उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 20.09.2023

➡लखनऊ- यूपी में नया विधान भवन बनाने की योजना पर विचार, नवनिर्मित संसद भवन की तर्ज पर बनेगा विधान भवन, 25 दिसंबर को आधारशिला रखी जा सकती है,अटल जी की जयंती पर आधारशिला रखी जा सकती है, दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नया विधान भवन, नए विधान भवन में करीब 3 हजार करोड़ की लागत आएगी, बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ का प्रावधान किया था, नया विधान भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा,नए भवन के लिए दारुलशफा के पुराने भवन को ढहाया जाएगा.
➡लखनऊ- अयोध्या में महिला सिपाही के साथ बर्बरता मामला, , DGP ने सभी ट्रेनों में CCTV कैमरे लगाने के दिए निर्देश, कोच के साथ-साथ इंजन में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की गोष्ठी में निर्देश, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली, निर्भया फंड से लगाए जाएंगे कैमरे.

➡’लखनऊ- यूपी में 3 आईपीएस अफसरों का तबादला, राजेश द्विवेदी रामपुर के नए एसपी बनाए गए,एसपी रामपुर अशोक शुक्ला को हटा दिया गया,शुक्ला को CBCID में एसपी पद पर भेजा गया है,केशव चंद्र गोस्वामी हरदोई के नए एसपी बने
➡लखनऊ- मवैया हादसे के बाद जागा रेलवे प्रशासन,जर्जर मकानों को तोड़ने का टेंडर निकालेगा रेलवे, एक सप्ताह में पूरी होगी टेंडर की समस्त प्रक्रिया,जर्जर 1100 मकानों को तोड़ने का लिया फैसला, कॉलोनी में रहने वाले लोगों को 3 दिन का समय.

➡लखनऊ- कल लखनऊ मेयर सड़कों की जांच करने निकलेंगी, नई बनी सड़कों की क्वालिटी की जांच कराई जाएगी, निर्माणाधीन और एक साल के अंदर बनीं सड़कों की जांच , जांच के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान भेजे जाएंगे सैंपल,रिपोर्ट आने के बाद ही होगा ठेकेदारों का भुगतान , संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, आज मेयर ने चीफ इंजीनियर से सड़कों की रिपोर्ट मांगी.

➡लखनऊ- KGMU में मरीजों के खाने में दिए दही में निकला कीड़ा, दही में कीड़ा निकलने पर मरीजों, तीमारदारों का हंगामा ,भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन कराया जाता है उपलब्ध,ENT विभाग के 4 वार्डों में दिए गए दही में निकले कीड़े

➡लखनऊ- राजधानी में लव जिहाद का मामला आया सामने , मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया, आरोपी युवक पर लड़की को साथ ले जाने का आरोप, युवती के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा, परिजनों की तहरीर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, कक्षा दसवीं में पढ़ती थी छात्रा, लड़की के बैग से मिली मुस्लिम धर्म की किताबें, राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद – बेज़ुबानो के साथ लगातार जारी है हैवानियत, वहशी युवक ने गाय के बछडे को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी के घर के बाहर खड़ा था गाय का बछडा, बछडे को हैवान ने लाठी डंडो से बेरहमी से पीटा, ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी भूरा के खिलाफ केस दर्ज़, सोनकपुर थाना क्षेत्र के तारापुरी गांव की घटना.

➡मथुरा – एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में कार्रवाई,चेन स्नेचर बदमाश रफीक के साथ पुलिस कीमुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश रफीक के पैर में लगी गोली, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से कार, तमंचा ,कारतूस और मंगलसूत्र बरामद, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अगनपुरा के पास हुई मुठभेड़.

➡ग्रेटर नोएडा- अश्लील वीडियो के नाम पर 14.91 लाख की ठगी, जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर की ठगी, वीडियो के मामले में जेल भेजने की दी थी धमकी, केस से बचाने के नाम पर ठगी की, ग्रेटर नोएडा के साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज

➡अंबेडकरनगर- अंबेडकरनगर में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने चाकू से किया हमला,प्रेमी युवक ने प्रेमिका के दादा की निर्मम हत्या की, जानलेवा हमले में 3 लोग घायल, प्रेमी की भी हत्या, आक्रोशित लोगों ने प्रेमी युवक की पीट-पीटकर मार डाला, प्रेमिका के दादा की हत्या, माता-पिता समेत 3 घायल, हंसवर थाना क्षेत्र के झंझवा गांव की घटना.

➡गोरखपुर – दो जनपदों के ADM का कमिश्नर ने रोका वेतन, IGRS पर शिकायतों के निस्तारण न करने पर कार्रवाई, ADM प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता ने वेतन रोका,महराजगंज के ADM वित्त पंकज वर्मा का वेतन रोका,कमिश्नर की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

➡महराजगंज- महराजगंज में हत्या का आरोपी पुलिस वैन से कूदा, पुलिस की गिरफ्त से भागने के प्रयास में जीप से कूदा ,5 साल की मासूम की हत्या का आरोपी है युवक,धारदार हथियार से बच्ची का गला काटकर की थी हत्या ,घटनास्थल से गिरफ्तार कर थाने ले रही थी पुलिस,घायल आरोपी युवक को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती, निचलौल क्षेत्र के ग्रामसभा रामचंद्रहि टोला लेदी का मामला.

➡श्रावस्ती- सड़क हादसे का शिकार हुए पूर्व चेयरमैन और उनके साथी, अयोध्या से इकौना जा रहे थे पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र गुप्ता , अयोध्या-गोंडा हाईवे पर ट्रेलर से भिड़ी चेयरमैन की कार,भीषण टक्कर से स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे हुई छतिग्रस्त, चेयरमैन और उनके साथी की हालत बताई जा रही गंभीर,डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ किया रेफर

➡मेरठ – व्हाइट टॉपिंग सड़कों के चक्कर में बार-बार टेंडर, तीसरी बार व्हाइट टॉपिंग सड़कों का टेंडर अपलोड, गुजरात की तर्ज पर सड़क बनाने का निगम का सपना,निगम के सपने को पूरा करने में ठेकेदारों ने हाथ खींचे, गैर प्रांत की कंपनियों की भी दो बार टेंडर में रूचि नहीं,महापौर-नगर आयुक्त के बीच की तनातनी भी बना मुद्दा.

➡बरेली- महिला छात्रावास में घुसा पीएसी का सिपाही , महिला सिपाही से मिलने गया था पीएसी का सिपाही, हॉस्टल संचालिका के टोकने पर सिपाही ने की अभद्रता , हॉस्टल संचालिका की शिकायत पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने आरोपी सिपाही गुरप्रीत को किया गिरफ्तार, बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- जीआरपी के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, अमरोहा के रामहट गांव के निवासी थे मृतक धर्मवीर,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली थाना क्षेत्र के जीआरपी परिसर का मामला

➡ललितपुर- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण, स्वतंत्र देव ने गोविंद सागर बांध का किया निरीक्षण, बांध से निकलने वाली नहरों, बांध का किया निरीक्षण, औचक निरीक्षण करने से अधिकारियों में मचा हड़कंप

➡आगरा – स्कूटी सवार को ट्रक ने रौंदा मौके पर हुई मौत, बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था युवक, सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग,ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, ट्रांस यमुना के टेडी बगिया बस डिपो का मामला

➡कौशाम्बी- नहर किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, धारदार हथियार से हत्या की जताई जा रही आशंका, पिता ने युवक की पत्नी पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सरायअकिल थाना इलाके के बिनेर गांव का मामला.

➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में उतराता हुआ मिला शव,सोत नदी में उतराता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,उसहैत क्षेत्र में उसहैत कस्बे के पक्के पुल के पास का मामला

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, बस से उतरकर घर जा रहे वृद्ध को वाहन ने मारी टक्कर, परिजनों ने घायल को CHC पहुंचाया, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के पपड़ी का मामला

➡बागपत- बागपत सीडीओ के खिलाफ लखनऊ में हुई कार्रवाई, डीएम जेपी सिंह की जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई, शासन ने सीडीओ को लखनऊ कार्यालय में किया अटैच, शासकीय कार्य में रुचि नहीं रखने पर हुई बड़ी कार्रवाई

➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन का पूरा मामला

➡मेरठ – 20, 21 सितंबर को रहेगी वकीलों की हड़ताल, हापुड़ लाठीचार्ज कांड को लेकर हुआ निर्णय, हापुड़ कांड में बची मांगों को लेकर आंदोलन, अदालतों के कार्यों से आज विरत रहेंगे वकील.

➡मेरठ – मेयर अहलूवालिया ने खोली टूटी सड़कों की पोल, शहर की सड़कों में 32 हजार से ज्यादा गड्डे है- मेयर, मुझे 3 महीने हुए, यह गड्डे हमारे कार्यकाल के नहीं, नगर आयुक्त, मेयर के बीच संवादहीनता का गतिरोध, गड्डों के लिए नगर निगम के कई अफसर जिम्मेदार, अधिकारी भ्रष्ट ठेकेदारों को सपोर्ट कर रहे है- मेयर, अधिकारियों को रूख बेहद निष्किय है- मेयर हरिकांत, निगम के चीफ इंजीनियर ने शहर में बताये थे 42000 गड्डे.

➡रायबरेली- दुष्कर्म का वांछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था अभियुक्त, 15 हजार रुपये का था अभियुक्त पर इनाम, नसीराबाद थाने में दर्ज था अभियुक्त के विरुद्ध मुदकमा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नसीराबाद थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई.

➡कन्नौज – जिला अस्पताल में चोरी करते पकड़ा गया चोर, वार्ड में भर्ती मरीज का फोन कर रहा था चोरी, फोन चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, पकड़े गए चोर को किया गया पुलिस के हवाले.

➡देहरादून- दून बिजनेस स्कूल में छात्र के साथ रैगिंग की घटना, BBA सेकेंड ईयर के छात्र के साथ रैगिंग की गई, आक्रोशित साथी छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ की,सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को जमकर पीटा था, पीड़ित ने शिकायत की तो प्रबंधन ने उसी पर कार्रवाई की, सीनियर छात्रों के साथ-साथ पीड़ित पर भी कार्रवाई कर दी, पीड़ित छात्र को प्रबंधन ने कॉलेज से निष्कासित कर दिया, जिसकी रैगिंग उसे ही 21 दिन के लिए निष्कासित किया, दून बिजनेस स्कूल पहले भी रैगिंग को लेकर चर्चा में रहा

➡दिल्ली- महिला आरक्षण बिल पर आज लोकसभा में चर्चा, कल लोकसभा में महिला आरक्षण बिल हुआ था पेश,लोकसभा में 7 घंटे का समय बिल पर चर्चा के लिए रखा गया, सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक महिला आरक्षण पर चर्चा.

Related Articles

Back to top button