GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : उमरी बेगमगंज ग्राम कपनी निवासी व्यक्ति ने परसपुर थाने पर दर्ज कराया मुकदमा

परसपुर , गोंडा : थाना उमरी बेगमगंज ग्राम कपनी निवासी राज बब्बर सिंह के तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय थाना के तीन लोगों के खिलाफ धमकी सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। राज बब्बर ने बताया कि सोमवार को परसपुर थाना क्षेत्र के पड़ोसी गांव भैंसहा में अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोग पहुंचे और धमकी देते हुए उसे और मित्र आदर्श सिंह को मारने पीटने लगे। इस खबर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि विनय उपाध्याय, रत्नेश उपाध्याय व अखिलेश सोनी के विरुद्ध धमकी सहित विधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।