लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 61.69 फीसदी लोगों ने वोटिंग की. शाम पांच बजे तक 60.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
किस जिले में हुई कितनी वोटिंग?
शाम पांच बजे तक सहारनपुर में 67.05%, बिजनौर में 61.44%, मुरादाबाद में 64.52%, संभल में 56.88%, रामपुर में 60.10%, अमरोहा में 66.15%, बदायूं में 55.98%, बरेली में 57.68% और शाहजहांपुर में 55.20% मतदान दर्ज किया गया.
दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार
दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), आयुष राज्यमंत्री रहे और अब सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) प्रमुख हैं.
दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा जोर लगाया है. प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख रूप से मुख्य विपक्षी दल सपा पर निशाना साधा और प्रदेश को दंगा मुक्त रखने के लिए बीजेपी सरकार को जरूरी बताया.