GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को एसटीएफ व परसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरचौर मोड़ हरदिहा डीहा टावर के पास एसटीएफ लखनऊ व थाना परसपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर मलखान सिंह पुत्र राकेश उर्फ भोदर उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम भयापुरवा मरचौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मलखान सिंह अपने साथियों रितिक सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र नन्दपाल सिंह निवासी ग्राम कालीसिंह पुरवा मधईपुर खाण्डेराय थाना परसपुर, जाकिर पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम सरदार पुरवा डेहरास थाना परसपुर, रिजवान पुत्र जाकिर निवासी ग्राम सरदार पुरवा डेहरास थाना परसपुर, शनि पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम रामनेवाज पुरवा मौजा मरचौर थाना परसपुर, योगेश पुत्र रामसँवारे निवासी ग्राम भयापुरवा मरचौर थाना परसपुर तथा अंकित सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी ग्राम सरदार पुरवा डेहरास थाना परसपुर के साथ मिलकर क्षेत्र में बीयर व शराब की दुकानों में सेंध काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बीते पांच-छह महीनों में धर्मनगर स्थित बीयर की दुकान तथा लच्छनपुरवा डेहरास स्थित कम्पोजिट बीयर की दुकान में चोरी की घटनाएं हुई थीं। इसके बाद मोहना क्षेत्र में शराब की दुकान में चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मलखान सिंह फरार हो गया था। दिनांक 21 जनवरी 2026 को एसटीएफ लखनऊ की टीम में उपनिरीक्षक प्रताप नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह व चालक हेड कांस्टेबल नागेश मिश्रा तथा थाना परसपुर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, कांस्टेबल राहुल कुमार व कांस्टेबल निशान्त सिंह की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button