अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडानोएडालखनऊ
Trending

दोपहर 12:00बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें.*

➡लखनऊ- PNC और एरीज कंपनी के अफसरों की शर्मनाक करतूत, हाइड्रा मशीन से दबने, पैर कटने से मैनेजर की हुई मौत, हादसा लगे इसलिए सड़क किनारे मैनेजर का शव फेंका, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवा रही कंपनी, उन्नाव के सोहरामऊ इलाके में हाईवे किनारे शव मिला, 3 अप्रैल को देशराम की मौत हुई,कंपनी ने घटना छिपाई, कंपनी ने परिवार से कहा,देशराम काम पर लौटे ही नहीं, मोबाइल पैसे और कागजात भी कंपनी ने ठिकाने लगाया, दोनों कंपनियों के मालिकों समेत 5 पर हत्या का मुकदमा, बंथरा में मौत हुई, उन्नाव के सोहरामऊ में शव फेंक दिया.

➡लखनऊ- PDM गठबंधन ने 7 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अपना दल कमेरावादी दफ्तर में मीटिंग कर सूची जारी, बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से जयवीर सिंह धनगर प्रत्याशी, फिरोजाबाद प्रेमदत्त बघेल, रायबरेली से मो मोबीन प्रत्याशी, फतेहपुर से रामकिशन पाल,भदोही से प्रेमचंद बिंद प्रत्याशी, चंदौली लोकसभा सीट से जवाहर बिंद प्रत्याशी बनाए गए.

➡सहारनपुर- कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का भड़काऊ बयान, मुस्लिमों को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने कहा, BJP आई तो सबसे पहले इलाज मेरा,तुम्हारा होगा- मसूद, अगर BJP दोबारा आ गई तो इलाज तय है – मसूद, ये चुनाव अपने आप को बचाने का चुनाव है – मसूद, ये मैं नहीं कह रहा अमित शाह कह रहे– इमरान मसूद, सारी मजबूत आवाजें खामोश की जा रहीं- इमरान मसूद, BJP ने इमरान मसूद की चुनाव आयोग से शिकायत की, इमरान मसूद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर रहे है इमरान- BJP

➡सहारनपुर – कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के विवादित वीडियो का मामला, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की इमरान मसूद की शिकायत, मुस्लिमों के बीच वर्ग विशेष को भड़काने वाला बयान दिया, अगर बीजेपी आई तो मेरा, तुम्हारा इलाज करेगी – इमरान, वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं इमरान- बीजेपी, मतदान को हिंसा से प्रभावित करने की हो रही कोशिश– बीजेपी, इमरान मसूद के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गयी है.

➡देवरिया- वाहन चेकिंग के दौरान खनन अधिकारी ने ट्रक को रोका , खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार टकराई, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, नाराज ग्रामीणों ने खनन अधिकारी को दौड़ाया, घण्टों मुख्य मार्ग रहा जाम, ग्रामीणों ने काटा हंगामा, काफी देर बाद मौके पर पहुंची मदनपुर पुलिस, मदनपुर थाना क्षेत्र के टडवा गांव के पास का मामला.

➡बरेली- आबकारी विभाग के दारोगा की पत्नी की लूटी चेन, पॉश इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात से हड़कंप, वारदात चौराहे लर लगे सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस चेन स्नेचरों की कर रही तलाश , कोतवाली क्षेत्र के अय्यूब खां चौराहे के पास की घटना.

➡लखीमपुर- पुलिस हिरासत में पिटाई से व्यक्ति की मौत से हड़कंप, परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का लगाया आरोप, मर्डर मामले में पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री देने का आरोप, दलित व्यक्ति के शव पर कई जगह चोट के निशान, मितौली पुलिस की हिरासत में मौत के बाद परिजनों में आक्रोश, आक्रोशित परिजन शव लेकर जाम लगाने के लिए पहुंचे.

➡बलरामपुर – संवेदनशील प्रोडेक्ट बिकने पर विशेष समुदाय में तनाव, पैर साफ करने वाले पायदान पर बना है धार्मिक स्थल , V बाजार में बिक रहा पायदान, लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने समझा कर कराया शांत, मामला किया दर्ज, जनपद के उतरौला कस्बे का है पूरा मामला .

➡हल्द्वानी- क्रैश होने से बचा हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बची BJP के 2 दिग्गज नेताओं की जान, FTI हेलीपैड से बाजपुर के लिए हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान, उड़ान भरते समय पायलट हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो बैठा, हेलीकॉप्टर जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया , टेक ऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर पेड़ के टहनी से टकराया था, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम हेलीकॉप्टर में बैठे थे, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी साथ में मौजूद थे, पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर पर कंट्रोल पाया फिर उड़ान भरी.

Related Articles

Back to top button