अयोध्या।
सरयू ने धारण किया विकराल रूप। खतरे के निशान से 73 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है सरयू की जलधारा। हर घंटे 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर। रुदौली के 2 गांव के 83 परिवार बाढ़ की चपेट में तो वही सोहावल तहसील के एक गांव में घुसा बाढ़ का पानी।एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में तैनात ।