उत्तरप्रदेश
Trending

विजेता खिलाड़ियों के साथ ही प्रशिक्षको का भी सम्मान हुआ

विजेता खिलाड़ियों के साथ ही प्रशिक्षको का भी सम्मान हुआ

मीरजापुर वाराणसी के सारनाथ बुद्धाथीम वर्ल्ड कल्चरल सोसायटी तथा वाराणसी सोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मान समारोह 5 फरवरी रविवार को स्थान लोटस होटल इन के सामने हवेलिया चौराहा सारनाथ वाराणसी में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एस पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना) अतिथि तबरेज शैंपू सचिव डिस्टिक ओलंपिक एसोसिएशन वाराणसी ने राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को ट्रैक सूट सम्मान पत्र व उनके प्रशिक्षकों को साल,व सम्मान प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया सम्मानित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है सम्मान समारोह में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप-22, श्रीलंका में आकांक्षा वर्मा (कांस्य पदक) कराटे यूनिवर्सिटी गेम्स-22-23 में रोशन यादव (स्वर्ण पदक) रोशन मौर्या ( रजत पदक) सौरभ कुमार यादव (कांस्य पदक) कराटे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स,-22 में गौरांग तिवारी(स्वर्ण पदक) ध्रुव पांडे (स्वर्ण पदक) अनिल यादव (कांस्य पदक) कराटे सीआइएससीइ नेशनल-22-23 में सर्वज्ञया वर्मा (रजत पदक) ,हर्ष मौर्या(रजत पदक) ,ऋषभ सिंह, (कांस्य पदक)प्रियांशु सिंह,(कांस्य पदक) मयंक राय,(कांस्य पदक) सौम्या दुबे,(स्वर्ण पदक) अनवेषा विश्वकर्मा (रजत पदक) तीरंदाजी एसजीएफआई नेशनल,-22-23 में सौरभ मौर्या (स्वर्ण पदक) तीरंदाजी NTIC नेशनल -22 में सुनीता भारद्वाज (रजत पदक) किक बॉक्सिंगयूनिवर्सिटी गेम्स-22-23 में अभिषेक उपाध्याय (रजत पदक) बृजमोहन सिंह (कांस्य पदक) पदक जीतने वाले जनपद के खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया
व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया जिसमे दिनेश भारद्वाज,जयप्रकाश यादव महताब आलम ,मंजय गुप्ता, सुरेश पाल, मनीष मौर्य, अनिल मौर्या, वीर विक्रम मौर्या अभिषेक उपाध्याय ,आकाश मौर्य दिनेश कुमार मौर्या,रहे कार्यक्रम के उक्त अवसर पर बनारस के सीनियर कराटे प्रशिक्षक आशीष भारद्वाज राजेंद्र तिवारी गोपालजी गोविंद बनर्जी मंजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता मौर्या जयप्रकाश यादव सुरेश पाल अनिल मौर्या मनीष मौर्य विकास मिश्रा अभिषेक उपाध्याय दिनेश मौर्या महेश जायसवाल वीरू सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता व अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने किया तथा कार्य कार्यक्रम समापन धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश पटेल ने किया कार्यक्रम का संचालन बाल किशन पटेल पूर्व प्रधान ने किया
उक्त जानकारी कंचन गुप्ता व दिनेश भारद्वाज ने दिए

ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे – 7518211918

Related Articles

Back to top button