➡️लखनऊ- ईडी की जांच में अतीक की संपत्तियों के मिले कई दस्तावेज, संपत्तियों के कई दस्तावेज और महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, आगरा स्थित अतीक के करीबी बिल्डर पर ईडी ने छापेमारी की, बिल्डर अमित गोयल के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, गोपनीय छानबीन में ईडी को मिले दस्तावेज-महत्वपूर्ण जानकारी, ढाई करोड़ के जेवर और 18 लाख नकदी की बरामद की गई, 4 दिन पहले गोपनीय छापेमारी में ईडी को मिली कामयाबी, इससे पहले 14 जून को ईडी ने की थी कार्रवाई, अतीक के करीबियों 24 से अधिक ठिकानों पर की थी छापेमारी, लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली में की थी कार्रवाई, गोयल पर भी हुई थी कार्रवाई,जल्द बेनामी संपत्ति जब्त होगी, 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज किए बरामद.
➡️लखनऊ- 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, योगी सरकार पूरे प्रदेश में चलाएगी पखवाड़ा, बिना हेलमेट ऑफिस आने पर माना जाएगा अनुपस्थित, दुर्घटनाएं रोकने के लिए लागू होंगे सख्त नियम, सरकारी ऑफिस में बिना हेलमेट पहुंचे तो होंगें अनुपस्थित, सेकेंड टाइम बिना हेलमेट पाए जाने पर होगी कार्रवाई, सड़क दुर्घटनाओं में इस साल गई अधिक लोगो की जान, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर लिया फैसला, विभागों के सहयोग से ट्रैफिक नियमों को लेकर करेंगे जागरूक.
➡️लखनऊ- विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी के साथ फर्जीवाड़ा, पूर्व अधिकारी की जमीन फर्जीवाड़ा कर बेची गई, मामला सामने आने पर नामांतरण निरस्त हुआ, जाली आधार, फर्जी दस्तावेज से 2018 में बेची गई, पूर्व अधिकारी की पत्नी की जमीन का केस कोर्ट में विचाराधीन है, सांठगांठ से तहसील सदर में नामांतरण किया गया, प्रकरण खुला तो आनन-फानन पूर्व के आदेश को खारिज किया, तहसीलदार सदर ने आदेश खारिज कर नामांतरण वापस किया.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ जारी करेंगे डेविस कफ का ड्रॉ, 15 सितंबर को समारोह का आयोजन किया जाएगा, प्रदेश भर से टेनिस खिलाड़ी समारोह में आमंत्रित होंगे, भारत-मोरक्को के बीच 16 -17 सितंबर को होगा मुकाबला, राजधानी लखनऊ में 23 वर्ष बाद खेला जाएगा मैच, प्रदेश भर के टेनिस प्लेयर्स को भेजा जाएगा बुलावा, विजयंत खण्ड कोर्ट में मैच को लेकर की जा रही तैयारियां , एक सप्ताह पहले आएगी भारतीय पुरुष टीम, महिला टीम भी राजधानी लखनऊ में करेगी ट्रेनिंग.
➡️लखनऊ- यूपी के एक और आईएएस ने मांगा वीआरएस, 2003 बैच के आईएएस अफसर ने मांगा VRS, IAS रिग्जियान ने VRS के लिए अप्लाई किया, रिग्जियान सैंफिल ने VRS के लिए किया अप्लाई, सैंफिल मौजूदा समय में रेजिडेंट कमिश्नर हैं, योगी सरकार बनने के बाद CM कार्यालय में विशेष सचिव थे, 2018 में डैप्युटेशन पर जम्मू कश्मीर चले गए थे, वीआरएस मांगने वाले चौथे अफसर हैं रिग्जियान, एक साल के भीतर यूपी के 4 IAS मांग चुके VRS.
➡️लखनऊ- मेयर सुषमा खर्कवाल ने पकड़ा वर्कशॉप में फर्जीवाड़ा, निरीक्षण के दौरान मेयर ने वर्कशॉप में पकड़ा फर्जीवाड़ा, पुर्जो से लेकर टायर खरीदने में की गई गड़बड़ी, उपकरणों,टायर की खरीद का ब्यौरा नहीं दे सके अधिकारी, मेयर के जानकारी मिलने पर बिल भी मिले गायब, नामी कंपनियों के पुर्जे दिखा लोकल पुर्जे का होता इस्तेमाल, साल में हर वाहन में 3-3 बार बदले गए टायर, जबकि पुराने टायरो पर ही दौड़ते मिले कूड़ा वाहन, मेयर ने उपकरणों की खरीद के अभिलेख तलब किए, अपर नगर आयुक्त को मामले की सौंपी गई जांच.
➡️लखनऊ- जिस रिपोर्ट पर एक्सईएन निलंबित,पश्चिमांचल ने किया खारिज, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने आरोप खारिज कर दिया, गलत जांच रिपोर्ट देने वाली टीम पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पश्चिमांचल की जांच रिपोर्ट के बाद पावर कॉर्पोरेशन में हलचल, एक्सईएन को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, UPPCL के अध्यक्ष एम देवराज ने दोनों जांच रिपोर्ट तलब की.
➡️लखनऊ- बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला, मध्य प्रदेश के सीधी में शर्मनाक घटना-मायावती, ‘इस अमानवीय कृत्य की जितनी निन्दा की जाए वह कम’, वीडियो वायरल होने के बाद सरकार जागी- मायावती, ये सरकार की संलिप्तता को साबित करता है-मायावती, ‘अपराधी की सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए’, ऐसी घटनाएं सभी को शर्मसार करती हैं- मायावती.
➡️लखनऊ- पीएम मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा , पीएम की अगवानी के लिए जी 20 की तरह सजेगी काशी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश, PM 12,110 करोड़ की लागत की 29 परियोजनाओं की देंगे सौगात.
➡️लखनऊ- जीएसटी दाखिल करने के नाम पर 65 लाख रुपए हड़पे, फर्म के संचालक ने चार्टर्ड अकाउंटेंट पर दर्ज कराया केस, तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज के संचालक ने दर्ज कराया केस, जीएसटी भरने के नाम पर 65 लाख रुपये हड़पने का आरोप , चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया, जालसाजी का खुलासा नोटिस आने के बाद हुआ.
➡️लखनऊ – दारोगा पर हमला, 15 लोगों पर केस दर्ज, दारोगा पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया, सत्यलोक कॉलोनी में दारोगा पर हमला हुआ, रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर किया हमला, बिजनौर थाने में तैनात है दारोगा अनुराग पांडेय , सरोजनीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की , सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा इलाके का मामला.
➡️लखनऊ- सुभासपा के साथ गठबंधन के पहले शर्तों पर मंथन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद रख रहे हैं नजर, गाजीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी कर रही विचार, उपचुनाव में अरुण राजभर पर दांव लगा सकती बीजेपी, अफजाल अंसारी को सजा के बाद खाली हुई है सीट.
➡️लखनऊ- शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे अफसर, केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं को परखेंगे सीनियर अधिकारी, जिलों में जाकर योजनाओं की स्थिति का जायजा लेंगे अफसर, योजनाओं की स्थलीय समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देंगे, 26 सीनियर अधिकारियो की जिलों में लगाई गई ड्यूटी, 6 से 8 जुलाई आवंटित जिलों में रहकर निरीक्षण करेंगे अफसर.
➡️लखनऊ- बायोमीट्रिक के फेर में फंसी एनएमसी की मान्यता , लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में NMC की मान्यता अटकी, बायोमीट्रिक से छात्रों की उपस्थिति होने पर ही मान्यता है, लोहिया संस्थान में फेस रिकग्निशन की व्यवस्था थी, इस वजह से NMC ने अंतिम वर्ष की डिग्री को मान्यता नहीं दी, MBBS पास करने वाले छात्र-छात्राओं का नहीं हो पा रहा पंजीकरण.
➡️लखनऊ- गोलागंज में स्कूल के सामने जलभराव, गुलाब हॉल के मेन गेट के पास बारिश से जलभराव, जलभराव के चलते बच्चों का निकलना मुश्किल, स्कूल का रास्ता तय करने में बच्चों को रही दिक्कत, स्कूल प्रशासन की तरफ से पत्थर रखकर खोला गया रास्ता, ई- रिक्शा से बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया गया.
➡️लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप नहीं करेंगे एमबीबीएस छात्र , एमबीबीएस छात्रों को अपने कॉलेज से करनी होगी इंटर्नशिप, एनएमसी से आदेश आने के बाद इस पर लगी रोक.
➡️लखनऊ- महंगाई की मार से आम आदमी हुआ परेशान, अदरख 400 और टमाटर, लहसुन 200 के पार, बरसात के शुरू होते ही सब्जियों के दामों में लगी आग, टमाटर, अदरक, लहसुन, मिर्च के दामों में हुआ इजाफा.
➡️ललितपुर- घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी ने खाया जहर, उपचार के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती, उपचार के दौरान पति ने काटा हंगामा, महिला के पिता ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, ललितपुर की तहसील मडावरा के टीकरा का मामला.
➡️गाजियाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, गोली लगने से हुए घायल, तीसरा बदमाश फरार, ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को दिया था अंजाम, शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है मुठभेड़.
➡️हापुड़ – बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में की चोरी, ताला तोड़कर आभूषण, नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, एक महीने पहले मकान बन्द कर घूमने गया था परिवार, पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी, नगर कोतवाली के मोदी नगर कॉलोनी का मामला.
➡️बलिया- दो ट्रको की चोरी से मचा हड़कंप, घटना का IG अखिलेश कुमार ने लिया संज्ञान, अधिकारियों से वार्ता कर IG ने ली जानकारी, ट्रको की चोरी की घटना पर SHO पर हो सकती कारवाई, बैरिया थाने के शिवन टोला,दुबे छपरा से हुई चोरी.
➡️हापुड़ – नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म करने पर पिता को आजीवन कारावास, पत्नी के देहांत के बाद पिता ने पुत्री के साथ किया था दुष्कर्म , कोर्ट से पिता को आजीवन कारवास, 21 हजार का लगाया जुर्माना, थाना हाफिजपुर क्षेत्र का मामला.
➡️हरदोई- उन्नाव मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने पैदल घूम रहे व्यक्ति को रौंदा, व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मृतक व्यक्ति को मानसिक विक्षिप्त बता रही पुलिस, बांगरमऊ कोतवाली के इशेपुर पुलिया के पास की घटना.
➡️हापुड़ – मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष के दौरान जमकर चले धारदार हथियार, खूनी संघर्ष में महिला सहित 4 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, झगड़े के मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज , थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वेट का मामला.
➡️मुरादाबाद – बीजेपी कार्यकत्री के साथ दबंगों ने की मारपीट, बदसलूकी और कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ता परवेज,उसके पिता,भाइयों पर आरोप, मारपीट के दौरान बीजेपी कार्यकत्री के पिता को आया हार्ट अटैक, पीड़िता फरहा अंसारी बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी भी थी, फरहा अंसारी को आई चोट,अस्पताल में कराया भर्ती, महिला ने थाने में दी दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद, मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र का मामला.
➡️मथुरा- गोकुल रमन रेती आश्रम की सरोवर में युवक की मौत, गहरे पानी में जाने के कारण डूबकर युवक की मौत, युवक परिजनों के साथ गुरु पूर्णिमा पर आया था आश्रम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना महावन के रमन रेती आश्रम के सरोवर की घटना.
➡️नोएडा – आठवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने किया सुसाइड, 11वीं के छात्र ने सुसाइड नोट छोड़कर किया सुसाइड, सुसाइड नोट में किसी को नहीं बताया दोषी, पढ़ाई की वजह से डिप्रेशन में चल रहा था छात्र, सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी, सेक्टर 39 थाना के लोटस ब्लूवर्ड सोसाइटी की घटना.
➡️बागपत- युवक ने सांड पर भाले से किया ताबड़तोड़ हमला , भाले से हमला कर सांड को उतारा मौत के घाट, हिंदू संगठन के लोगों ने कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने युवक के खिलाफ पशु क्रूरता में किया केस दर्ज, बिनौली थाना क्षेत्र के गांव का पूरा मामला
➡️बस्ती – दबंगों ने 15 दिन पहले बनी दीवार को किया धराशाई, मना करने पर दबंगों ने महिला को जमकर पीटा, बेबस महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार , पुलिस पीड़ित महिला समेत दबंगों का किया चालान, महिला की गिर गई दीवार, पुलिस ने उल्टा कर दिया चलाना, लालगंज थाना के हथियाव कला गांव का मामला.
➡️मथुरा- गोकुल रमन रेती आश्रम के सरोवर में युवक की मौत, गहरे पानी में जाने के कारण डूबकर युवक की मौत, युवक परिजनों के साथ गुरु पूर्णिमा पर आया था आश्रम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना महावन के रमन रेती आश्रम के सरोवर की घटना.
➡️हरदोई – ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक मिलकर हड़प रहे विद्यालय का पैसा, जर्जर बाउंड्री वॉल गिरने से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल, घायल बच्चों को इलाज के लिए सीएससी में कराया भर्ती, पिहानी थाना क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल बंदरहा का मामला.
➡️बरेली- रोड किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से घुसा कंटेनर, पीछे से आ रही प्राइवेट बस भी पिकअप में घुसी, तेज रफ्तार बस के उड़े परखच्चे, 1 दर्जन यात्री घायल , सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, बस हादसे के बाद हाईवे पर लगा लम्बा जाम, मीरगंज थाना के यूपी 25 रेस्टोरेंट के सामने की घटना.
➡️बागपत- गोवंश की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी शमशाद को किया गिरफ्तार, आरोपी साथियों के साथ करता था मीट सप्लाई, पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ किया था केस दर्ज, पशु क्रूरता अधिनियम में किया था मुकदमा दर्ज, बागपत कोतवाली पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी.
➡️झांसी – झांसी में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, लगातार टमाटर के दाम की हुई बढ़ोतरी , टमाटर 120 रुपये किलो बेचा जा रहा है, मिर्ची 100 रुपये किलो बेची जा रही है , अदरक 200 रुपये किलो बेचा जा रहा है,m हरी सब्जियों के दाम भी अधिक बढ़ गए हैं.
➡️पीलीभीत- दिल्ली से नेपाल जा रही तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, बस में सवार सैकड़ों लोगों में मची चीख-पुकार, भगदड़, बस में सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से हुए घायल, बस चालक को नींद आने से हुआ भीषण सड़क हादसा, गजरौला इलाके के NH 730 के टोल प्लाजा का मामला .
➡️मेरठ- पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, टक्कर में बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, बेटा, टक्कर लगने से प्रवीण कुमार की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को हिरासत में लिया, थाना सिविल लाइन के कमिश्नर आवास के पास की घटना.
➡️सोनभद्र- पैदल जा रहे बाइक सवार 2 युवकों को ट्रेलर ने कुचला, ट्रेलर के कुचलने से दोनों की हुई दर्दनाक मौत, रास्ते में बाइक खराब होने के कारण दोनों जा रहे थे पैदल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के मोकरम पलिया क्षेत्र के समीप की घटना.
➡️अमेठी- झटका मशीन में गाय फसने का मामला, मामले में पुलिस प्रशासन ने लिया तत्काल संज्ञान, गोपालक के अथक प्रयास के बाद उठ खड़ी हुई गाय, गोपालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, संग्रामपुर थाना अंतर्गत चक्रधरपुर गांव का मामला.
➡️बस्ती- क्षतिग्रस्त हाईवे पर बिखरी गिट्टियां कांवड़ियों के लिए बनी मुसीबत , अयोध्या-बस्ती मार्ग की हालत बारिश के चलते हुई जर्जर, कावड़ यात्री अयोध्या से चल कर भदेश्वर नाथ मंदिर पर चढ़ाते जल, जर्जर सड़कों पर नंगे पांव कावड़ यात्रा करना मुश्किल, हाईवे पर 2 टोल होने के बाद भी सड़क NH 28 गड्ढों में तब्दील.
➡️उन्नाव- उन्नाव के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों ने भागकर बचाई जान, दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की मानी जा रही वजह, फैक्ट्री में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान, अकरमपुर में संचालित SRP केमिकल फैक्ट्री की घटना.
➡️बागपत- मिट्टी कटान होने से सड़क का कटान हुआ शरू, कटान होने से सड़क के पास बना गहरा गड्ढा, सड़क के पास गहरा गडढे से हो सकता हैं हादसा, सड़क के पास गड्ढे से कांवड़ियों को होगी परेशानी, बामनौली गांव में कृष्णा नदी पास हुआ मिट्टी कटान.
➡️आगरा – घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर किया पथराव, बाहर खड़ी गाड़ियों को दबंगों ने तोड़ा, घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज, ट्रांस यमुना थाने के ज्योति कुंज का मामला.
➡️आगरा – युवक द्वारा साधु की पिटाई की गई, गाली गलौज करने पर की गई पिटाई, पिटाई से क्षुब्ध बीच सड़क पर बैठा साधु, सड़क पर बैठने से वाहन चालकों में हुई परेशानी , बीच सड़क पर बैठे साधु का वीडियो वायरल, राहगीरों द्वारा समझा-बुझाकर साधु को उठाया गया, बाह के रोडवेज बस अड्डे के पास का मामला.
➡️बरेली- सर्राफा व्यापारी से 7 लाख रुपए की ठगी का मामला, मामले में कथित दारोगा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज, स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर की थी ठगी, किला थाना क्षेत्र के सीता राम कूचा का मामला .
➡️उन्नाव – संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, साफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवगनमऊ गांव की घटना.
➡️पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का लटका मिला शव, घर के अंदर कमरे में शव लटका देख मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घुंघचाई इलाके के गांव बिलंदपुर अशोक का मामला .
➡️प्रतापगढ़- कुंडा कोतवाल को किया लाइन हाजिर, एसपी सतपाल अंतिल ने उदयवीर सिंह पर की कार्रवाई, फरियाद करने वालों पर दुर्व्यवहार की मिली थी शिकायत, अवैध गतिविधियों पर इंस्पेक्टर पर गिरी गाज.
➡️बागपत- ई-रिक्शा पलटने से हुआ सड़क हादसा, हादसे में ई-रिक्शे में बैठे तीन लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बागपत क्षेत्र के टटीरी कस्बे में हुआ हादसा.
➡️फर्रुखाबाद – संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत, युवक घायल अवस्था में रेलवे स्टेशन पर मिला, इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित, थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡️हापुड़- बिजली के तारों में लगी आग, आग लगने से लोगों ने भागकर बचाई जान, आग लगने से आसपास में मची अफरा तफरी, आग लगने के कारण बिजली आपूर्ति ठप, गढ़ कोतवाली नगर का मामला.
➡️देहरादून- डेंगू संभावित 5च जिलों में बचाव, जागरूकता का अभियान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए निर्देश, डेंगू रोकथाम में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बर्दाश्त, 13 रेखीय विभाग भी करेगा डेंगू की मॉनिटरिंग.
➡️केदारनाथ- केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में आएगी तेजी, अब रात में भी केदारनाथ में होंगे कार्य, मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से जारी किए गए निर्देश, श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिए गए निर्देश.
➡️चमोली – बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर आया मलबा, लगातार हो रही बारिश के बाद बंद हुआ मार्ग, मार्ग को खोलने का काम है जारी, हाथी पर्वत, लामबगड़ के पास भी आया मलबा, लगातार देर रात से हो रही है बारिश.
➡️बागेश्वर- कोर्ट ने चरस तस्करी के आरोपी को दोषमुक्त किया, बागेश्वर पुलिस और एसओजी को फटकार, कोर्ट ने पुलिस और एसओजी को फटकारा, बागेश्वर पुलिस आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाई, कोर्ट ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए.
➡️देहरादून- बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री के रूप में 2 साल का कार्यकाल पूरा, चुनौतियों के बीच सीएम धामी ने कई बड़े फैसले लिए, भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक का बयान आया सामने, धामी सरकार ने 2 साल के दौरान अभूतपूर्व फैसले लिए.
➡️देहरादून- दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड को लेकर फिर मारामारी, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में समस्याएं बढ़ीं, अल्ट्रासाउंड को लेकर फिर समस्याएं होने लगी खड़ी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ एसपी कुड़ियाल छुट्टी पर चल रहे, रेडियोलॉजिस्ट न होने से जांच की व्यवस्था चरमराई, ओपीडी में अल्ट्रासाउंड 2 दिनों से पड़ा ठप, मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास नहीं कोई वैकल्प.
➡️देहरादून- महिला का पर्स लूटने वाला शातिर अरेस्ट, विकास नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया, महिला का पर्स,41 हजार रुपए,धारदार हथियार बरामद, विकास नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️देहरादून- नशे के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख कीमत की 2 किलो चरस पकड़ी, एक मुख्य पेडलर को गिरफ्तार किया गया, रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
➡️देहरादून- CM धामी को फेसबुक पेज पर फॉलो करने वालों बढ़ी संख्या, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में धामी सबसे आगे, फेसबुक पर सीएम धामी के हैँ 76 लाख फॉलोअर्स.