उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.07.2024

➡लखनऊ- एलडीए की 181वीं बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न, LDA बोर्ड बैठक में 40 प्रस्ताव पटल पर रखे गए, VC इंद्रमणि त्रिपाठी,मंडलायुक्त रोशन जैकब मौजूद, बोर्ड बैठक में लाए गए सभी प्रस्तावों पर लगी मुहर, लैंड पूलिंग और फ्लैट के रेट कम करने का प्रस्ताव , सहारा को ग्रीन बेल्ट के लिए दी गई जमीन वापस लेगा LDA, विभूतिखंड में डायग्नोस्टिक सेंटर केE मानचित्र पास, विकास शुल्क में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव हुआ पास, ई ऑफिस सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव बैठक में पास, 1 अगस्त से एलडीए में ई ऑफिस सिस्टम होगा लागू.

➡लखनऊ- हाथरस की घटना पर मंत्री सूर्यप्रताप शाही का बयान, सीएम योगी खुद मौके पर गए थे-सूर्यप्रताप,सीएम योगी ने सारी चीजों को देखा परखा है-सूर्यप्रताप ,अपनी बात भी वही से सबके सामने रखी-सूर्यप्रताप ,न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है- सूर्यप्रताप,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सूर्यप्रताप , इसके बाद किसी राजनीति की जरुरत नहीं है-सूर्यप्रताप

➡लखनऊ – अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम-पुलिस का अभियान,सड़क पर कब्जा कर दुकान चलाने वालों पर एक्शन , गाड़ियों की मरम्मत की दुकान चलाने वालों पर जुर्माना,, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से वसूला गया जुर्माना, हजरतगंज के लालबाग में नगर निगम ने चलाया अभियान

➡लखनऊ- बाढ़ से पहले योगी सरकार की तैयारियां पुख्ता, उत्तर प्रदेश में 612 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई, अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर तैयारियां की पुख्ता, संभावित 39 जिलों में खाद्यान्न टेंडर प्रक्रिया पूरी, बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए 10 करोड़ की धनराशि जारी , NDRF,SDRF,PAC की ओर से 25 जिलों में मॉकड्रिल

➡लखनऊ – हाथरस मामले पर मंत्री असीम अरुण का बड़ा बयान, अनाथ बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी, पीड़ित बेटियों की शादी का जिम्मा सरकार उठाएगी, 18 साल की उम्र तक सरकार रखेगी सभी का ख़्याल, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का मिलेगा लाभ, बाबाओं के VVIP कल्चरल पर रोक लगनी चाहिए-असीम

➡लखनऊ – राजधानी में नगर निगम बना रहा है मैंगो पार्क, रायबरेली रोड पर किसान पथ के पास होगा निर्माण, लगभग 18 करोड़ की लागत से बनेगा मैंगो पार्क, करीब 15 एकड़ में विकसित किया जा रहा मैंगो पार्क, 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का रोपण किया जाएगा, 400 स्क्वेयर मीटर में मैंगो म्यूज़ियम बनाने की योजना

➡लखनऊ – घर से भागने से पहले छात्र ने लिखा पत्र, घरवालों से खोजबीन न करने के लिए लिखा पत्र, पत्र लिखने के बाद देर रात घर से भागा छात्र, परिजनों की शिकायत पर छात्र की गुमशुदगी दर्ज, गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के विरूहा गांव का मामला

➡लखनऊ- यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी, वर्ल्ड क्लास कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज का मार्ग प्रशस्त, KSM,API की मैनुफैक्चरिंग का गढ़ बनेगा ललितपुर फार्मा पार्क,पीपीपी मोड पर 1120 एकड़ क्षेत्र में होगा विकास, लार्ज स्केल इंडस्ट्रियल टाउनशिप्स का होगा विकास, सेक्टोरल स्पेसिफिक इंडस्ट्रियल पार्क का होगा विकास

➡लखनऊ- स्थानीय निकाय भी बनेंगे 1 ट्रिलियन इकॉनमी में सहभागी , शहरी स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास, आय में वृद्धि के लिए योगी सरकार कर रही है प्रयास , बड़े पैमाने पर निवेश कर उन्हें सुदृढ़ बनाने की तैयारी , अर्बन लोकल बॉडीज का चरणबद्ध तरीके से चयन.

➡लखनऊ- विद्युत संविदा कर्मी गुलाब के सुसाइड का मामला, पीड़ित पत्नी को नहीं मिली अबतक आर्थिक मदद, मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर ट्रेन से कटकर दी थी जान, SDO, JE पर धारा 306 के तहत दर्ज हुआ था केस, 2 माह से अफसरों के चक्कर काट रही मृतक की पत्नी.

➡लखनऊ- लखनऊ हवाई अड्डे में सफाई के लिए रोबोट तैनात, इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट के बेड़े की तैनाती की गई, एयरपोर्ट पर प्रथम चरण में 2 रोबोट तैनात किए हैं, टर्मिनल 3 को चमकदार बनाने के लिए मददगार होंगे, ये रोबोट प्रस्थान और आगमन हॉल में गंदगी से निपटेंगे, रोबोट सफाई में 20% से अधिक पानी की बचत करेगा.

➡एटा – अज्ञात कारणों से आतिशबाजी की दुकान में धमाका,धमाके से ढही दीवार, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप ,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू ,धमाका इतनी तेज था कि दोनों तरफ की दीवार गिरी ,डेढ़ लाख का दुकान में रखा था सामान जलकर खाक , अलीगंज कोतवाली के कस्बा स्थित सराय अड्डा की घटना

➡फिरोजाबाद- 100 बीघा जमीन की अधिकारियों ने बंदरबाट की, जमीन की बंदरबांट पर सांसद अक्षय यादव का बयान, BJP वाले सपा पर जमीन कब्जे का आरोप लगाते है-अक्षय, इनकी सरकार में अधिकारी जमीन कब्जा कर रहे-अक्षय, ‘क्या मुख्यमंत्री अधिकारियों पर बुलडोजर चलाएंगे-अक्षय , हम सदन में इस मामले को उठाएंगे- अक्षय यादव

➡सीतापुर – सीतापुर में स्टेट हाईवे पर हुआ जलभराव , ओवरब्रिज के नीचे तीन दिन से भरा गंदा पानी , जन समस्या को लेकर जिम्मेदार बेपरवाह , नगर पंचायत की सीमा में है ओवरब्रिज , महोली नगर में महोली-हरगांव मार्ग का मामला

➡आगरा – लेखपाल पर लगा 20 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, महिला ने तहसील परिसर में काटा जमकर हंगामा,हंगामे का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल ,वीडियो में लेखपाल अंकित शाह पर रिश्वत का आरोप ,तहसीलदार को जांच के दिए उपजिलाधिकारी ने आदेश , पीपरिया निवासी सोनम राजपूत ने लगाया आरोप, एत्मादपुर तहसील परिसर का मामला

➡गोरखपुर- दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल कार्यक्रम में होंगे शामिल, कैंसर के नए उपकरणों का भी करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को करेंगे संबोधित, गोरखपुर के गीता वाटिका में आयोजित है कार्यक्रम

➡प्रयागराज- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का प्रयागराज दौरा कल, एके शर्मा अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक,कुंभ मेला के कार्यों को लेकर होगी समीक्षा बैठक ,सर्किट हाउस में होगी समीक्षा बैठक , चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे

➡इटावा- टैक्सी स्टैंड होने के बाद भी जाम का झाम, रोड किनारे लग रहा टैक्सी, ऑटो से जाम,नगर पालिका, नगर कर्मचारियों की मिलीभगत ,रोड किनारे खड़ी ऑटो से राहगीरों को होती परेशानी , इटावा जनपद के भरथना कस्बे का मामला

➡दिल्ली- टीम इंडिया से पीएम मोदी का संवाद, पूरी टीम की मेहनत रंग लाई-रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप चैंपियन्स से पीएम ने की बातचीत, टीम इंडिया ने अपने अनुभव साझा किए, उस कैच को कभी नहीं भूल सकता-सूर्यकुमार,PM मोदी ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की,पिछले 6 महीने मेरे लिए कठिन थे-हार्दिक ,ये दिन हमेशा मेरे जेहन में रहेगा-विराट ,आपने शानदार टीम भावना दिखाईःपीएम ,आप किसी को भी प्रेरित कर सकते है-पीएम , फिल्डिंग की बहुत प्रैक्टिस की थी-सूर्या, पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से सवाल पूछे, सूर्या के कैच ने गेम पलट दिया- हार्दिक

➡मेरठ- STF मेरठ ने शराब तस्कर गिरोह के 4 सदस्य दबोचे, कब्जे से 5 सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, बरामद शराब की कीमत 30 लाख बताई गई,हिमाचल से बिहार सप्लाई करने की थी तैयारी ,हैलमेट के डब्बों में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, मुखबिर की सूचना पर STF ने घेराबंदी कर दबोचा, STF मेरठ यूनिट तस्करों से पूछताछ में जुटी

➡कुशीनगर – नाला का बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, शिकायतकर्ता का संज्ञान लेकर डीएम पहुंचे बंधे पर, कमर भर पानी में उतर कर टूटे बंधे तक पहुंचे डीएम, मौके पर पहुंच बाढ़ खंड के अधिकारियों को लगाई फटकार, जिलाधिकारी ने शीघ्र बांध को ठीक करने का दिया निर्देश, किसानों को जल्द ही बांध बंध जाने का दिया आश्वासन.

➡हरदोई – पुलिस के ग्राम चौकीदारों ने किया धरना प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले का संज्ञान, शिकायत पर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई-SP

➡कुशीनगर – नाला का बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, शिकायतकर्ता का संज्ञान लेकर डीएम पहुंचे बंधे पर, कमर भर पानी में उतर कर टूटे बंधे तक पहुंचे डीएम, मौके पर पहुंच बाढ़ खंड के अधिकारियों को लगाई फटकार, जिलाधिकारी ने शीघ्र बांध को ठीक करने का दिया निर्देश, किसानों को जल्द ही बांध बंध जाने का दिया आश्वासन.

➡कानपुर- बिजली विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट आया लाइनमैन, करंट लगते ही बुरी तरह झुलसकर नीचे गिरा लाइनमैन, ट्रांसफार्मर में काम करते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, साथी कर्मचारी घायल लाइनमैन को ले गए अस्पताल, ट्रांसफॉर्मर में काम करते वक्त लाइन शुरू करने से हादसा, गोविंदनगर मिल्कबोर्ड केस्को सबस्टेशन के हौंडा शोरूम की घटना.

➡मैनपुरी – हाथरस सत्संग हादसे के समय की भीड़ का वीडियो वायरल , सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो तेजी से वायरल, बाबा के बिछवा आश्रम पर सेवादारों का आगमन जारी, आश्रम पर पुलिस की रोक के बाद भी सेवादार पहुंच रहे, सड़क से ही ज़मीन पर माथा टेक कर रहे है पूजा.

➡ललितपुर- बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम, बदमाशों ने एक लाख 70 हजार की लूट की, बैंक से रुपये निकाल कर लाए बुजुर्ग को लूटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, सदर कोतवाली क्षेत्र इलाइट के पास का मामला.

➡अमेठी – लाश को 3 दिनों तक घर पर रखकर प्रदर्शन का मामला, प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ BNS के तहत केस दर्ज, पुलिस उप निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा किया पंजीकृत, 7 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज, संग्रामपुर क्षेत्र पूरे भुलई निवासी कंचन की हुई थी मौत, परिजनों ने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर लगाया था आरोप.

➡मैनपुरी – बाबा के आश्रम से एसआईटी ने जब्त की दो गाड़ियां, SIT ने आश्रम से कुछ महत्वपूर्ण सामान भी जब्त किया, एसआईटी ने बाबा से कुछ पूछताछ भी की है , सरकार ने सत्संग हादसे पर एसआईटी गठित की है , सेवादारों की आश्रम में भक्ति अभी भी जारी है.

➡मथुरा – हाईटेंशन लाइन टूटी ,खेत में फैला करंट, खेत में काम कर रहे 22 मजदूर हुए घायल, महिला चंचल की मौके पर मौत ,3 गंभीर घायल, गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज , करेंट की चपेट में आए 18 मजदूरों को मिली छुट्टी , खेत में धान की रोपाई के दौरान टूटा था हाईटेंशन तार , थाना कोसीकला के गांव नगरिया सात विशा का मामला.

➡अमेठी – संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव का है मामला

➡झांसी – कुछ लड़कियों ने एक महिला से की मारपीट, वीडियो वायरल, वीडियो में लड़कियां पत्थर मारकर तोड़फोड़ करती आ रही नजर, झांसी के नवाबाद थाना पूनम मैरिज शिवाजी नगर की घटना

➡बागपत – राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने की मांग, RLD सांसद राजकुमार सांगवान से की डिग्री कॉलेज बनाने की मांग, क्षेत्रवासी लंबे समय से डिग्री कॉलेज की कर रहे है मांग, क्षेत्रवासियों ने सांसद को भूमि रिकॉर्ड संबंधित फाइल सौंपी, बड़ोत तहसील क्षेत्र के दाहा गांव में हैं कन्या इंटर कॉलेज

➡हल्द्वानी – नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण, हल्द्वानी में कई स्थानों पर बारिश से सड़क धंसी, तिकोनिया के पास धंसी हुई सड़क का निरीक्षण, अफसरों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए

➡चित्रकूट- यूपी के पहले स्काई ग्लास वाक ब्रिज में बारिश से दरार आने का मामला, स्काई ग्लास वाक ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग की टीम के साथ डीएम ने स्काई ग्लास ब्रिज का किया निरीक्षण


Related Articles

Back to top button