
➡लखनऊ-यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, 13 लोकसभा सीटों पर लगभग 55.55% मतदान , सबसे अधिक चंदौली लोकसभा में 60.34% वोटिंग, चुनाव ड्यूटी में 33 कर्मियों की मौत-नवदीप रिणवा, मृतक कर्मियों के आश्रितों को 15 लाख का मुआवजा
हिंसा या हादसे में मौत पर 30 लाख मुआवजा, मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई.
➡लखनऊ-यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 55.55% मतदान हुआ, कुशीनगर लोकसभा सीट पर 57.04 प्रतिशत मतदान , गाजीपुर लोकसभा सीट पर 55.22 प्रतिशत मतदान , चंदौली लोकसभा सीट पर 60.34 प्रतिशत मतदान , वाराणसी लोकसभा सीट पर 56.35 प्रतिशत मतदान , महराजगंज लोकसभा सीट पर 60.17 प्रतिशत मतदान , मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 57.72 प्रतिशत मतदान , देवरिया लोकसभा सीट पर 55.30 प्रतिशत मतदान.
➡कानपुर -भीषण गर्मी में बुजुर्ग हीटवेव का हुआ शिकार, बुजुर्ग की अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पनकी थाना क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी का मामला.
➡मुजफ्फरनगर-भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की डीएम से मुलाकात, नरेश टिकैत ने खाप चौधरियों के साथ की मुलाकात, किसानों की समस्या,निष्पक्ष गिनती को लेकर मुलाकात, डीएम से जिले में मतगणना शांतिपूर्ण कराने की अपील, DM अरविंद मलप्पा बंगारी के आवास पर हुई मुलाक़ात.
➡कन्नौज-ट्रांसफॉर्मर ठंडे रखने के लिये डाला जा रहा पानी, बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर पर डलवा रहा पानी, गर्मी में ट्रांसफॉर्मर 90-100 डिग्री तक हो रहे गर्म, बिजली कटौती, गर्मी से जिले में मचा है हाहाकार.
➡मुजफ्फरनगर -RLD विधायक का जिलाधिकारी को गंभीर पत्र, विधायक के पत्र में 2 अधिकारियों पर गंभीर आरोप, बुढ़ाना SDM, लेखपाल की प्रॉपर्टी जांच की मांग, बुढ़ाना तहसील की एसडीएम है मोनालिसा जौहरी, RLD विधानमंडल दल के नेता है विधायक राजपाल, भ्रष्टाचार पर विधायक राजपाल बालियान का पत्र, बुढाना से आरएलडी विधायक है राजपाल बालियान, DM अरविंद मलप्पा बंगारी ने दिए जांच के आदेश, शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी-DM.
➡कानपुर-बीजेपी ने मतगणना के लिए बनाई रणनीति, बीजेपी मतगणना स्थल में बनाएगी “कंट्रोल रूम”, विधानसभा काउंटर पर रहेंगे 19 बीजेपी कार्यकर्ता.
➡रामपुर -दबंगों ने छात्र को बस से उतारकर पीटा, बस रोककर छात्र की बेरहमी से पिटाई की, 12 छात्रों ने डंडे-लोहे की रॉड से पिटाई की, सिविल लाइन के जीरो प्वॉइंट की घटना , पुलिस ने छात्र को मेडिकल के लिए भेजा.
➡मैनपुरी-पुराना बाजार में युवक ने फंदे पर लटककर दी जान, किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था मृतक, दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में करता था नौकरी, 2 दिन पहले ही आया था मृतक अपने घर बेवर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बेबर क्षेत्र के मोहल्ला महाजनान की घटना.
➡दिल्ली-एग्जिट पोल पर प्रो.रामगोपाल यादव का बयान, एग्जिट पोल्स से चिंतित होने की जरुरत नहीं-रामगोपाल, ये केवल मतगणना प्रभावित करने का दुष्प्रयास-रामगोपाल, ‘जनता का एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन को सत्ता में ला रहा’, यूपी के महान वोटरों का महत्वपूर्ण योगदान है-रामगोपाल, इंडिया गठबंधन यूपी में 60 सीटें जीत रहा है- रामगोपाल, बेधड़क होकर मतगणना की तैयारी कीजिए- रामगोपाल, ‘5 जून इंडिया गठबंधन के लिए विजय दिवस सिद्ध होगा’.
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव में C VOTER का एक्जिट पोल, केरल में NDA को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान,केरल में UDF को 17-19 सीटें मिलने का अनुमान , आंध्रप्रदेश में NDA को 21-25 सीटों का अनुमान,आंध्रप्रदेश में YSRCP को 0-4 सीटों का अनुमान ,महाराष्ट्र में NDA को 22-26 सीटों का अनुमान , महाराष्ट्र में INDIA को 23-25 सीटों का अनुमान