अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

अयोध्या राम मंदिर निर्माण फ़रवरी. 2025 तक होगा सम्पूर्ण….

अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन बोले निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र,

शिखर के निर्माण में अनुमानित लगभग 120 दिन लगेंगे,हमारा लक्ष्य दिसंबर तक था लेकिन वह संभव नहीं हो पा रहा है, शिखर का निर्माण फरवरी 2025 तक पूरा होगा, परिसर में बन रहे सप्त मंदिर की मूर्तियां जयपुर में बन रही है, ऋषि मुनियों की मूर्तियां उसकी स्थापना यहां पर हो यह कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण हो जाएगा, राम मंदिर परिसर का कार्य 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा, मंदिर का भवन फसाड लाइट से सुसज्जित होगा, परिसर में इस प्रकार की लाइटिंग नहीं होगी, केवल मंदिर के भवन पर ही फसाड लाइटिंग लगाई जाएगी, मंदिर के वातावरण के अनुकूल ही फसाड लाइट लगाई जाएगी, जो श्रद्धा का अर्चना का वातावरण है जो श्रद्धालु चाहते हैं उसके अनुकूल ही फसाड लाइटिंग लगाई जाएगी, फसाड लाइट का टेंडर संभवत नवंबर के अंत तक हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button