➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कार्रवाई जारी , समस्त थानों,गठित उड़न दस्ता टीम की कार्रवाई, चेकिंग में वाहन से 95 लाख रुपये कैश किया बरामद, तिकोनिया तिराहे पर चेकिंग अभियान में बरामद, पारा थाना क्षेत्र के तिकोनिया तिराहे से बरामद, गोसाईगंज इलाके से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद, अलीगंज थाना इलाके से 4 लीटर देशी शराब बरामद, टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी
➡आगरा- पुलिस ने साइबर शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, विंग कमांडर को साइबर शातिरों ने बनाया था शिकार, 1 करोड़ 99 लाख की शातिरों ने की थी ठगी, शातिरों ने सोशल साइड से लिंक भेज की थी ठगी, पड़ताल में कानपुर के 2 लोगों के नाम आए थे सामने, दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस की जांच में 42 एकाउंट आए सामने, एकाउंट्स में कुल 6 करोड़ की धनराशि, एकाउंट सीज, गैंग से जुड़े दो लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, भारत से बाहर अन्य सर्वर से कनेक्ट कर करते थे ठगी, 23 फरवरी को सर्विलांस थाने पर हुई थी शिकायत
➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की संपत्ति हुई कुर्क, संजीव पारिया की 36 करोड़ 55 लाख की सम्पति कुर्की , सीओ सिटी ने पुलिस के साथ पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई, संजीव पारिया के दो कॉलेज को भी किया गया कुर्क, एक कॉलेज की कीमत 5 करोड़ दूसरे की 395 करोड़ रुपये, संपत्ति सहित परिवार के 13 वाहनों भी को किया गया कुर्क, कोतवाली फतेहगढ़, फर्रुखाबाद क्षेत्र के स्थानों पर हुई कुर्की
➡कानपुर देहात – बारा ग्राम प्रधान की दबंगई का वीडियो वायरल, टोल प्लाजा का बूम खोलकर जबरन वाहन निकाला, रोकने आये टोलकर्मी के साथ प्रधान ने की हाथपाई, टोल प्लाजा के सीसीटीवी में घटना हुई कैद, अकबरपुर क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा का मामला.
➡मैनपुरी- दबंग मांग रहे कोटा डीलर से गुंडा टैक्स, दबंगों पर 50 हज़ार गुंडा टैक्स मांगने का आरोप, कोटा डीलर को दबंग नहीं बांटने दे रहे राशन, राशन गोदाम तक जाने वाली सड़क को जेसीबी से खोदा, सड़क क्षतिग्रस्त होने से राशन वितरण हो रहा बाधित, थाना किशनी के शेखुपुरा का मामला.
➡औरैया- 2 महिलाओं को गोली मारने के आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का किया अनावरण, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जमीनी विवाद के चलते वारदात की गई थी , सदर कोतवाली के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा का मामला.
➡श्रावस्ती – बसपा प्रमुख मायावती का सख्त एक्शन , श्रावस्ती से BSP सांसद राम शिरोमणि वर्मा निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किए गए निष्कासित, राम शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा भी निष्कासित, अंबेडकरनगर के जिलाध्यक्ष की पहल पर हुई कार्रवाई.
➡वाराणसी – फर्जी ईसाई ट्रस्ट बनाकर जमीन पर कब्जे का आरोप, लखनऊ डायोसिसन ट्रस्ट एसोसिशन की जमीन का मामला, ट्रस्ट के डायरेक्टर पहुंचे पुलिस कमिश्नर कार्यालय, कूट रचित दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का आरोप, मामले में पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन, मामले की जांच कराकर होगी उचित कार्रवाई, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला.
➡गाजियाबाद- फैक्ट्री में लगी भीषण आग , काजू, बादाम की फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी, आग पर पाया गया काबू, ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की घटना.
➡एटा – ट्रेलर ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, टक्कर से ट्रैक्टर और ट्रेलर दोनों पलटे, ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति हुआ घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, रोड पर पलटे ट्रैक्टर और ट्रेलर को कराया साइड, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गिरौरा गांव की घटना.
➡आगरा – 24 घंटे में बर्फ कारोबारी के अपहरण का खुलासा, आगरा आए बर्फ व्यापारी का हुआ था अपहरण, अपहरण कर मांगी गई थी 50 लाख की फिरौती,. सूचना मिलते ही पुलिस ने दर्ज किया था केस, पिनाहट के अपहरणकर्ता पप्पू को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद, , मशीन ठीक करने के लिए आगरा बुलाया गया था व्यापारी, बदलापुर जौनपुर का रहने वाला है बर्फ व्यापारी, सर्विलांस, एसओजी सिटी, रकाबगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.
➡गाज़ियाबाद- कारोबारी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला, 3 दिन बाद भी बदमाशों का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग, आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर बदमाश हुए फरार, कारोबारी के भाई की जानकारी लेने पहुंचे थे 3 बदमाश, शक होने पर पड़ोस के लोगों को बुलाने पर की फायरिंग, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के बालाजी विहार की घटना.
➡आगरा – ससुर और बहू की मौत से हड़कंप, अज्ञात वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर, ससुर और बहू बाइक से जा रहे थे, दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे थे ग्रामीण, 3 घंटे तक नहीं मिला इलाज, न मिली एंबुलेंस, दोनों ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, इलाज के अभाव में हुई दोनों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचसी पर लगाया जाम, एसडीएम समेत थाने की पुलिस फोर्स मौके पर, खेरागढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
➡जालौन- बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा, खेतों पर खुलते तार दे रहे मौत को दावत, झूलते तारों की वजह से मजदूर नहीं कर पा रहे काम, शिकायत के बावजूद अधिकारी ग्रामीणों की नहीं सुनते, ग्रामीणों ने बिजली के तार हटाने की मांग की है, जालौन जिले के पिरोना गांव का मामला.
➡पीलीभीत- पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में मरीजों से अभद्रता, डॉ. सतीश मरीजों से अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग, मेडिकल कॉलेज में मरीजों से अभद्रता करते हैं डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में बाहर की दवा लिखते हैं डॉक्टर, प्राचार्य से लेकर जिम्मेदार अधिकारी नहीं लेते एक्शन.
➡प्रतापगढ़- युवक को उठाकर ले जाकर पीटने का मामला, व्यापारियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़, दबंगों की हरकत से व्यापारियों में दहशत, चेन व 15 हजार रूपये छीनने का भी आरोप, रानीगंज थाना के लच्छीपुर बाजार का मामला.
➡बरेली- ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, कार चालक की हादसे में दर्दनाक मौत, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार, एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर लगा जाम, इज्जत नगर के विलय धाम के पास की घटना .
➡प्रयागराज- माफिया अतीक के करीबी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, माशूक प्रधान और उसके बेटों को हाईकोर्ट से झटका, सजा के खिलाफ दाखिल अपील हाईकोर्ट ने की खारिज, कौशांबी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई है पांच साल की सजा
➡चन्दौली- रेल ट्रैक पर मिला सिर कटे युवक-युवती का शव, ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी, पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच , अलीनगर थाना के मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग की घटना.
➡दिल्ली- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका, कांग्रेस के 6 बागी नेता बीजेपी में शामिल, अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में हुए शामिल, हिमाचल की जनता से कांग्रेस ने झूठ बोला-अनुराग ठाकुर, कांग्रेस ने हिमाचल में वादे पूरे नहीं किए-अनुराग ठाकुर, रेल, सड़क का विस्तार मोदी सरकार ने किया-अनुराग ठाकुर, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला-अनुराग, गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने काम किया-अनुराग ठाकुर, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा बीजेपी में शामिल, राजेंद्र राणा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा बीजेपी में शामिल, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल भी बीजेपी में शामिल.
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेस कांफ्रेंस, मुख्यमंत्री कट्टर ईमानदार जेल में है-अनुराग ठाकुर, मैंने कहा था किंग पिंग का नंबर आयेगा-अनुराग ठाकुर, नकली शराब की वजह से पंजाब में मौतें हुई- अनुराग ठाकुर, शराब आम आदमी पार्टी को कहां तक ले डूबेगी-अनुराग ठाकुर, नशे के व्यापारियों से इनका क्या सबंध है-अनुराग ठाकुर, केजरीवाल ने कांग्रेस वालों से हाथ मिलाया,गले भी लगाया-अनुराग