शेखर न्यूज़ पर सुबह 08 बजे की बड़ी ख़बरें……… जो रखे आपको हर पल अपडेट……….
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,डाक बंगला शाहाबाद हरदोई में करेंगे जनसभा,1 बजे बैसवारा कॉलेज रायबरेली में जनसभा,2 बजे गन्ना काटा मैदान रायबरेली में जनसभा,3.35 बजे मुंशीपुलिया लखनऊ में करेंगे जनसभा,4.20 बजे सीतापुर रोड लखनऊ में जनसभा करेंगे।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,सुबह 11 बजे हरदोई के संडीला में कार्यकर्ता सम्मेलन,12.45 बजे सलोन ऊंचाहार में कार्यकर्ता सम्मेलन,1.45 बजे सुल्तानपुर हवाई पट्टी में कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर 3 बजे गौरीगंज,तिलोई,जगदीशपुर में कार्यक्रम।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में,प्रत्याशी ललन कुमार के लिए करेंगी जनसंपर्क,चिनहट, कोतवाली से चिनहट तिराहे तक रोड शो,आज सुबह 10 बजे शुरू होगा रोड शो कार्यक्रम।
➡लखनऊ- बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,शहादतगंज थाना क्षेत्र की घटना।
➡रायबरेली- कई दिग्गज नेताओं का रायबरेली दौरा आज,सीएम योगी आदित्यनाथ का रायबरेली दौरा आज,भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जिगना में जनसभा,डिप्टी सीएम केशव मौर्य रूपामऊ में करेंगे जनसभा,इमरान प्रतापगढ़ी सदर विधानसभा में करेंगे जनसभा,सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बंदमऊ में करेंगे जनसभा।
➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज दौरा आज,2.30 बजे दक्षिण विधानसभा के मीरापुर में जनसभा,3.45 उत्तर विधानसभा के कटरा में करेंगी जनसभा।
➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का प्रयागराज दौरा आज,बीबीएस इंटर कॉलेज कादिलपुर में करेंगी जनसभा,भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी जनसभा।
➡कौशाम्बी- केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का सिराथू आगमन आज,डिप्टी सीएम केशव मौर्य के लिए करेंगे जनसंपर्क,सुबह 10.30 बजे सिराथू पहुंचेंगे बीएल वर्मा,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी रहेंगी मौजूद,गुलामीपुर में जनसभा को करेंगी संबोधित,डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पक्ष में करेंगी जनसभा।
➡अमरोहा- पुलिस 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,शातिर चोर पिछले कई महीनों से थे सक्रिय,हाल ही में करीब 6 चोरियों को दिया था अंजाम,मोबाइल, उपकरण, नगदी और 3 चाकू बरामद,उत्तराखंड, मुरादाबाद और अमरोहा में करते थे चोरी,नगर कोतवाली पुलिस ने शातिर गैंग का किया खुलासा।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा आज,पीलीभीत,सीतापुर,बाराबंकी,वाराणसी में जनसभा,1.15 बजे2 राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में जनसभा,2.45 बजे सीतापुर की महोली विधानसभा में जनसभा,4 बजे बाराबंकी के देवा मेला मैदान में जनसभा करेंगे,7 बजे होटल ताज2 नदेसर पैलेस वाराणसी में बैठक करेंगे।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का लखनऊ दौरा आज,आज सुबह 11.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे,रिफा ए आम मैदान में जनसभा करेंगे केजरीवाल,सिटी स्टेशन के पास रिफा ए आम मैदान में जनसभा।
–