GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महाआरती के बाद किया गया थाल प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को दिया गया पुरस्कार

परसपुर : परसपुर कस्बे के शंकर मंदिर धर्मशाला पर दीपावली के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्री गणेश लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है परसपुर कस्बे के चौक बाजार स्थित श्री शंकर मंदिर धर्मशाला पर श्री गणेश लक्ष्मी मां सरस्वती की प्रतिमा प्रतिस्थापित की गई है ।

पंडित उदयभान मिश्रा द्वारा वैदीकीय मंत्र उच्चारण के साथ गुरुवार को महालक्ष्मी , गणेश , सरस्वती का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया तदुपरांत माता जी की गोदभराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

मां लक्ष्मी जी की गोदभराई के बाद रात्रिकालीन महाआरती एवं थाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रतिनिधि इतेंद कुमार सिंह गुड्डू सिंह, नगर पंचायत परसपुर चेयरमैन वासुदेव सिंह , जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह, राकेश सिंह नेता , मैन बहादुर सिंह ने पहुंचकर मातारानी के दरबार में महाआरती में सम्मिलित हुए तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा थाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आयुषी कौशल , द्वितीय पुरस्कार श्रद्धा सोनी , तृतीय पुरस्कार राशी सोनी, चतुर्थ पुरस्कार अरुण यज्ञ सैनी पंचम पुरस्कार विशाखा कौशल को दिया गया और मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर जगदीश सोनी, नन्दकुमार पांडेय, रामनिहाल सोनी, पंडित उदय भान मिश्रा , रामजानकी मंदिर पुजारी कौशल दास , अवधेश कुमार कौशल, राकेश सोनी, ओंकार नाथ कौशल, मुन्ना जायसवाल, तिलक राम वर्मा, अन्शू सोनी , पन्ना लाल सोनी , आशीष सिंह , अंकित रस्तोगी अरविंद पटवा , मनोज यज्ञ सैनी, ओमकार कौशल , लल्लन कौशल, राजेश कौशल , सहित भारी संख्या में धर्म प्रेमी भाई बहन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button