उत्तरप्रदेश

 शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…………11.12.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर नमन किया, प्रणब मुखर्जी को मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धांजलि दी.

➡️लखनऊ-अभियान चलाकर प्रत्येक टीबी मरीज का होगा पंजीकरण, 7 से 14 दिसंबर तक अभियान चलाकर होगा पंजीकरण,15 दिसंबर तक मरीज के खाते में पोषण राशि भेजने के निर्देश,निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह 500 रुपए मिलेंगे,1.47 लाख मरीजों के खाते में पहली किस्त भेजी जानी है

➡️प्रयागराज- मौलाना जौहर अली ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई आज,इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की आज होगी सुनवाई ,सपा नेता आजम खान का है मौलाना जौहर अली ट्रस्ट,पब्लिक स्कूल का लीज समाप्त किए जाने को चुनौती, कोर्ट में राज्य सरकार के वकील ने लीज का रिकॉर्ड पेश किया था,ट्रस्ट की तरफ से पेश वकीलों ने समय मांगा था , लीज रिकॉर्ड का अवलोकन के लिए समय की मांग की थी.

➡️अमेठी- अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग व महिला पर बोला हमला,घर के बाहर बरामदे में सो रहे बुजुर्ग व महिला पर हमला,बुजुर्ग की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से हुई घायल ,धारदार हथियार से हमलाकर मौके से हुए फरार,पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की,घायल महिला को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर,मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धरईमाफी गांव का मामला.

➡️नोएडा- CP लक्ष्मी सिंह गैंगस्टरों पर आर्थिक चोट जारी , चिटफंड कम्पनी बनाकर ठगी करते थे गैगस्टर, ठगी करने वाले की 84 लाख की संपत्ति जब्त ,सुदेश की हापुड़ में जब्त हुई 87 लाख की प्रॉपर्टी ,हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जब्त की गई प्रॉपर्टी ,सुदेश ने चिटफंड के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी , सुदेश कुमार पर 10 से अधिक मुकदमें हैं दर्ज , बिसरख पुलिस ने की जब्तीकरण की कार्रवाई.

➡️मुरादाबाद- टोल पर भाकियू कार्यकर्ताओं के मारपीट का मामला,अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया कई धाराओं में मुकदमा, पुलिस CCTV के आधार पर हमलावरों की शिनाख्त में जुटी, टोल के घायल कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज जारी, टोल मांगने पर कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों को पीटा था, मारपीट के दौरान तीन टोलकर्मी हुए थे बुरी तरह घायल.

➡️प्रयागराज- माफिया अशरफ के साले सद्दाम से जुड़ी खबर, सद्दाम ने जेल में मुलाकात के लिए 10 लोगों का दिया नाम, बदायूं जेल प्रशासन को सद्दाम ने मिलने वालों की सौंपी सूची, सूची में करीबी रिश्तेदार, परिवार के अलावा वकीलों के नाम, बदायूं जेल प्रशासन ने सूची प्रयागराज पुलिस को भेजी, सद्दाम को बरेली जेल से बदायूं जेल शिफ्ट किया गया है, सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरीचैनपुर थाने में केस दर्ज है.

➡️अयोध्या- पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,प्रधानपति की हत्या करने आए थे,छानबीन में संदिग्धों के पास से दोनों की फोटो बरामद ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह की हत्या करने आए थे,प्रधानपति जितेंद्र निषाद की भी हत्या करने आए थे ,पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात को कबूला,दो नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , महाराजगंज थाना इलाके के मोहर्रमपुर का मामला.

➡️मुरादाबाद- नलकूप के कुएं में गिरा खेत में आया तेंदुआ,सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, कई घंटे के रेस्क्यू के बाद तेंदुए को निकाला गया,तेंदुए को पिंजरे में भरकर साथ ले गई वन विभाग की टीम,मेडिकल परिक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जायेगा तेंदुआ, छजलैट थाना क्षेत्र के पचोकरा खानपुर का मामला

➡️ग्रेटर नोएडा- 10 साल के बच्चे पर पालतू कुत्ते ने किया हमला,रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, पड़ोसियों ने किसी तरह मासूम बच्चे को बचाया, कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह किया काटकर जख्मी,परिजनों ने कुत्ते मालिक के खिलाफ की शिकायत,पुलिस ने कुत्ते मालिक को हिरासत में लिया, दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना

➡️मुरादाबाद- पुल के नीच के पानी के गड्ढे में मिला किशोर का शव ,किशोर के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान ,अभी तक किशोर के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त,कटघर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मढया की घटना

➡️बरेली- बाइक टकराने पर दो पक्षों में हुआ विवाद ,दोनों पक्षों में जमकर मारपीट,गाली गलौज,मारपीट में बेटे को बचाने गई मां की हालत बिगड़ी,अस्पताल में इलाज के दौरान मां की हुई मौत ,बेटे ने आरोपियों पर मां की हत्या का लगाया आरोप,सुभाष नगर क्षेत्र के राजीव कॉलोनी की घटना

➡️बागपत- पुलिस और SOG टीम के साथ बदमाश की मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश में पैर में लगी पुलिस की गोली, पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल, गोतस्करी के मामले में फरार चल रहा था बदमाश, इनामी बदमाश के पास से बाइक और तमंचा बरामद, सिंघावली अहीर थाना पुलिस के साथ जंगल में मुठभेड़

➡️पीलीभीत- शादी समारोह से साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को ट्रक ने रौदा,ट्रक से कुचलने से अधेड़ की मौके पर दर्दनाक तरह से मौत, गजरौला इलाके के NH 730 स्थित पेट्रोल पंप के पास का मामला ,

➡️मेरठ- लोहियानगर में महिला का शव मिलने का मामला,काजीपुर की माया का निकला सड़क पर मिला शव,आखिरी बार माया की अपने पति से हुई थी बात,माया के चेहरे और गले पर गंभीर चोटों के निशान, पुलिस ने पंप्लेट के जरिये माया के परिजन को तलाशा, हापुड़ रोड के फफूंड़ा तिराहे पर मिली था लाश

➡️रायबरेली-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल,घायल को स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया सीएचसी,घायल की हालत नाजुक, जिला अस्पताल किया रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के इचौली गांव के पास की घटना

➡️हापुड़-नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, पुलिस ने गैंगरेप करने वाले 2 आरोपियों को दबोचा,आरोपियों ने किशोरी का अपरहण कर किया था गैंगरेप,अलग अलग स्थानों पर ले जाकर किया था गैंगरेप, हाफिजपुर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡️झांसी – छह साल की मासूम को लेकर पहली पत्नी पहुंची थाने,पहली दिव्यांग पत्नी को छोड़कर की दूसरी शादी, राजस्थान के डीग निवासी अंसार की झांसी में थी शादी,अंसार पर रेप का केस कोर्ट में विचाराधीन है- पीड़िता,पुलिस पर कार्रवाई न करने का पीड़िता ने लगाया आरोप,पीड़ित महिला बच्ची के साथ प्रेमनगर थाना के बाहर बैठी रही

➡️कन्नौज – दबंगो ने दिव्यांग दुकानदार संग की मारपीट, मारपीट के दौरान दुकानदार की आई चोटें,पीड़ित ने दबंगो पर रुपये लेने का लगाया आरोप, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धारानगर गांव का मामला

➡️नई दिल्ली- अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर सुप्रीम फैसला आज, पांच न्यायाधीशों की पीठ सुनाएगी मामले में फैसला, केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में मिली है चुनौती, इस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा

Related Articles

Back to top button