गोंडा के सरकारी अस्पताल में नवजात को जंगली जानवर द्वारा नोंचकर मार डालने और गलत इंजेक्शन से प्रसूता की मौत पर विधानसभा में अखिलेश ने सरकार को घेरा
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र का आज मंगलवार (20 सितंबर, 2022) को दूसरा दिन है है। मंगलवार को प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर और स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव में योगी सरकार को जमकर घेरा|विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने गोंडा जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही/गलत इंजेक्शन लगाने से प्रसूता की मौत और गोंडा के सरकारी अस्पताल में एक नवजात शिशु को जंगली जानवर द्वारा नोंचकर मार डालने की घटनाओं को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया|
विधानसभा में अखिलेश यादव ने कहा, “गोंडा में एक नर्स ने गर्भवती मां जिसने बच्चे को जन्म दिया उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया, उस मां की उसी समय जान चली गई। क्या मेडिकल नेगलिजेंस की वजह से जाने नहीं जा रहीं? क्या मेडिकल नेगलिजेंस की वजह से लोगों की किडनियां खराब नहीं हो रही? यह सरकार जो दावा करती है कि झोलाछाप डॉक्टरों की दवाइयां नहीं चलने देंगे, लेकिन सब चल रही हैं। मंत्री जी छापामार मंत्री बन गए हैं। इनके छापों का कोई असर नहीं हो रहा है।
अखिलेश यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जान गंवाने वाले लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल बदहाल हैं और इसके लिए सरकार के ही मंत्री शर्मिंदा होते रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार स्टाफ की कमी का हवाला देती है और आउटसोर्स नौकरी देने के नए तरीके के रूप में लेकर आई है। सरकार चाहती है कि सरकारी अस्पताल बंद हो जाएं और प्राइवेट खुल जाएं।