उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम की देश राज्यों प्राप्त से बड़ी एवं प्रमुख खबरें…22.12.2023

                   👇

===============================

1 कोरोना से जयपुर में एक महीने का बच्चा संक्रमित, देशभर में 24 घंटे में 640 नए केस; केरल में सबसे ज्यादा 265 मामले, 1 की मौत

2 राहुल गांधी ने कहा कि जब संसद में दो युवा कूदे तो बीजेपी के सांसद भाग खड़े हुए. ये खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन इनकी हवा निकल गई. राहुल ने कहा, संसद में सेंधमारी की वजह बेरोजगारी है

3 सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष निपटाए कुल 52191 मामले, जम्मू कश्मीर और समलैंगिक विवाह से जुड़े मामले भी थे शामिल

4 संसद सुरक्षा चूक मामला, ललित 5 जनवरी तक रिमांड पर, सभी 6 आरोपियों का साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा; बर्ताव, रूटीन और आदतें परखी जाएंगी

5 लोकसभा चुनाव से पहले EC की नई गाइडलाइन, इलेक्शन कैंपेन में दिव्यांगों को लंगड़ा-गूंगा नहीं कह सकेंगी पार्टियां, उल्लंघन किया तो 5 साल की जेल

6 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नारा, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं

7 आप नहीं छीन सकते हमारे बोलने का अधिकार, हम मिलकर लड़ेंगे…’ सांसदों के निलंबन पर खरगे ने किया केंद्र सरकार पर हमला

8 गणतंत्र दिवस के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति को न्योता, भारत ने 47 साल में छठी बार फ्रांस को निमंत्रण भेजा; बाइडेन ने आने से इनकार किया था

9 अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा देखने 100 प्लेन से आएंगे VIP गेस्ट, होटल्स की एडवांस बुकिंग रद्द; 30 दिसंबर को 2 घंटे में मोदी एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

10 छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। आज नौ नए मंत्रियों ने शपथ ली। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्रियों समेत कुल 12 मंत्री हो गए। विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या (90) के 15 फीसदी (13) विधायक ही मंत्री बन सकते हैं

11 दिल्ली शराब घोटाला मामले में नहीं मिली मनीष सिसोदिया को राहत, बढ़ी कस्टडी,राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी कस्टडी टाइमिंग बढ़ा दी है. उनको 19 जनवरी 2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में ही रहना होगा

12 देश के हर नागरिक पर 1.40 लाख कर्ज, भारत पर ₹205 लाख करोड़ कर्ज, IMF ने चेताया; कहां खर्च हो रहा पैसा?

13 उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में फिर छलांग; सेंसेक्स 242 अंक मजबूत, निफ्टी 21350 के करीब
===============================

Related Articles

Back to top button