गोंडा : कुल देवी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम से निकली शोभायात्रा
परसपुर , गोंडा : परसपुर नगर के राजा भगवती प्रसाद सिंह रियासत से कुलदेवी मंदिर के देवी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को दोपहर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा की भव्य झांकी निकाली गई । कुंवर राजेंद्र सिंह की अगुवाई में आयोजित नौ देवी स्वरूपों की प्रतिमा स्थापना के लिए निकली शोभायात्रा में आसपास के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया और भक्ति गीतों के धुनों पर थिरकते श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते व आदि शक्ति मां बाराही के गगन भेजी जयकारे के साथ आगे बढ़े ।
परसपुर रियासत के राज मंदिर , बेलसर मार्ग बालपुर मार्ग से होकर श्री राम जानकी मंदिर , कटरा भवानी मंदिर , गूंगी भवानी मंदिर , शंकर मंदिर व ब्रह्मचारी मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन किया । परसपुर रियासत के कुल देवी मंदिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची शोभायात्रा का समापन किया इस बारे में कुंवर रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य रवि शास्त्री व विवेक शास्त्री के सनिध्यता में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान व भोज भंडारा आयोजित होगा इस अवसर पर वी पी सिंह , उदयभान सिंह लल्लन , जन्मेजय सिंह , सूर्यभान सिंह चंद्र प्रकाश सिंह , सी पी बाबा ,अखिलेश मिश्रा , श्री निवास दू वे , विवेक पांडेय , अनिरुद्ध त्रिपाठी , जगराम दास , संदीप सिंह आदित्य , रितेश , कुंवर रुद्र प्रताप सिंह , ननके सिंह , बब्बन सिंह , सतीश सिंह , कुंवर महावीर सिंह , राजू सिंह , शिवा सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।