गोंडा : बारावफात जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी पर प्रशासन सख्त, मुकदमा दर्ज

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र में बारावफात के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में कुछ लोगों को ‘फिलिस्तीन, गाजा जिंदाबाद’ और ‘इजराइल मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए देखा गया, साथ ही ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी सुनाई दे रहे थे, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ ने गोंडा पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
परसपुर थाने के बीट प्रभारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 192(2) और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने जानकारी दी कि वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के लिए पुलिस सक्रिय रूप से काम कर रही है।
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह किया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा, और जांच प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जारी रहेगी।