- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी और प्रमुख ख़बरें……*
26.01.2022
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी,संविधान कई मायने में बहुत अहम है- सीएम,सीएम योगी ने अपने आवास पर झंडा फहराया,भारत का संविधान सम्मान देता है –सीएम,भारत की उपलब्धि पर गर्व करने का दिन-CM,भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता- CM,संविधान देश के नागरिकों को सम्मान देता है-CM।
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस की अखिलेश यादव ने बधाई दी,गणतंत्र दिवस पर अखिलेश ने संदेश जारी किया,हम हमेशा संविधान की रक्षा करेंगे – अखिलेश,300 यूनिट फ्री बिजली जनता को देंगे- अखिलेश,सिंचाई के लिए किसानों को फ्री बिजली- अखिलेश,गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान- अखिलेश।
➡लखनऊ- अखिलेश यादव का गणतंत्र दिवस पर संदेश, प्रदेशवासियों के नाम अखिलेश ने लिखा पत्र, संविधान संकट में,नकारात्मक शक्तियां हावी-अखिलेश, आधी कमाई,दोगुनी महंगाई से जनता परेशान- अखिलेश, नौकरी,उद्योग और किसान सब परेशान हैं – अखिलेश, सपा का काम जनता के नाम लाएगी मेरी सरकार-अखिलेश, न्यू यूपी के निर्माण में जनता सहयोग दे – अखिलेश, सब आएं,सबको स्थान,सबको सम्मान मिलेगा- अखिलेश।
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,देशवासियों को माया ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी,देश में संविधान को सार्थक बनाना होगा – मायावती,अमीरी-गरीबी के बीच खाई को कम करना होगा-माया,बाबा साहेब का उद्देश्य 72 साल बाद भी अधूरा-माया।
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान ,यह सरकार संविधान खत्म करना चाहती है- लल्लू,हम सबको एक होकर देश बचाना होगा – लल्लू,संविधान को बचाना बड़ा चिंतन का विषय- लल्लू,आज महिला सुरक्षा पर बात होनी चाहिए – लल्लू।
➡लखनऊ- शेखर न्यूज़ मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य रुप से आर के पांडे चीफ एडिटर शेखर न्यूज़ राजनैतिक संपादक रत्नेश मिश्रा विशेष संवाददाता शुभम पांडे विशेष संवाददाता रत्नेश पांडे दिनकर विशेष संवाददाता रमेश चंद्र पांडे राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अखिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे तथा मुख्यालय में बहुत धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें वक्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता के परिपेक्ष में एक संगोष्ठी रखी और अपने विचार व्यक्त किए राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सामूहिक सामूहिक गान वंदे मातरम की धुन और अंत में पुनः राष्ट्रगान के साथ समाप्ति की घोषणा की गई समाप्ति उद्बोधन में चीफ एडिटर शेखर न्यूज़ श्री आर के पांडे ने जाने अनजाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिनको हम जानते हैं और जो सबके दिलों में राज करते हैं जिनके नाम अमर हो चुके हैं और बहुत ऐसे योग्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिनके नाम सार्वजनिक रूप से सबको पता नहीं है उनको नमन किया वंदन किया अभिनंदन किया और जय हिंद भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ उद्बोधन समाप्त किया मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया,
➡लखनऊ- दारुल उलूम फरंगी महल में हुआ झंडारोहण, गणतंत्र दिवस के मौके झंडारोहण किया गया, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने किया झंडारोहण।
➡लखनऊ- बीजेपी एमएलसी एके शर्मा ने झंडा फहराया,अपने आवास पर एके शर्मा ने ध्वजारोहण किया,AK शर्मा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
➡लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस,अजय लल्लू ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,अजय लल्लू ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर फहराया झंडा।
➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने ध्वजारोहण किया,पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर कमिश्नर ने बधाई दी,गणतंत्र दिवस की पुलिस कमिश्नर ने बधाई दी।
➡लखनऊ- डीजीपी मुकुल गोयल ने किया झंडारोहण ,गणतंत्र दिवस पर डीजीपी ने किया झंडारोहण,पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया झंडारोहण।
➡लखनऊ- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बधाई दी,देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी,प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
➡प्रयागराज- माघ मेले में साधु संतों ने मनाया गणतंत्र दिवस,अखिल भारती परिषद के महाराज ने किया ध्वजारोहण,सेक्टर 5 के दंडी बाड़े में साधु संतों ने किया ध्वजारोहण,साधु संतों ने देश भक्ति के गीतों के साथ भजन गाया,साधु संत और कल्पवासी भी ध्वजारोहण में रहे मौजूद।
➡वाराणसी- धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व,गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम,मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण,पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ।
➡वाराणसी- गणतंत्र दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण,डीएम ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को दिलाई शपथ,शहीद स्थल पर जिलाधिकारी ने पुष्प अर्पित भी किए।
➡आगरा- भाजपा प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन,पूर्व मंत्री के फार्म हाउस पर सैकड़ों समर्थकों संग मीटिंग,भाजपा प्रत्याशी, पूर्व मंत्री पर मुकदमा हुआ दर्ज,प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा, रामसकल गुर्जर पर मुकदमा,फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी है छोटे लाल वर्मा,फतेहाबाद कस्बे में सैकड़ों की भीड़ के साथ की थी बैठक।
➡उन्नाव- अज्ञान वाहन की टक्कर से 2 लोगों की मौत,बाइक सवार दोनों साथी जा रहे थे अपने घर,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बांगरमऊ के चंद्रलोक कोल्ड स्टोरेज के पास हादसा।
➡भदोही- ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हत्या,घर जाते समय प्रधान की हुई हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक कन्हैया लाल निषाद बहपुरा के हैं प्रधान,कोइरौना थाना क्षेत्र के बहपुरा की घटना।
➡बदायूं- वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम से मारपीट,मारपीट में मजिस्ट्रेट समेत 2 घायल, 3 लोग गिरफ्तार,बेसबॉल स्टिक, 10 झंडे, 1 माइक, 1 टैक्सी, 2 कार बरामद,बिल्सी थाना क्षेत्र के अंबियापुर चौराहे का मामला।
➡बरेली- प्लाईवुड करोबारी हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा,पुलिस ने बदमाशों के सोशल मीडिया में जारी किए फोटो,दोनों बदमाश व्यापारी की गाड़ी का कर रहे थे पीछा,फतेगंज के शंखा पुल पर गाड़ी के अंदर मिला था शव।
➡रायबरेली- जहरीली शराब पीने से मौत का मामला, देशी शराब की दुकान को प्रशासन ने किया सील, जिला प्रशासन, आबकरी विभाग की खुली पोल, थुलवासा के नाम था लाइसेंस, दुकान पहाड़पुर में खुली थी।
➡दिल्ली- देश आज मना रहा 73वां गणतंत्र दिवस,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया,गणतंत्र दिवस भारत की भावना का प्रतीक,सलामी मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,राजपथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न,वीर सैनिकों को वीरता पुरस्कार दे रहे राष्ट्रपति,राजपथ पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा।
➡दिल्ली- राष्ट्रीय समर स्मारक पर पीएम मोदी,शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम के साथ मौजूद,तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम के साथ मौजूद,देश आज मना रहा 73वां गणतंत्र दिवस,
पीएम मोदी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी,राष्ट्रीय समर स्मारक पर पीएम ने श्रद्धांजलि दी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम के साथ मौजूद हैं,राष्ट्रीय समर स्मारक पर वीर सैनिकों को नमन।
➡दिल्ली- दिल्ली NCR में अगले 2 दिन जारी रहेगा ठंड का प्रकोप,कल दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा,दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज हुआ,2 दिनों तक दिल्ली भीषण ठंड जारी रहेगी-मौसम विभाग,अगले 2 दिनों के तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में ठंड, पश्चिम यूपी में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी,प्रधानमंत्री मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी,राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी,देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 2,85,914 नए केस,24 घंटे में कोरोना के 665 मरीजों की मौत,कोरोना संक्रमण से अबतक 491127 मौत हुई।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे,नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे,10.05 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे पीएम मोदी।
➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया झंडारोहण,बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में झंडारोहण किया।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
- शेखर न्यूज़ जो आपको रखे खबरों से हरदम अपडेट…*
https://shekharnews.com