उत्तरप्रदेश
Trending

बीजेपी से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका, 11 हजार वोटों से चल रहे पीछे 

कुशीनगर के विधानसभा सीटों सभी की नजरें बनी हुई हैं. पूर्व कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने और स्वामी प्रसाद मौर्या का समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने की वजह से यहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. स्वामी प्रसाद मौर्या भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से 11 हजार वोटो से पीछे चल रहे हैं.

कुशीनगर की विधानसभा सीटों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. यहां कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हाेने के कारण आरपीएन सिंह चर्चा का केंद्र बिंदु बने तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या का समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने की वजह से यहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. फिलहाल, फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से 11 हजार वोटो से पीछे चल रहे हैं.

कुशीनगर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

फाजिलनगर : स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी से फाजिलनगर का टिकट फाइनल होने के बाद यह विधानसभा हॉट सीट बन गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा स्वामी प्रसाद मौर्या को कड़ी टक्कर देंगे. इसके अलावा कांग्रेस के सुनील मनोज सिंह और बसपा से इलियास अंसारी भी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पोस्टल बैलेट की मतगणना में फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से आगे चल रहे हैं . 

Related Articles

Back to top button