गोंडा : दीपावली से पहले परसपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 105 किलो अवैध पटाखों के साथ आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज


परसपुर ( गोंडा ) । जनपद गोंडा में दीपावली से पहले अवैध पटाखों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक गोंडा के कड़े निर्देशों और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने 16 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 11:30 बजे ग्राम कृपा पुरवा मलांव में दबिश देकर एक व्यक्ति को 105 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त लतीफ पुत्र सद्दीक (उम्र लगभग 59 वर्ष) ग्राम कृपा पुरवा मलांव, थाना परसपुर, जनपद गोंडा का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से चार गत्ते और एक बोरी में भरे विभिन्न ब्रांडों व प्रकारों के कुल 105 किलो अवैध पटाखे बरामद किए।गिरफ्तारी के बाद थाना परसपुर में आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा संख्या 443/2025 दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 288 बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 9(बी) के तहत कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी की अगुवाई में गठित टीम में उपनिरीक्षक सौरभ वर्मा, उपनिरीक्षक असगर अली, कांस्टेबल आनन्द सिंह, कांस्टेबल आनन्द अग्रहरि, कांस्टेबल सुभाष चन्द्र एवं महिला कांस्टेबल नीतू गौतम शामिल रहे। पुलिस की इस सतर्कता और मुस्तैदी से दीपावली के पहले क्षेत्र में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को टाल दिया गया है। जिले में पटाखों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।