
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाले पुरवा मौजा चरसड़ी निवासी शिवदत्त राणा पुत्र श्री ज्ञान दत्त राणा ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्रार्थी 17 अक्टूबर को समय लगभग 7:00 बजे ग्राम नरायनपुर जयसिंह स्थान दुर्गा मंदिर पर प्रवचन सुनने गया था प्रवचन सुनकर प्रार्थी घर वापस आ रहा था कि रास्ते में विपक्षीगण अंकित सिंह पुत्र कल्लू सिंह ग्राम नरायनपुर जयसिंह पूरे बैसन थाना परसपुर गोंडा निवासी प्रार्थी को अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डंडा से मारने पीटने लगे इसी बीच प्रार्थी के शोर मचाने पर विपक्षीगण जान माल की धमकी देते हुए चले गए ।
इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।