🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक – 17 जनवरी 2022
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – पौष
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – पूर्णिमा 18 जनवरी प्रातः 05:17 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
⛅ नक्षत्र – पुनर्वसु 18 जनवरी प्रातः 04:37 तक तत्पश्चात पुष्य
⛅ योग – वैधृति शाम 03:53 तक तत्पश्चात विषकंभ
⛅ राहुकाल – सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक
⛅ सूर्योदय – 07:19
⛅ सूर्यास्त – 17:46
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – व्रत पूर्णिमा,पौषी पूर्णिमा, माघ स्नान आरंभ
💥 विशेष – पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌷 माघ मास 🌷
🙏🏻 17 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 02 फरवरी से) माघ महिना रहेगा | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |
🙏🏻 पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||
🙏🏻 सत युग में तपस्या से उत्तम पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |
🙏🏻 सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |
🙏🏻 पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |
🙏🏻 जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |
🙏🏻 तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण
समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |
🙏🏻 दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |
🙏🏻 माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है, आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |
🙏🏻 पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |
🙏🏻 प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |
🙏🏻 मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |
🙏🏻 सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |
🙏🏻 सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |
🙏🏻 माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸💐🍁🙏🏻
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – मकर
- सूर्य , मकर
- चंद्र , मिथुन
- मंगल , वृश्चिक
- गुरु , कुंभ
- बुध , मकर
- शनि , मकर
- राहु , वृषभ
- केतु , वृश्चिक
- शुक्र , धनु
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥
✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ जनवरी के व्रत और त्योहार 🕉️🌹
1-राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2-लोहड़ी (लोहरी) – लोहड़ी का पर्व पंजाब में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये मकर संक्राति के एक दिन पहले 13 जनवरी, गुरूवार को मनाया जाता है।
3-पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी – पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 जनवरी को पड़ रही है। इस माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी या बैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है।
4-मकर संक्रांति, उत्तरायणी – सूर्य के इस दिन दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ मकर राशि में प्रवेश करने के पर्व को मकर संक्राति या उत्तरायणी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल और असम में बिहू का भी उत्सव मनाया जाएगा। ये इस साल 14 जनवरी को मानाया जाएगा।
5- प्रदोष व्रत – पौष माह का दूसरा प्रदोष व्रत 15 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रहा है। ये शनि प्रदोष का संयोग है, इस दिन भगवान शिव का पूजन किया जाता है।
6- पौष पूर्णिमा– पौष पूर्णिमा 17 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन से माघ के स्नान का प्रारंभ होगा।
7- संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ – माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन पुत्र की दीर्धआयु के लिए सकट चौथ की भी पूजा होगी।
8- षटतिला एकादशी – माघ माह की एकादशी, जिस षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस माह में 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।
9- मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत- माघ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ पड़ रहे हैं। इस माह में इनका व्रत और पूजन 30 जनवरी, दिन रविवार को किया जाएगा।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
पंचक जनवरी 2022
पंचक आरम्भ
जनवरी 5, 2022, बुधवार को 07:54 पी एम बजे
पंचक समाप्त
जनवरी 10, 2022, सोमवार को 08:50 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जनवरी 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 06:09 ए एम बजे
भद्रा अंत
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 07:32 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 03:18 ए एम बजे
भद्रा अंत
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 04:21 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
जनवरी 20, 2022, बृहस्पतिवार को 08:31 पी एम बजे
भद्रा अंत
जनवरी 21, 2022, शुक्रवार को 08:51 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:43 ए एम बजे
भद्रा अंत
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:19 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार को 03:28 पी एम बजे
भद्रा अंत
जनवरी 28, 2022, शुक्रवार को 02:16 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
जनवरी 30, 2022, रविवार को 05:28 पी एम बजे
भद्रा अंत
जनवरी 31, 2022, सोमवार को 03:53 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम
जनवरी 12, 2022, बुधवार
02:00 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13
जनवरी 18, 2022, मंगलवार
04:37 ए एम से 07:15 ए एम
जनवरी 19, 2022, बुधवार
06:43 ए एम से 07:14 ए एम
जनवरी 23, 2022, रविवार
07:13 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24
जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार
08:51 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 28
जनवरी 31, 2022, सोमवार
12:23 ए एम से 07:10 ए एम
जनवरी 31, 2022, सोमवार
09:57 पी एम से 07:09 ए एम, फरवरी 01
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अमृत सिद्धि योग का समय
जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम
जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹
जनवरी 10, 2022, सोमवार
08:50 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 11
जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 08:11 ए एम
जनवरी 11, 2022, मंगलवार
11:10 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 12
जनवरी 12, 2022, बुधवार
07:15 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार
07:15 ए एम से 05:07 पी एम
जनवरी 15, 2022, शनिवार
11:21 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 16
जनवरी 16, 2022, रविवार
07:15 ए एम से 02:09 ए एम, जनवरी 17
जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24
जनवरी 24, 2022, सोमवार
07:13 ए एम से 10:33 ए एम
जनवरी 24, 2022, सोमवार
11:15 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 25
जनवरी 25, 2022, मंगलवार
07:13 ए एम से 10:55 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 17 जनवरी 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
आज इनकम कम और खर्च ज़्यादा होगा. आज इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर अचानक खर्च करना पड़ सकता है. आज कोर्ट-कचहरी के मामलों में अड़चने आ सकती हैं. परिवार में कोई मतभेद उभर सकता है. ऐसा होने पर आप परेशान हो सकते हैं. घर की किसी उलझन को सुलझाने के लिए जीवनसाथी से मदद लें. सेहत ठीक रखने के लिए नियमित रूप से पौष्टिक भोजन लें. आज आप जो भी कार्य कर रहे है. उसके बारे में पॉज़िटिव नज़रिया रखें. ऐसा करने से आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी.
अपने लव पार्टनर के साथ दिन गुजारेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के क्षण बिताएंगे. सच्चा प्यार ढूढ़ रहे हैं, तो अपने पुराने मित्रों को टटोलिये, सफलता मिल जाएगी. प्रेम विवाह के लिये माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. बच्चों के साथ पिकनिक या घूमने का कार्यक्रम बन सकता है.
वृष 💥
आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है. विशेष तौर पर मानसिक रूप से आप काफी परेशान रहेंगे और शारीरिक रूप से भी कुछ परेशानी आपको आज दिक्कतें दे सकती है. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और खाने-पीने पर ध्यान दें. दिनचर्या का पालन करें. धन के मामले में निवेश करने के लिए दिन अच्छा नहीं है इसलिए इन सबसे बचें. दांपत्य जीवन में भी स्थितियां अधिक अनुकूल नहीं है, हालांकि परिवार का सहयोग आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव के बाद बेहतर नतीजे हासिल होंगे. प्रेम जीवन में आज का दिन अनुकूल रहेगा.
आपसे बड़ी उम्र का कोई व्यक्ति आपकी ओर अट्रैक्ट हो सकता है. सिंगल लोगों को आज नया पार्टनर मिल सकता है. पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी तरह का दवाब पार्टनर पर ना डालें.
मिथुन 💥
आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. विरोधी परास्त होंगे. सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है. मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा. कुछ लोगों के जीवन में नये अवसर आयेंगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें. महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है. परिजनों का सहयोग करना पडेगा. मन चलायमान रहेगा. आपसे जुड़े लोग अपने कामों में सफल होंगे.
युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी, लव मैरिज करने के इच्छुक युवक-युवतियों को परिवार का सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी के बीच माता-पिता की वजह से अनबन हो सकती है. जरूरत है प्रेम में मधुरता लाने की. प्रेमियों के बीच मनमुटाव कम रहेगा.
कर्क 💥
आज नौकरी पेशा वाले लोगों का ट्रांसफर कहीं दूर हो सकता है. इस वजह से आपको अचानक नई परेशानियों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के प्रति आज लापरवाही ना करें . पानी अधिक पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज आप जोखिम के काम हाथ में लेने से बचें. कोर्ट से जुड़ा कोई मामला आपके फेवर में आ सकता है. आज अगर आप किसी बिज़नेस को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो अपने जीवनसाथी से मशविरा ज़रूर करें.
किसी बात को लेकर पार्टनर से बहस ना करें. लव लाइफ में बाधा आ सकती है. जो लोग आज किसी प्रपोज करने की सोच रहे हैं वो कर सकते हैं. एक्स्ट्रा अफेयर शुरू हो सकते हैं. पार्टनर की किसी बात से आप परेशान हो सकते हैं.
सिंह 💥
आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आप अपनी संतान के प्रति अधिक गंभीरता से विचार करेंगे उनकी पढ़ाई को लेकर और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. दांपत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग पूरी तरह से आपके साथ होगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में थोड़ा कमजोर समय चल रहा है. आप प्रेमी को खुश रखने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी कोई गलतफहमी आप दोनों के बीच पनप सकती है. कार्यक्षेत्र के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आप व्यापार करते हों या जॉब, दोनों में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे.
परिवार में दूरियां बन सकती हैं. आप अलग-थलग महसूस कर सकते हैं. आप अपने लव रिलेशन को लेकर बहुत सेन्सटिव रहेंगे. आपके लव पार्टनर के साथ रिलेशन मजबूत होंगे.
कन्या 💥
आज बिना सोचे समझे किसी कार्य को न करे. राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से खास तोहफा मिल सकता है जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे. आज हर परिस्थिति को लेन -देन के नजरिए से न देखें. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे. धन कमाने के कुछ अच्छे मौके आपको जल्दी ही मिल सकते हैं.
कन्या राशि वालों को आज पार्टनर से खुशखबरी मिलेगी. पार्टनर से शारीरिक सुख मिल सकता है. ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाएगा किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए समय अच्छा है.
तुला 💥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. किसी बड़ी शख्सियत से आज आपकी मुलाकात होगी. ऑफिस के काम से आपको विदेश जाना पड़ सकता है. इसका फायदा आपको आगे चलकर जरूर मिलेगा. आज पैसों को लेकर कोई परेशानी आपको आ सकती है| किसी दोस्त की मदद से वो परेशानी दूर हो जाएगी. अगर आज नई जमीन लेना चाह रहे हैं तो राहुकाल देखकर जमीन लें. मंदिर की साफ-सफाई करें, मन को शांति मिलेगी.
प्रेमी विवाह के लिये प्रपोज कर सकता है. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. युवक-युवतियों के जीवन में महत्वपूर्ण रिश्ते की एंट्री हो रही है, जो आगे चलकर रिश्तेदारी में बदल सकती है. जीवनसाथी के साथ आप खूबसूरत दिन बिताएंगे.
वृश्चिक 💥
अपने खान-पान पर अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आज आप बीमार पड़ सकते हैं. घर में सुख सुविधाएं रहेंगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा और आप हर काम को मजबूती से निभाएंगे. आपको गाड़ी चलाने से बचना चाहिए क्योंकि कोई अप्रिय घटना हो सकती है. प्रेम जीवन में सामान्य दिन रहेगा. दांपत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल है, आपका जीवनसाथी आपका सहयोग करेगा. आपकी इनकम सामान्य रूप से बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे और शासन से सहयोग मिलेगा.
पति- पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. आज आप किसी को ओर आकर्षित हो सकते हैं. बिगड़े रिश्तों में मधुरता लाने के लिए आज बात करें. पार्टनर से लाभ मिलेगा. आज आप किसी को प्रपोज कर सकते हैं. आज बनने वाले संबंध ज्यादा समय तक चलेंगे.
धनु 💥
आज सम्भावना है कि कोई आपके आसपास आपके विचार चुराकर आने करियर में प्रगति करना चाहेगा. इसीलिए किसी से बात करते हुए सावधान रहें. आपको आज बड़ी गंभीरता से अपने हित के बारे में सोचना है. व्यवसायिक क्षेत्र में धन तथा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों की प्रसन्नता आप पर बनी रहेगी. व्यवसाय में भी आपको पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है. अकस्मात से बचकर चलिएगा. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं. और सेहत के लिहाज से जरा संभलकर रहें. आप जिस प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे थे आज उसका बेहतर परिणाम मिलने वाला है.
भाग्यशाली दिन, विवाह या सगाई तय करने के लिये उपयुक्त है. आपकी स्मार्टनेस के कारण आप लोकप्रिय रहेंगे. लव पार्टनर के साथ यात्रा कर सकते हैं. जीवनसाथी के नाम धन का निवेश न करें.
मकर 💥
आज आपको व्यापार के मामलों में अचानक फायदा हो सकता है. आज आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. ऑफिस में आज आपको अच्छे कामों के लिए पदोन्नति संभव है. आज अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रखें जो आपके लिए कारगर साबित होगा. आज बच्चो और परिवार के साथ समय बिता सकते है, शाम को आप अपने परिवार वालो के साथ कोई मूवी देखने जा सकते है.
पार्टनर पर किसी बात को मनवाने का दबाव ना बनाएं. पुरानी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. पार्टनरशिप में मधुरता आएगी. अपोजिट जेंडर वाले नए लोगों से दोस्ती हो सकती है. आज अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.
कुंभ 💥
आपके लिए आज का दिन काफी पैसा बरसाने वाला है. आज आपकी आमदनी में अचानक से बढ़ोतरी होगी जो आपको बहुत खुशी देगी. बॉस की कृपा आपको प्राप्त होगी और आपका ओहदा बढ़ेगा. काम के सिलसिले में आपका दिन बेहतर रहने वाला है, इसके अलावा आपके दांपत्य जीवन में भी खुशी के पल आएंगे. आप मन से प्रेम जाहिर करेंगे जिसका उत्तर आपका जीवनसाथी भी प्रेम से देगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को खट्टे-मीठे अनुभव होंगे. परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा उनसे सुख की अनुभूति होगी. यात्राओं के लिए दिन अनुकूल है.
लव रिलेशन को लेकर उत्तेजित रहेंगे. लवर के साथ फ्लर्ट करने का मूड है. सिंगल युवक-युवतियों को जीवनसाथी या लव पार्टनर मिल सकता है. कार्य में समय का विशेष ध्यान रखें. एक्टिव रहेंगे. कुछ लोगों का अनैतिक संबंधो में इंट्रेस्ट रहेगा.
मीन 💥
आज अगर किसी से प्यार का इजहार करना है तो सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी. लेकिन याद रखें, जल्दबाजी या हड़बड़ाहट से बनते काम बिगड़ सकते हैं. अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे. उचित सलाह लेने में हिचकिचाएँ नहीं. मित्रों से सावधान रहने की जरुरत है. मन कुछ बातों को लेकर परेशान रह सकता है. किसी व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें. अध्ययन में रुचि रहेगी. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं भाई-बहनों के साथ आप जमकर मस्ती कर सकते हैं. आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ रहेगा.
प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे. आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा. काम के सिलसिले में आप बाहर जा सकते हैं. प्रेमी को समय दें और बातचीत जारी रखें. अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷