गोंडा : गाय बांधने के विवाद में हुई जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
परसपुर गोण्डा :परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकुलहन पुरवा त्यौरासी में दोनो पक्षों के मारपीट में पाँच लोग चोटिल हो गये। पीड़ित महिला माधुरी ने पुलिस को तहरीर देकर विपक्षी ओमप्रकाश, दीपकुमार, अर्जुन व रिंकी के खिलाफ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गूलर पेड़ में गाय बांधने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने अभद्रता व जानमाल की धमकी देते हुए उसके पति गोली को लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बचाने दौड़े लड़के पवन को भी पिटाई की । वहीं इसी मामले में दूसरे पक्ष के पीड़ित ओमप्रकाश ने पवन, गोली एवं भोंदू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि 28 जून की रात में पकड़िया के पेड़ में गाय बांधने के विवाद में विपक्षियों ने अभद्रता व धमकी देते हुए उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़ी पिंकी व अवध लाल को भी मारापीटा। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।