गाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजबलरामपुरबाराबंकीमेरठराष्ट्रीयलखनऊशाहजहांपुरसहारनपुरसुल्तानपुर

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.30.12.2021

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें..30.12.2021.

➡लखनऊ- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा आज,गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे,भाजपा की जनविश्वास यात्रा की समीक्षा करेंगे,चुनाव तैयारी की भी समीक्षा करेंगे अमित शाह,3 जनवरी को जनविश्वास यात्रा का समापन होगा,लखनऊ में अवध क्षेत्र की यात्रा का समापन होगा,यात्रा के समापन पर रैली का आयोजन होगा।

➡लखनऊ- 30 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह का आगमन,मुरादाबाद, उन्नाव, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे शाह,11 बजे बुद्धि बिहार ग्राउंड मुरादाबाद में जनसभा,12.30 बजे तालानगरी ग्राउंड अलीगढ़ में जनसभा,3 बजे रामलीला ग्राउण्ड उन्नाव में विशाल जनसभा।

➡लखनऊ- चुनाव आयोग के दौरे का तीसरा दिन,चुनाव आयोग आज सुबह बैठक करेगी,डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक,दोपहर में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ,आज सुबह जनता दरबार लगा सकते हैं सीएम,वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स का लोकार्पण करेंगे सीएम,सुबह 10.15 बजे महंत दिग्विजय नाथ पार्क में कार्यक्रम,कई विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे सीएम योगी।

➡पीलीभीत- सीएम योगी का पीलीभीत दौरा आज,जन विश्वास यात्रा में रैली को करेंगे सम्बोधित,कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,दोपहर 3 बजे ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम।

➡कौशाम्बी- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का दौरा आज,पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे,केपीएस स्कूल भरवारी में होगा सम्मेलन।

➡जौनपुर- सपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन आज,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहेंग मौजूद,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं मनोज पांडेय,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय रहेंगे मौजूद,सुबह 11 बजे होगा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन,जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में होगा सम्मेलन।

➡बस्ती- नाराज किसान ने गन्ने के खेत में लगाई आग,परेशान किसान अपना गन्ना जलाने को मजबूर,समय पर गन्ना तौल न होने से परेशान था किसान,समय पर तौल न होने पर गन्ने में लगाई आग,15-15 दिन में ट्रॉली से नहीं खाली हो रहा गन्ना,कोहराय क्रय केंद्र पर नहीं हो रही गन्ने की तौल,15 दिन बाद भी पर्ची पर नहीं हो रही गन्ने की तौल।

➡हापुड़- बदमाशों ने व्यापारी और उसके बेटे को मारी गोली,बदमाशों ने लूट के इरादे से दोनों पर की फ़ायरिंग,दुकान से घर जाते समय बदमाशों ने लूट का कोशिश,व्यापारी की मौके पर मौत,बेटे की हालत गंभीर,बाइक सवार बदमाश हत्या कर मौके से फरार,धौलाना क्षेत्र के कमरूद्दीन नगर की घटना।

➡झांसी- युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या,मंगेतर के शादी से मना करने पर खाया जहर,युवती की 21 फरवरी 2022 को होनी थी शादी,सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रमपुरा की घटना।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button