शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें.. 29.03.2024
➡दिल्ली- बिल गेट्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा,तकनीकी, स्वास्थ्य, पर्यावरण के मुद्दों पर चर्चा,कृषि के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आई – पीएम मोदी,देश में 2 लाख आरोग्य मंदिर बनाए- पीएम मोदी,आम जनता में तकनीक को लेकर भरोसा बढ़ा- पीएम,गांवों तक डिजिटल शिक्षा की सुविधा पहुंची – पीएम,3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाऊंगा- पीएम,देश में महिलाओं के सोचने का तरीका बदला – पीएम,मैं AI का उपयोग करता हूं – पीएम मोदी,G-20 में भी AI का उपयोग किया गया – पीएम,डिजिटल क्रांति गांवों तक बढ़ रही है – पीएम मोदी,AI का उपयोग आलस बढ़ाने के लिए नहीं करना- पीएम,तकनीकी से देश को बहुत फायदा मिलता है- पीएम,AI से भी आगे जाने की कोशिश होनी चाहिए- पीएम,AI का सही प्रयोग बहुत जरूरी है – पीएम मोदी,AI का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए – पीएम मोदी,ग्रीन हाईड्रोजन की दिशा में काम हो रहा- पीएम,ग्रीन गंगा योजना को सफल बनाना लक्ष्य- पीएम,मोटा अनाज सुपर फूड की तरह है – पीएम मोदी.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग,अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की,सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच हो- अखिलेश,सरकार जिस रास्ते को अपना रही वो गैरकानूनी- अखिलेश,यूपी में कानून व्यवस्था का शून्य काल- अखिलेश यादव,सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं – अखिलेश,जीवन की रक्षा करना सरकार का पहला दायित्व – अखिलेश,न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ जाएगा- अखिलेश,जेल में संदिग्ध मौत मामलों की जांच होनी चाहिए- अखिलेश.
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी पर लखनऊ में भी दर्ज थे कई मुकदमे,हजरतगंज,कैंट,आलमबाग समेत कई थानों में दर्ज थी FIR,गाजीपुर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की थी कार्रवाई,डालीबाग स्थित बनी करोड़ों की कोठी,जमीन को किया था कुर्क,मां के नाम बनी कोठी, मां के नाम बनी करोड़ों की कोठी,मुख्तार अंसारी की कुर्क हुई जमीन पर बन रहे फ्लैट,कुर्क हुई जमीन पर गरीबों के लिए सरकार बना रही फ्लैट,कभी मुख्तार अंसारी के परिवार की इस घर में लगती थी चौपाल,गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को यूपी सरकार ने कुर्क किया था.
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले आकाश आनंद,मुख्तार अंसारी की मौत से स्तब्ध हूं – आकाश आनंद,यूपी में कानून व्यवस्था का हाल खराब- आकाश आनंद,पुलिस की हिरासत में जेल में हत्या – आकाश आनंद,कचहरी में हत्या, अस्पताल में हत्या – आकाश आनंद,मुख्तार की संदेहास्पद मौत सवाल खड़ा करती है- आकाश,प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल- आकाश आनंद,कुदरत परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे- आकाश आनंद.
➡लखनऊ- पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह का बयान,जेल में जहर देना आसान नहीं है – शैलेंद्र सिंह,कोई अधिकारी अपनी नौकरी नहीं फंसाएगा- शैलेंद्र,‘परिवार कोर्ट गया तो कोई खास राहत नहीं मिलेगी’,मुख्तार अंसारी पर शैलेंद्र सिंह ने कार्रवाई की थी,दबाव के चलते शैलेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया था,पोटा के तहत मुख्तार पर शैलेंद्र ने ही कार्रवाई की थी,साल 2004 में शैलेंद्र सिंह एसटीएफ में डिप्टी SP थे.
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा ने उठाए सवाल,सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उठाए सवाल,कस्टोडियल डेथ क्यों बढ़ रही हैं – अनुराग भदौरिया,सजा देना, न्याय देना कोर्ट का काम है – अनुराग,मुख्तार का परिवार शंका जाहिर कर रहा था- अनुराग,‘जब जहर की बात आई तो कार्रवाई होनी चाहिए थी’,कोर्ट को ऐसी घटना का संज्ञान लेना चाहिए- अनुराग.
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी बड़ी खबर,मुख्तार अंसारी की मौत की कराई जा सकती है जांच ,यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है ,हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है सरकार,शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है ,बड़े मामलों में न्यायिक आयोग बना चुकी है सरकार,विकास दुबे कांड, अतीक अशरफ मर्डर केस भी शामिल,न्यायिक आयोग से मौत की जांच करा सकती है सरकार.
➡लखनऊ- BSP सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा,मुख्तार अंसारी की मौत की जांच जरूरी – मायावती,मौत के सही तथ्य सामने आने चाहिए – मायावती,परिवार लगातार गंभीर आरोप लगा रहा था- माया,आरोपों की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है- मायावती,कुदरत परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे- माया.
➡लखनऊ- पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई,मुख्तार की मौत के बाद शासन से आदेश जारी,मुख्तार की मौत के बाद यूपी में धारा 144 लागू,सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को निर्देश,संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी,जुमे की नमाज को लेकर भी यूपी में अलर्ट जारी,संवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों पर फोर्स रहेगी तैनात,सोशल मीडिया पर पुलिस कर रही विशेष निगरानी.
➡लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा,पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का निधन दुखद- शिवपाल,ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें- शिवपाल,शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें- शिवपाल.
➡बांदा- मुख्तार अंसारी के शव का पुलिस ने पंचनामा किया,बेटे उमर अंसारी की मौजूदगी में पंचनामा किया गया,मुख्तार अंसारी के 2 भतीजे भी इस दौरान मौजूद रहे,5 लोगों की मौजूदगी में किया गया शव का पंचनामा,अब मुख्तार का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया,पोस्टमार्टम के बाद शव गाजीपुर ले जाया जाएगा,डिप्टी एसपी की अगुवाई में शव लेकर जाएगी पुलिस.
➡बांदा- मुख्तार के पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों को अनुमति,हॉस्पिटल में सिर्फ मुख्तार के परिजनों को अनुमति,मुख्तार के बेटे उमर अंसारी समेत परिजनों को अनुमति,पीएम हाउस के बाहर तक आने की परिजनों को अनुमति,किसी भी रिश्तेदार,समर्थकों को हॉस्पिटल में आने पर रोक,हॉस्पिटल के बाहर भीड़ एकत्र होने पर लगाई गई पाबंदी,पूरे हॉस्पिटल को छावनी में किया गया तब्दील,सदर तहसीलदार पहुंचे पीएम हाउस, एसपी सिटी पहुंचे,कुछ देर में हॉस्पिटल पहुंचेगा डॉक्टरों का पैनल,डॉक्टरों के पहुंचने के बाद शुरू होगी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया,पहले भरा जाएगा शव का पंचनामा, इसके बाद होगा पीएम.
➡बांदा- बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया,मुख्तार का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार,400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला,बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री,कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री,भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार,एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे,परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी.
➡बांदा- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बयान,पिता मुख्तार की मौत मामले में बोले उमर अंसारी,आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया- उमर,मुझे मीडिया के जरिए सारी जानकारी मिली है- उमर,लेकिन अब सारी बात पूरा देश जानता है- उमर अंसारी,2 दिन पहले मैं मिलने आया था, मिलने नहीं दिया- उमर,19 मार्च को रात के खाने में जहर दिया गया था- उमर,हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है – उमर अंसारी.
➡वाराणसी- मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय का परिवार बोला,मौत के बाद कृष्णानंद राय के परिवार में संतुष्टि,कृष्णानंद राय की पत्नी पहुंची श्री काशी विश्वनाथ मंदिर,बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कर रही दर्शन पूजन,कृष्णानंद राय की हत्या का मुख्तार अंसारी पर लगा था आरोप.
➡बिजनौर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा आज,प्रबुद्ध सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,निजी बैंकट हाल जेवीएस में मुख्यमंत्री का दौरा,प्रबुद्ध सम्मलेन में प्रत्याशियों को जिताने की अपील,बिजनौर लोकसभा से आरएलडी के चन्दन चौहान प्रत्याशी,नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी के ओम कुमार प्रत्याशी,11.30 बजे बिजनौर पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,1 बजे सीएम गजरौला अमरोहा के लिये होंगे रवाना.
➡नोएडा- एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच खूनी संघर्ष,एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा,दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कार के शीशे तोड़े गए,मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप,पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत,सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना.
➡फिरोजाबाद- मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट,आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार फिरोजाबाद पहुंचे,आईजी ने एसएसपी और अधीनस्तों के साथ की बैठक,आईजी ने अतिसंवेदनशील इलाकों का किया भ्रमण,मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश में धारा 144,आईजी ने फिरोजाबाद पुलिस को दिये निर्देश.
➡मथुरा- मथुरा से भी रहा है मुख्तार अंसारी का नाता,वर्ष 2009-10 में मऊ दंगा प्रकरण का मामला,मऊ दंगा प्रकरण में मथुरा जेल में था बन्द,गाजीपुर जेल से मथुरा जेल किया गया था शिफ्ट,वर्ष 2009-10 में मऊ दंगा प्रकरण 3 महीने रखा गया था,करीब 3 महीने बाद आगरा शिफ्ट किया गया था,3 महीने बाद मथुरा से आगरा जेल में शिफ्ट किया था,मुख्तार को मथुरा जेल की 17 नंबर बैरिक में रखा गया था.
➡गाजीपुर- कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा,कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में पुलिस फोर्स तैनात हुई,पुलिस फोर्स के साथ-साथ सादी वर्दी में LIU भी तैनात,जनाजे में शामिल होने वालों पर नजर रखेगी पुलिस,जनाजे में कई गुर्गों के शामिल होने की आशंका है,फरार गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर,मुख्तार के साथ रहने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर.
➡हापुड़- हाईवे पर टायर फटने से हादसे का मामला,हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत,दो किसानों का अस्पताल में इलाज जारी,पिकअप गाड़ी का टायर फटने से हुआ था हादसा,पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,पिलखुवा कोतवाली के Nh 9 का मामला.
➡महराजगंज- संदिग्ध हालत में झाड़ियों में मिला युवक का शव,परिजनों ने शव को लेने से किया इंकार,पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस को रोका,पुलिस की गाड़ी से शव को परिजनों ने उतारा,पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग,पनियरा थाना क्षेत्र के गांव मंसूरगंज की घटना.
➡जालौन- नवविवाहिता की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंका,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,यमुना नदी में जाल डलवाकर शव की तलाश जारी,6 माह पूर्व युवक और युवती ने किया था प्रेम विवाह,घटना के बाद ससुराल के लोग घर से हुए फरार,कुठौंद थाना क्षेत्र के बघावली गांव की घटना.
➡बरेली- मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने 2 बच्चियों को मारी टक्कर,1 बच्ची की मौके पर मौत, दूसरी बच्ची निजी अस्पताल में भर्ती,घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बुझिया गांव की घटना.