गोंडा : तिलक समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे अभिनेता गोविंदा और नीलम गिरी


परसपुर (गोंडा) : जनपद गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमेश्वर पुरवा मौजा मिझौरा गांव में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के तिलक समारोह में रविवार 18 मई 2025 की शाम 7 बजे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा एवं भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी शामिल हुए।

समारोह में पहुंचे अभिनेता गोविंदा का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। मंच से गोविंदा ने भक्ति गीतों से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों के प्रसिद्ध डायलॉग और गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनमें कई बिना निमंत्रण के भी शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंच से संबोधित करते हुए गोविंदा ने स्पष्ट कहा कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है ये ठाकुर है यही काफी है ।
रात नौ बजे स्टेज पर पहुंचे गोविंदा, जयकारों और गीतों से बांधा समां
रात नौ बजे कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता गोविंदा ने सीधे स्टेज पर आकर महामृत्युंजय मंत्र, बाबा विश्वनाथ और श्रीराम के जयकारों से लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने ‘अंगना में बाबा दुआरे पे मां…’ और ‘सरकाय लेव खटिया जाड़ा लगे…’ जैसे गीत गाए तो लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग “खुद को मुगले आजम और मुझे अनारकली समझते हो…” भी बोला तो महफिल तालियों से गूंजने लगी। लोगों ने जब उनसे ‘यूपी वाला ठुमका’ लगाने की फरमाइश की तो मुस्कुराते हुए बोले, “अभी मैं केवल शुभेच्छा देने आया हूं, फिर आऊंगा तो जरूर करूंगा।”
तालियां गूंजने लगीं।
उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा कलाकारों पर बना रहता है। उन्होंने अपनी माता निर्मला देवी के फिल्मी जीवन को याद करते हुए बताया कि उनकी मां ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में फिल्म लाइन में कदम रखा था और ‘शारदा’ का किरदार निभाया था। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नीलम गिरी, माटी के लाल अनिल यादव व अन्य कलाकारों ने भी “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। गोविंदा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद जिन पर होता है, वही विश्वविख्यात बनते हैं। इस तिलक महोत्सव ने क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया और देर रात तक लोगों में अभिनेता गोविंदा को लेकर उत्साह बना रहा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह , सपा नेता सूरज सिंह , पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्रा, जिला सचिव समाजवादी पार्टी अजय प्रताप सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।