दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की चुनौती स्वीकार कर ली है. बजरंग पुनिया ने कहा कि वे बृजभूषण शरण सिंह की तरह अपना पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) कराने के लिए तैयार हैं. दरअसल, इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वे नार्को टेस्ट (Narco Test) या लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) करवाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने इसके साथ ये भी मांग की कि उनके साथ पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट करवाया जाए. अब बजरंग पुनिया भी इसका जवाब दे चुके हैं.इससे पहले बृजभूषण सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो मीडिया को बुलाकर इसका ऐलान करें. मैं वादा करता हूं कि अगर वे दोनों तैयार हैं तो मैं भी रेडी हूं. गौरतलब है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट उन रेसलर्स में से हैं, जो महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के मुद्दे पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.
Related Articles
Check Also
Close
-
गोंडा : युवती से की छेड़खानी , दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्जDecember 8, 2023