GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नशा उन्मूलन पर चलाया गया जागरूकता अभियान

परसपुर, गोंडा : कम्पोजिट विद्यालय पूरे राम भरोसे पुरवा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा तिवारी एवं डॉ. अजीत सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात योगाभ्यास कराया गया। शिविर में नशा उन्मूलन पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।


डॉ. सीमा तिवारी एवं डॉ. अजीत सिंह के नेतृत्व में नशा उन्मूलन पर जागरूकता रैली निकाली गई, जो कम्पोजिट विद्यालय पूरे राम भरोसे पुरवा से सिताबी पुरवा होते हुए चरहुंआ गाँव तक गई। रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं नैन्शी सिंह, कृतिका गुप्ता, स्वाती ओझा, पुष्कर ओझा, सालिकराम, अर्पित मिश्र, शिवम, साधना शुक्ला, पुष्पा सिंह आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गाँववासियों को नशे से होने वाली बुराइयों के प्रति जागरूक किया।


बौद्धिक सत्र में नशा उन्मूलन पर एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह (कोटेश्वरी) मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक क्षमता को प्रभावित करता है तथा धीरे-धीरे कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. श्रेयशी ठाकुर, डॉ. दयाशंकर मिश्र, नरेंद्र नाथ पाण्डेय, शिवगोपाल शुक्ल, ओम नारायन सिंह, अनूप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button