उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

बड़ा प्लान बना रही थी अब्बास की पत्नी निकहत, जेल में तीन-चार घंटे रुकने का कारण आया सामने

बड़ा प्लान बना रही थी विधायक अब्बास की पत्नी निकहत, पति के साथ जेल में तीन-चार घंटे रुकने का कारण आया सामने

चित्रकूट।उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की रगौली जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी और वहां तीन से चार घंटे अपने पति अब्बास के साथ व्यतीत करती थी। जेल में अचानक डीएम और एसपी की छापेमारी में निकहत जेल के एक कमरे में पकड़ी गयी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।इस मामले में जेल डीजी आनंद कुमार ने जेलर समेत जेल के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से म‌ऊ विधायक अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से निरुद्ध हैं।

मिली जानकारी के अनुसार निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वो पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे व्यतीत करती थी।इस दौरान अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता था। इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है।इस बात का जिक्र दर्ज किए गए एफआईआर में भी है।इतना ही नहीं जेलकर्मी ने पुलिस को ये भी बताया कि जो भी लोग अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे उनकी हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी जिसके लिए वो अपने गुर्गों से भी बात करता था।इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने का प्लान बना रही थी।पुलिस ने निकहत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह के मुताबिक बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है।मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक निकहत बानो को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं रहती,जबकि अब्बास के खिलाफ अनेक गंभीर प्रकृति के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं।अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता है और पैसे की भी मांग करता है।गुर्गे लोगों से रुपये वसूल कर अब्बास तक पहुंचाते हैं.

Related Articles

Back to top button