शेखर न्यूज़ पर शाम 7 .00 बजे की बड़ी ख़बरें…
➡लुधियाना- लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर धमाका, ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत हुई, 4 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर ब्लास्ट।
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष का बयान, 26 दिसंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन होगा-ममता, 1090 चौराहे से मैराथन दौड़ आयोजित होगी- ममता, 1090 से शुरु होकर 1090 चौराहे पर समाप्त होगी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय को स्कूटी दी जाएगी-ममता, झांसी में भी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा-ममता, लगभग 5000 छात्राएं मैराथन दौड़ में शामिल होंगी, 25 नंबर तक स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे-ममता, पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे-ममता।
➡लखनऊ- कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, मध्य विधानसभा 174 में प्रशिक्षण शिविर लगा, ‘परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प’ के तहत शिविर, कांग्रेस नेता तारिक़ ने कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा, बूथ लेवल की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
➡लखनऊ- 857 पार्को में सिविल,उद्यान संबंधी कार्यों का शिलान्यास, कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 12 बजे होगा कार्यक्रम, मंत्री आशुतोष टंडन कल कार्यों का शिलान्यास करेंगे, मंत्री ब्रजेश पाठक,मेयर संयुक्ता भाटिया रहेंगी मौजूद।
➡लखनऊ- 25 हजार इनामी बदमाश नंद किशोर गिरफ्तार,STF ने सरगना समेत 6 बदमाशों को अरेस्ट किया,मड़ियांव के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से गिरफ्तारी,ट्रक से 30 मवेशी एसटीएफ ने बरामद किए,यूपी से बिहार के लिए हो रही थी गौवंश तस्करी।
➡लखनऊ- कैंपबेल रोड पर दबंगई करने वाले युवक अरेस्ट, सहादतगंज पुलिस ने 2 दबंगों को किया अरेस्ट, असलहा लहराकर धमकाने वाले युवक गिरफ्तार, कार और असलहा भी पुलिस ने किया बरामद।
➡वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, काशी के लोगों को मेरा प्रणाम– पीएम मोदी, आज का दिन बहुत विशेष है– पीएम मोदी, चौधरी चरण सिंह की आज जयंती है- पीएम मोदी, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस- PM, मैं चौधरी चरण सिंह को नमन करता हूं- पीएम मोदी, आज मैदान बहुत छोटा पड़ गया है– पीएम मोदी, जो जहां है वहीं अपने आप को संभाल ले- पीएम मोदी, दूध उत्पादन को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता-पीएम मोदी, कुछ लोगों के लिए गाय गुनाह,हमारे लिए माता है-PM, पशुपालकों को 35 करोड़ रुपए का बोनस दिया- पीएम, पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त टीकाकरण – पीएम, दुग्ध उत्पादन लगभग 45 फीसदी बढ़ चुका है- पीएम, दुनिया का 22 फीसदी दुग्ध उत्पादन भारत करता है, पशुपालन छोटे किसानों की आय का साधन – पीएम, ये सेक्टर रोजगार का भी बड़ा माध्यम है- पीएम मोदी, सरकार किसानों,पशुपालकों का साथ दे रही-PM मोदी, कामधेनु आयोग का गठन किया गया है- पीएम मोदी, काशी अपने आप में मॉडल बनता जा रहा- पीएम मोदी, भव्य काशी दिव्य काशी अभियान को गति मिली-पीएम, सड़क चौड़ी हो रही,नए मार्ग का निर्माण हुआ- पीएम मोदी, नए पार्किंग स्थल बनाए जा रहे,विकास हो रहा-पीएम मोदी।
➡कानपुर- शहर में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, इत्र कारोबारी के घर पर आयकर विभाग का छापा, सुपाड़ी कारोबारी KK अग्रवाल पर भी IT का छापा, आयकर विभाग की टीम सुबह से जांच में जुटी, आनंदपुरी में रहने वाले पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी, नोट गिनने की मशीन भी लेकर पहुंची है टीम, कन्नौज में पीयूष जैन का है इत्र का बड़ा कारोबार, जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में जारी है छापेमारी।
➡मेरठ- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर पहुंचे,दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया,एक्सप्रेस-वे समेत 8364 करोड़ की परियोजनाएं,139 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास, उद्घाटन,डिप्टी CM केशव मौर्य भी कार्यक्रम में रहेंगे,सुभारती विवि में कार्यक्रम का आयोजन।
➡सीतापुर- प्रधान,सचिव के भ्रष्टाचार को लेकर आमरण अनशन,तालाब पर अतिक्रमण,आवास,शौचालय में अनियमितता,16 दिसंबर से चल रही हड़ताल आमरण अनशन में तब्दील,मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की कर रहे मांग,आमरण अनशन बैठे लोगों की तबीयत बिगड़ रही,7 दिन बाद भी जिले से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा,ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास देने का आरोप,मिश्रिख तहसील के कोहरावां के अरसेड़ा का मामला।
➡बाराबंकी- बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू दिलशाद की मनमानी,दिव्यांग शिक्षिका शशि के फार्म-16 में गलत पैन नंबर,बेसिक विभाग ने फॉर्म-16 पर सही पैन नंबर नहीं डाला,दस्तावेज सही कराने के लिए शिक्षिका लगा रही चक्कर,विभाग के बाबू दिलशाद की मनमानी से शिक्षिका परेशान,मसौली ब्लॉक के राजापुर स्कूल में तैनात है शिक्षिका।
➡मेरठ- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, हम चौ. चरणसिंह जी का स्मरण कर रहे हैं, किसान अन्नदाता हीं नहीं ऊर्जादाता होगा-गडकरी, एथेनॉल के कारण किसानों को राहत मिली-गडकरी, मेरठ का सर्वांगीण विकास हो रहा है- गडकरी, यूपी में 1.20 लाख करोड़ के काम चल रहे-गडकरी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे 10200 करोड़ से बना है, दिल्ली से देहरादून की दूरी 2 घंटे में पूरी होगी, दिल्ली से मुंबई का रास्ता 12 घंटे में पूरा होगा, मेरठ में इनर रिंग रोड हम बनाएंगे- गडकरी।
➡कानपुर- हरदीप सलूजा के बेटे अर्चित पर रेप का आरोप,जबलपुर की युवती से दुष्कर्म करने का आरोप,फल कारोबारी, उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज,कारोबारी, बेटे पर जबलपुर में मामला दर्ज है,सिटी क्लब में युवती से दुष्कर्म करने का आरोप,जबलपुर पुलिस को नजीराबाद पुलिस ने नचाया,नजीराबाद पुलिस पर जबलपुर पुलिस का आरोप,नजीराबाद पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप,पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच के दिये आदेश।
➡पीलीभीत- सांसद वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, रोजगार सेवकों के समर्थन में CM को लिखा पत्र, मनरेगाकर्मियों की मांगे सरकार ने मानी थी-वरुण, ढाई माह बाद भी शासनादेश जारी नहीं हुआ-वरुण।, यूपी के 42 हजार मनरेगा सेवकों में रोष है- वरुण, रोजगार सेवकों के हित में शासनादेश जारी हो-वरुण।
➡संतकबीरनगर- सपा महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह का बयान, यूपी में परिवर्तन की बयार चल रही-जूही सिंह, ‘सरकार की दमनकारी नीतियों से लोग आक्रोशित’, महिलाओं के साथ उत्पीड़न- हिंसा की घटनाएं-जूही, सम्मान और सुरक्षा देने में यह सरकार विफल-जूही
➡कानपुर- करोड़ों घोटाले का सजायाफ्ता युवक चला रहा हॉस्पिटल, पीपीएम हॉस्पिटल में मरीजों के साथ हो रही लूट, हॉस्पिटल में गलत इलाज से पेशेंट की हुई मौत, विरोध करने पर तीमारदारों को जमकर पीटा गया, किदवई नगर थाना क्षेत्र का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े गाड़ी से 22.50 लाख उड़ाए, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से 22.50 लाख उड़ाए, घटना की सूचना से इलाके में मचा हड़कंप, ATM फ्रेंचाइजी धारक की गाड़ी से पैसा गायब, अकबरपुर क्षेत्र के शहजादपुर नई सड़क की घटना।
➡वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,काशी विश्वनाथ धाम आज भव्य-सीएम,’काशी को वैश्विक मंच पर स्थापित किया’,पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत- सीएम,किसानों को आज बोनस मिलेगा-सीएम,किसानों पीएम मोदी उपहार देंगे- सीएम।
➡गोरखपुर- ग्राहक सेवा केंद्र पर करीब 5 लाख की लूट मामला, बंदूक की नोक पर लगभग 5 लाख हुई थी लूट, 6 बदमाशों ने लूट को दिया था अंजाम, ADG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, कुशीनगर कसया के वैष्णो हीरो मोटर के सामने लूट।
➡अलीगढ़- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, चौ.चरण सिंह की नीतियों को पूरा देश मानता है, बीजेपी ने किसानों के साथ छलावा किया-जयंत, पूरे प्रदेश-देश के लोगों में रोष व्याप्त है-जयंत, किसानों में एक नई उम्मीद जगी है- जयंत।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में अलका हत्याकांड का खुलासा, पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की थी, दहेज की मांग पूरी ना होने पर की थी हत्या, पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तार, बुढाना कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा।
➡अमरोहा- यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लताड़ा, स्वतंत्रदेव ने टिकट के दावेदारों को लगाई लताड़, होर्डिंग पोस्टर, नारेबाजी से नाराज हुए स्वतंत्रदेव, जिलास्तरीय युवा सम्मेलन में पहुंचे थे स्वतंत्रदेव, हसनपुर विधानसभा में हो रहा था युवा सम्मेलन।
➡बुलंदशहर- 26 को जहांगीरपुर पहुंचेगी बीजेपी जन विश्वास यात्रा, दो दिन विभिन्न स्थानों पर होगा यात्रा का स्वागत, लोगों से जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचने की अपील, मंत्री अनिल शर्मा,जिला अध्यक्ष विधायक रहे मौजूद।
➡बिजनौर- रिश्वत लेते जेई का वीडियो हुआ वायरल, 500 की 3 गड्डियां लेते कैमरे हुए कैद, लाइसेंस रिन्यूअल के मांगे थे 2 लाख रुपये, डीएम ने कार्रवाई के लिए शासन को लिखा पत्र थाना बिजनौर शहर के कलेक्ट्रेट का मामला।
➡फिरोजाबाद- बीजेपी की जन विश्वास यात्रा फिरोजाबाद पहुंची, राज्य मंत्री जी एस धर्मेश यात्रा की कर रहे अगुवाई, सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने के लिए यात्रा, प्रदेश भर में निकाली जा रही है जन विश्वास यात्रा।
➡हाथरस- SP के निर्देशन में पकड़ा गया लुटेरा गैंग, 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लाखों की नगदी, 2 बाइक, 1 मोबाइल बरामद, एसओजी टीम और मुरसान पुलिस ने पकड़ा एसपी ने 25 हजार के नगद पुरस्कार दिया।
➡औरैया- बिधूना सरकारी अस्पताल बना मयखाना, अस्पताल में शराब पीते वीडियो वायरल, डॉक्टर मनीष त्रिपाठी का वीडियो वायरल, ड्यूटी के समय हो रही शराब पार्टीऔरैया के बिधूना CHC का मामला।
➡मेरठ- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण, नजीबाबाद से फोरलेन बाईपास का शिलान्यास, बटन दबाकर किया शिलान्यास और लोकार्पण।
➡वाराणसी- वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी को 2100 करोड़ की सौगात देंगे पीएम, अमूल प्लांट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी।
➡वाराणसी- लाभार्थियों से पीएम मोदी का संवाद, लाभार्थियों से संवाद कर रही पीएम, अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी, लाभार्थियों से बातचीत कर रहे PM।
➡अमरोहा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे अमरोहा, युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे स्वतंत्र देव, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत, हसनपुर विधानसभा के कमाल पैलेस में कार्यक्रम।
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति को लगी गोली, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अज्ञात 2 लोगों पर गोली मारने का आरोप, कायमगंज क्षेत्र के मिलकिया गांव का मामला।
➡चित्रकूट- भाजपा के जन विश्वास यात्रा रथ का दूसरा दिन, बेड़ी पुलिया से यात्रा का स्वागत का कार्यक्रम शुरू, जगह जगह रथ यात्रा का किया जा रहा स्वागत, केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति,चंद्रिका प्रसाद मौजूद।
➡सहारनपुर- पुलिस ने करीब 22 लोगों को किया गिरफ्तार, अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
➡कानपुर- चोरों ने सर्राफा की दुकान को बनाया निशाना, 25 ग्राम सोना,ढाई किलो चांदी,15 हजार नगदी चोरी, शटर तोड़कर वारदात को दिया गया अंजाम, महराजपुर के रूमा इलाके की घटना।
➡कानपुर- घर के बाहर खड़े जनरेटर में लगी भीषण आग, 2 जनरेटर और 2 कारें आग से जलकर राख, दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के साहब नगर का मामला।
➡प्रयागराज- 69 हजार शिक्षा भर्ती का मामला,दूसरे दिन भी अभ्यर्थी दे रहे धरना,परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना,नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन,कर्नलगंज के एलनगंज का मामला।
➡रायबरेली- महिला के दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास,महिला ने किसी तरह भाग कर बचाई जान,जबरन बाइक पर बैठने का प्रयास किया,शहर कोतवाली के जेल रोड का मामला।
Shekhar News