➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर बोले सीएम योगी , जो देश का मिशन है वही बीजेपी का मिशन है-सीएम,संकल्प पत्र जारी करने लिए सभी अभिनंदन-सीएम, पीएम मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया-सीएम योगी , विकसित भारत का संकल्प पत्र जारी-सीएम योगी ,. देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी – सीएम ,हर वर्ग के लिए संकल्प पत्र जारी-सीएम योगी.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,अंबेडकर महासभा में चल रहा कार्यक्रम ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मौजूद ,मंत्री असीम अरुण समेत कई नेता मौजूद,बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह,एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में काम कर रहे हैं-सीएम, मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा-सीएम,अब हर गरीब को फ्री में राशन मिल रहा-सीएम.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के कैंपेन इंचार्ज ने दिया इस्तीफा,कैंपेन इंचार्ज प्रशांत कनौजिया ने इस्तीफा दे दिया है,आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के करीबी लोगों में रहे हैं,प्रशांत कनौजिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है ,किसानों, दलितों,अल्पसंख्यकों के साथ गद्दारी नहीं कर सकते-प्रशांत,इसलिए आरएलडी से इस्तीफा दे रहे हैं- प्रशांत कनौजिया,पिछले हफ्ते शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा दे दिया था,ये हफ्ते भर के भीतर दूसरा झटका है.
➡लखनऊ- चिनहट में युवक का कमरे में मिला शव,फंदे से लटकता मिला 34 वर्षीय राजकमल का शव,पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए पर रहता था,पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर गयी थी हमीरपुर,मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच पड़ताल,मौके पर पहुंचे चिनहट SHO और अन्य पुलिसकर्मी,चिनहट थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी की घटना.
➡आगरा- दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत,अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिरी बाइक,बाइक पर बैठी 2 महिलाओं पर चढ़ा ट्रक का पहिया,पहिए के नीचे आने से दोनों महिलाओं की मौके पर मौत,हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना शमशाबाद क्षेत्र के गढ़ी थाना का मामला.
➡मेरठ- जेल में कैदी की हत्या के मामले में कार्रवाई,लापरवाही पर दो बंदी रक्षक, दो हेड वॉर्डन निलंबित,निलंबित जेल कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू,DIG जेल सुभाष चन्द्र शाक्य को सौंपी गई जांच,जेलकर्मियों पर कार्रवाई,लापरवाह अफसरों पर एक्शन नहीं,जेल प्रशासन ने पूरे मामले को छुपाए रखा था,तन्हा बैरक में चादर से गला दबाकर की गई थी हत्या,हत्या कर शव के पास ही सो गया था आरोपी,चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हुई कैदी की हत्या.
➡वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन पर एसपी-जीआरपी ने किया निरीक्षण,स्टेशन परिसर और सर्कुलरिंग एरिया का किया निरीक्षण,शास्त्र गृह, बैरक सहित जीआरपी थाने का किया निरीक्षण,पर्यटकों को लेकर जीआरपी के जवानों को दिया निर्देश,यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश,महत्वपूर्ण ट्रेनों में सशस्त्र स्कॉट की व्यवस्था करवाने का निर्देश.
➡फैजाबाद – फैजाबाद अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने कहा , “सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए- लल्लू सिंह,’संविधान संशोधन,संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए’, नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा- लल्लू सिंह, इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है
➡मुरादाबाद – पुलिस और SST टीम को मिली बड़ी सफलता, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर 11.50 लाख रुपये किए बरामद,ट्रैक्टर से आ रहे लोगों से किए गए रुपये बरामद, रुपयों का हिसाब मांगने पर नहीं दे सके कोई जवाब, SST टीम ने सभी रुपए अपने कब्जे में लिए, भगतपुर की नेफा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई
➡बहराइच – किशोरी की फावड़े के काटकर निर्मम हत्या, कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता मिला भाई का शव,घटनास्थल पर पहुंची एसपी वृंदा शुक्ला,चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई FIR,थाना खैरीघाट क्षेत्र के थैलियां का मामला
➡गोंडा – नहीं रहे मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम सिंह , आज सुबह हृदय गति रुकने से हुआ निधन, मनकापुर नपाप से चेयरमैन रह चुके विक्रम सिंह ,एक बार गौरा विधानसभा से लड़ चुके चुनाव ,विक्रम सिंह के निधन से राजघराने में मायूसी , मनकापुर में उमड़ी उनके चाहने वालों की भीड़
➡खटीमा- खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो जारी , बैंक्वेट हॉल से चटियाफार्म तक रोड-शो एवं बाइक रैली, सीएम धामी के रोड शो में लोगों की अपार भीड़ मौजूद
➡दिल्ली- बीजेपी के घोषणापत्र पर बोलीं मंत्री आतिशी,मोदी जी ने जुमला पत्र घोषित किया है-आतिशी,जो काम नहीं किये उसका कच्चा चिट्ठा सामने आया,2 करोड़ नौकरी का वादा किया गया था-आतिशी ,आंकड़ा नहीं दिया कितने लोगों को रोजगार दिया?-आतिशी,पिछले 10 साल में दो करोड़ भी नौकरी नहीं दी-आतिशी,आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है-आतिशी,देश में 25% युवा बेरोजगार है – मंत्री आतिशी,45% ग्रेजुएट युवाओं के पास रोजगार नहीं है-आतिशी.
➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खड़गे से की मुलाकात,मल्लिकार्जुन खड़गे के पास 20 मिनट से ज्यादा समय तक रहे,इंडिया ब्लॉक के न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर हुई चर्चा,इसे इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा,न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए चर्चा की गई,सभी दल कैसे एक साथ आएंगे, इस पर चर्चा की गई है.