Https://www.shekharnews.com
=============================
1 )हरियाणा में PM ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, रोड शो निकाला; मोदी बोले- कांग्रेस चुनावी सरकार चलाती थी; घोषणा कर घोंसले में छुप जाती
2 )पूर्व की सरकारों में महिलाओं को उनके नसीब पर छोड़ दिया गया’, पीएम मोदी ने दी 10 हजार करोड़ की सौगात,नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली योजनाएं हैं
3 )द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाले मजदूरों से मिले पीएम, किया उद्घाटन, पीएम बोले द्वारका एक्सप्रेसवे से बदलेगा लोगों का जीवन, दिल्ली-एनसीआर की राह होगी आसान
4) पीएम मोदी ने कहा कि देश में तेजी से हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम, भारत को उतनी ही तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत भी बनाएगा।
5 )पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए वो लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है। 10 वर्षों में देश इतना बदल गया, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला
6 )सुप्रीम कोर्ट का आदेश-SBI कल तक दे इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा, चुनाव आयोग 15 मार्च तक वेबसाइट पर डाले, SBI ने मांगा था 30 जून तक का समय,CJI बोले- यह बेहद गंभीर मामला
7) दूर रहे केंद्र सरकार, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई कांग्रेस
8 )भाजपा CEC की आज बैठक, दूसरी लिस्ट संभव, 2 मार्च को 195 कैंडिडेट्स घोषित किए थे; कांग्रेस ने 39, TMC ने 42 उम्मीदवार उतारे
9) कांग्रेस बकाया आयकर मामले में हाईकोर्ट पहुंची, आईटीएटी ने खारिज कर दी थी याचिका
10 )भाजपा सांसद बोले- संविधान बदलने के लिए 400 सीट चाहिए, पार्टी ने बयान से किनारा किया; राहुल बोले- संघ परिवार के छिपे मंसूबे बाहर आ रहे
11) 2 दिन में BJP के 2 सांसदों ने छोड़ी पार्टी, अब राजस्थान के चुरू से MP राहुल कस्वां ने भी थामा कांग्रेस का ‘हाथ’
12 )राजस्थान के CM कैबिनेट संग अयोध्या में, भजनलाल शर्मा बोले-अबकी रामलला के दर्शन भव्य दरबार में करेंगे; माहेश्वरी समाज की धर्मशाला की नींव रखी
13) कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए 7 राज्यों के कैंडिडेट पर चर्चा होगी; दूसरी लिस्ट जारी होने की संभावना
14) 10 ग्राम सोना पहली बार 65,500 के पार, इस साल 70 हजार पर पहुंचने की उम्मीद, चांदी 72,539 रुपए किलो बिक रही
15) बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट
=============================