उत्तरप्रदेश
Trending

अयोध्या हनुमान गढ़ी, राजू दास की सुरक्षा हटाई गई, गनर वापस..राजू दास नें अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की….. 22.06.2024

अयोध्या।
हनुमानगढ़ी के चर्चित और हिंदुत्व पर और राम चरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य से वैचारिक एवं शारीरिक लड़ाई लड़ने वाले महंत राजू दास का बयान, हम लोग भारतीय जनता पार्टी के छोटे से है कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए करते हैं काम, हम लोग करते हैं प्रयास हिंदुत्व और राष्ट्र वाद का बने सरकार, जनता का है आभार तीसरी बार पीएम मोदी बने हैं पीएम, हम लोग जनता के लिए करते हैं कम लोगों को होती है तकलीफ तो होता रहे, हमारी हटाई गई सुरक्षा है दुखद, अयोध्या के चुनाव हारने पर हो रहा था मंथन, बैठक सफल थी लेकिन विक्षिप्त मानसिकता के अधिकारी जिनको लोकतंत्र में नहीं है आस्था जिनको नहीं है संविधान में आस्था उनको होती है तकलीफ,हमें नहीं है कोई दिक्कत, डीएम के साथ हुई झड़प पर बोले राजू दास, हम करते हैं हिंदुत्व पर कार्य बेधर्मी हमारे ऊपर रखते हैं ध्यान, प्रशासन चल रही समाजवादी मानसिकता पर, प्रशासन ने हमारी सुरक्षा लिया है वापस है दुखद, मुझे पूरा भरोसा है योगी सरकार पर हम लोग हैं बीजेपी के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए करते हैं जागरूक, देर है अंधेर नहीं, हम जनता की आवाज के बारे में रहे थे बता की अधिकारी हो गए डिस्टर्ब, हमारी हटाई गई सुरक्षा हत्या करने की है साजिश।

Related Articles

Back to top button