करेंगे CM योगी, अशोक नगर जिले में जनसभा करेंगे सीएम योगी, भोपाल के बैरसिया विधानसभा में भी चुनावी जनसभा , छिंदवाड़ा में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम योगी

➡️लखनऊ- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CM योगी ने लिखा, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया, CM योगी ने सुब्रत रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया, सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुखद है- सीएम योगी, सीएम योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡️अयोध्या- भाजपा नेता बबलू खान का बड़ा बयान, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया बड़ा बयान, मुस्लिम समर्थकों के साथ शामिल होने की जताई इच्छा, प्राण प्रतिष्ठा में न्यौता मिलने पर जताई इच्छा, ‘न्यौता मिलने पर हज़ारों मुस्लिम समर्थकों संग होंगे शामिल’, पीएम मोदी का करेंगे स्वागत – बबलू खान. 

➡️अयोध्या- 200 करोड़ की लागत से बनेगा लक्ष्मण पथ, गुप्ता घाट से राजघाट तक की सड़क होगी फोरलेन, योगी सरकार निर्माण करने की तैयारी में जुटी.

➡️अयोध्या- मेडिकल कॉलेज में बनेगा रैन बसेरा, 200 लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा, डीएम ने डूडा से मांगा प्रस्ताव, भूमि चिह्ननाकन की प्रक्रिया शुरू, अभी तक खुले आसमान के नीचे रात गुजारते थे तीमारदार.

➡️वाराणसी- नाना पाटेकर ने अपने फैंस को जड़ा थप्पड़ , फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचा था फैंस , नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़कर फैंस को भगाया , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थप्पड़ मारने का वीडियो , वाराणसी में नाना पाटेकर कर रहे हैं फिल्म जर्नी की शूटिंग.

➡️वाराणसी- वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे, भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर काशी में प्रार्थनाओं का दौर, भारत की जीत के लिए मां गंगा की हुई आरती, सेमी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह.

➡️बागपत- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, बड़ौत क्षेत्र के बावली चुंगी के पास हुआ हादसा.

➡️बागपत- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का होगा आयोजन, 23 नवंबर को 250 बेटियों की होगी शादी, शादी के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन.

➡️बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों की और से 1 महिला समेत 4 घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर.बिनौली थाना क्षेत्र के बड़वद गांव में हुआ खूनी संघर्ष.

➡️मेरठ- मेरठ की मिष्टी यूपी क्रिकेट अंडर-15 में शामिल, 17 नवम्बर से कर्नाटक में आयोजित मैच खेलेंगी , धागा फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी के बेटी है मिष्टी चौधरी, जिले से प्रदेश स्तर तक मिष्टी ने किया बेहतर प्रदर्शन.

➡️मेरठ- 4 साल के बच्चे का घर से अपहरण का प्रयास, रंजिश में पड़ोसियों ने की किडनैप की कोशिश, किडनैप कर भाग रहे बदमाश से मां ने बच्चा छीना, मारपीट के बाद मौके से फरार हुए आरोपी बदमाश, पुलिस ने आरोपियों को दिया संरक्षण, केस दर्ज नहीं, मंत्री सोमेन्द्र तोमर से शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस, थाना के कार्यवाहक प्रभारी को बगैर कार्रवाई के छोड़ा, मंत्री की शिकायत पर सिर्फ फैंटमकर्मियों का क्षेत्र बदला, 3 नामजद, 25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया केस.

➡️मेरठ- पीएसी जवान के भाई से सरेआम लूटपाट, मारपीट, पुलिस ने मौके से गिरफ्तार आरोपियों को थाने से छोड़ा, महज शांतिभंग की कार्रवाई में थाने से छोड़े आरोपी, लूटपाट के मामले को थाना प्रभारी ने बताया था फर्जी, थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अफसरों से हुई शिकायत, ब्रह्मपुरी थाने के बिजली बंबा बाईपास का है मामला.

➡️बांदा- हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पत्नी की हत्या के मामले में फरार था , ओरन-अतर्रा मार्ग के पास से हुआ गिरफ्तार, बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव का मामला.

➡️झांसी- ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर और कार में भीषण टक्कर , ट्रॉली पलटने से आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया, मऊरानीपुर मार्ग के बरुआसागर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️कौशांबी- मामूली विवाद में बाइक सवार युवकों की पिटाई, बाइक सवार युवक घायल, मारपीट का वीडियो वायरल, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡️हापुड़- तार फैक्ट्री में आग लगने का मामला, शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री में रखे स्क्रैप में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने 4 घण्टे में पाया काबू, मानकों के विरुद्ध चल रही थी तार फैक्ट्री, पिलखुवा सीओ, एसडीएम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे, एक दमकलकर्मी के बेहोश होने की भी सूचना, पिलखुवा कोतवाली के गांव खेड़ा में है फैक्ट्री, एकिसम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लगी है आग.

➡️शामली- छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या,नाबालिग ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, युवक ने नाबालिग का अश्लील क्लिप बनाया था, युवक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिससे आहत होकर नाबालिक ने खुदकुशी की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शामली जिले के चौसाना चौकी क्षेत्र की घटना.

➡️रायबरेली- अब शिक्षक नेताओं का स्कूल से गायब रहना होगा नामुमकिन , 20 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन एंड फिजिकल उपस्थिति , अब शिक्षक नेताओं को स्कूल आकर चेहरा दिखाना पड़ेगा , 20 नवम्बर से पायलट आधार पर समस्त पंजिका डिजिटल , स्कूल पहुंचकर चेहरा दिखाकर होगी हाजिरी, जियो फेसिंग शुरू.

➡️रायबरेली- ऊंचाहार NTPC की 3 यूनिट बंद होने का मामला, 60 घंटे बाद भी NTPC की तीनों यूनिटों का संचालन नहीं, पानी की समस्या से एनटीपीसी की यूनिटें बंद- सूत्र, बंद 3 यूनिट 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन करती हैं,NTPC की यूनिट नं.1,2 और 5 को किया गया है बंद, 3 यूनिट बंद होने से उत्पन्न हुआ बिजली संकट, यूनिट बंद होने से विद्युत सप्लाई भी होगी प्रभावित, एमपी,हिमाचल,दिल्ली की विद्युत सप्लाई होगी प्रभावित, गुजरात,उत्तराखंड,आंध्र प्रदेश की भी सप्लाई होगी प्रभावित, शारदा सहायक नहर का पानी रोके जाने से बढ़ी मुश्किलें- सूत्र.

➡️केदारनाथ- बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस मौके के ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री बने साक्षी , असम के मुख्यमंत्री पत्नी और परिजनों के साथ रहे मौजूद, कपाट बंद होने से पहले विशेष पूजा का आयोजन किया गया, केदारनाथ की पंचमुखी डोली रामपुर के लिए रवाना की गई, इस यात्रावर्ष में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे.

➡️दिल्ली- दिल्ली के मुख्य सचिव से जुड़ा कथित भ्रष्टाचार मामला, CM केजरीवाल ने विजिलेंस मंत्री आतिशी की रिपोर्ट LG को भेजी, चीफ सेक्रेटरी को पद से हटाने और सस्पेंड करने की सिफारिश, विजिलेंस मंत्री की रिपोर्ट CBI और ईडी को भी भेजी जाएगी.

➡️दिल्ली- दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं , दिल्ली के कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार, आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में AQI 423, जहांगीरपुरी में AQI 428 , नोएडा में AQI 419 रिकॉर्ड किया गया है.

Related Articles

Back to top button