शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……09.12.2023

➡️लखनऊ- मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड़ में खरीदा सहारा अस्पताल,550 बेड वाले इस अस्पताल में हैं अत्याधुनिक सुविधाएं,सहारा में हर साल 2 लाख मरीजों का होता है इलाज,सहारा अस्पताल का मालिकाना हक अभी स्टारलिट के पास था,सहारा अस्पताल गोमती नगर में 27 एकड़ में बना हुआ हैं
➡️लखनऊ- बुजुर्ग महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा महिला दिवस से होगी शुरू,60 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा,8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से दी जा सकती है सुविधा,परिवहन विभाग ने मुफ्त सफर को लेकर शुरू की तैयारी,सुविधा से रोडवेज पर सालाना 264 करोड़ रुपए आएगा खर्च,सरकार की तरफ से परिवहन निगम को होगा भुगतान,अनुपूरक बजट में 1 करोड रुपए का किया गया है प्रावधान
➡️लखनऊ- अगले माह शुरू होगी डीएम ऑफिस की मल्टीलेवल पार्किंग,स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाई जा रही पार्किंग,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने पार्किंग का निरीक्षण किया,संस्था को 15 जनवरी तक अधूरे कार्य पूरे करने के निर्देश,16.87 करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही है पार्किंग
➡️लखनऊ- पेट्रोल-डीजल, गैस के टैंकरों की एंट्री पर अब 6 घंटे ही पाबंदी,सुबह 9:00 से दोपहर 12 तक प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित,शाम 5 से रात 8:00 बजे तक प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित,डीपी मध्य ट्रैफिक ने जारी किया संशोधित आदेश
➡️लखनऊ-,महिला वोटर को साधने का BJP का बड़ा अभियान ,हर वर्ग के लिए शुरू करेगी विशेष अभियान ,8 राज्यों की महिला कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग दी जाएगी , हर वर्ग तक पहुंचाने का चलाया जाएगा अभियान ,ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रहेंगी मौजूद ,महिलाओं के लिए BJP 9 तरीक़े के चलाएगी अभियान ,हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां से किया जाएगा सम्पर्क , महिला खिलाड़ियों के साथ किया जाएगा सम्पर्क.
➡️लखनऊ- राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का बयान , कहा- एक महीने में सीटों का बंटवारा हो ,सपा के साथ 2022 में लड़ा था चुनाव , महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है केशव देव
➡️लखनऊ- पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने की जोनवार समीक्षा, अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने जोनवार समीक्षा की,विभाग में चल रही परियोजनाओं की जानकारी ली,काम में लापरवाही मिलने पर कर्मचारियों को दी चेतावनी,16 अधिशासी और अधीक्षण अभियंताओं को चेतावनी दी
➡️संभल-कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर महिला ने लगाया आरोप, तहरीर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज,जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने फर्जी फंसाने का लगाया आरोप, कोतवाली पुलिस केस दर्जकर जांच पड़ताल में जुटी ,संभल कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला
➡️रायबरेली- जिले में आया लव, सेक्स व धोखा का मामला ,शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से किया इंकार,पीड़िता ने पुलिस ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध दर्ज किया केस,पीड़िता के पड़ोसी गांव का निवासी है आरोपी युवक, जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡️संभल- खेल रहे किशोर को बाइक ने मारी टक्कर,टक्कर लगने से किशोर हुआ घायल, घायल को कराया गया सरकारी अस्पताल में भर्ती,हालत गंभीर देख जिला अस्पताल हुआ रेफर, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव दिलगौरा का मामला
➡️हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,कमरे के अंदर चारपाई पर मिला महिला का शव,महिला के चेहरे पर दिखे चोट के निशान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा का मामला
➡️बागपत- कॉलेज प्रबंधन पर लाखों रुपए गबन करने का आरोप,प्रबंधन के खिलाफ हुआ गबन करने का मुकदमा दर्ज,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू,महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के तैनात प्रबंधन प्रवीण ढाका,चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव का मामला
➡️रायबरेली- वित्तीय अनियमितता में एडीओ निलंबित, गोंडा में तैनाती के दौरान लगा था आरोप,जांच में दोषी पाए जाने पर आयुक्त ने किया निलंबित,ऊंचाहार ब्लॉक में तैनात है सहायक विकास अधिकारी
➡️मथुरा – MVDA लगा रहा है सरकारी राजस्व को चूना,विकास प्राधिकरण के संरक्षण में अवैध निर्माण ,बिना नक्शा स्वीकृत के धड़ल्ले से कट रही हैं कॉलोनियां,गोविंद नगर कृष्णा नगर, वृंदावन में अवैध निर्माण का भंडार,क्षेत्रीय JE, उच्च अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा निर्माण
➡️बदायूं – ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत,व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, मुजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक विशनपाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,मुजरिया थाना क्षेत्र के कोल्हाई गांव के पास की घटना
➡️ललितपुर- छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान,युवक से परेशान होकर छात्रा ने दी जान,पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया केस,आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज,कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोड़ा गांव का मामला
➡️गोंडा – एएसपी शिवराज का बरेली हुआ तबादला,राधेश्याम राय अब से गोंडा के नए एएसपी बने,पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय से गोंडा भेजे गए राधेश्याम,गोंडा में 2 साल से ऊपर रहे एएसपी शिवराज,बरेली में शिवराज बने एएसपी ट्रैफिक
➡️देहरादून-कांग्रेस के कुमाऊं के जिला सम्मेलन आयोजित होंगे,14 दिसंबर से जिला सम्मेलन होने जा रहे हैं ,14 दिसंबर को चम्पावत से इसकी शुरुआत होगी,कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश – करन महारा,लोकसभा चुनावों की तैयारियों को तेज किया जाए- करन
➡️देहरादून – 2 लाख का इनामी बदमाश विक्रम हुआ गिरफ्तार ,दून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई,राजपुर रोड पर हुई डकैती में बड़ी कार्रवाई,हथियार बरामदगी के दौरान पर हुआ घायल,पुलिस पर हमला करने पर हुआ घायल,प्रेमनगर के जंगल एरिया में किया पुलिस पर हमला,रिकवरी की प्रक्रिया दौरान जानलेवा हमला किया था,जवाबी कार्रवाई में बदमाश विक्रम के पैर में लगी गोली,विक्रम की निशानदेही पर 1 लोडेड पिस्टल की गई बरामद,अब तक घटना, साजिश में शामिल 8 बदमाश हो चुके गिरफ्तार