उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें… 21.01.2026

➡लखनऊ- मौसम में खराबी का असर फ्लाइटों पर, लखनऊ एयरपोर्ट की उड़ानों पर असर, दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट करीब सवा घंटे लेट, पुणे-लखनऊ की फ्लाइटें भी विलंब से आईं, कुल 8 उड़ानों के देरी से आने-जाने की सूचना

➡लखनऊ- अविमुक्तेश्वरानंद से मिलेंगे माता प्रसाद पांडे, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से करेंगे मुलाकात, आज प्रयागराज में शंकराचार्य से मुलाकात होगी, आज सुबह 9 बजे प्रयागराज जाएंगे माता प्रसाद

➡लखनऊ- KGMU ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे निशुल्क इलाज की तैयारी, भर्ती मरीजों व घायलों को मिलेगा शुरुआती इलाज मुफ्त, परचे के साथ मरीज का बनाया जाएगा वर्चुअल खाता, खाते में पहले चरण में डाले जाएंगे 10 हजार रुपये, राशि से जांच और दवाओं की रसीद होगी जारी

➡लखनऊ- रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों की लंबाई बढ़ाने पर मंजूरी, पैसेंजर ट्रेन में 10 की जगह 20 कोच चलेंगे, मेमु और डेमू ट्रेनों में भी कोचों की संख्या बढ़ेगी, मेमु-डेमू में 8 की जगह अब 12 कोच होंगे, रेलवे मंडलों को कोच प्रक्रिया बढ़ाने के निर्देश

➡बलरामपुर- नशे में वर्दीधारी पुलिसकर्मी का हंगामा, कन्हैया कुमार पांडे का वीडियो वायरल, CHC शिवपुरा में हुआ मेडिकल परीक्षण, विभागीय कार्रवाई होगी- पुलिस अधिकारी, थाना ललिया क्षेत्र की है पूरी घटना

➡बदायूं- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, दो समुदायों के बीच तनातनी का मामला, SP सिटी को मिली थी घटना की जांच, जांच रिपोर्ट पर SSP ने की सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, इस्लामनगर थाना क्षेत्र का था पूरा मामला

➡प्रतापगढ़- कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु घायल, ट्रक ने कार के बाद बाइक को भी रौंदा, हादसे में 10 श्रद्धालु सहित 13 घायल, सभी घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, कोतवाली देहात के सुखपाल नगर की घटना

➡नोएडा- इंजीनियर युवराज की मौत का मामला, आरोपी अभय कुमार को भेजा गया जेल, पुलिस ने रिमांड देने के लिए रिक्वेस्ट की, CJM कोर्ट ने मांगी थी लिखित आंख्या, आज पुलिस आंख्या पेश कर मांग सकती है रिमांड

➡रामपुर- गौवंशीय पशुओं की खाल से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदूवादी नेताओं ने पकड़कर, पुलिस को सौंपा, मिलक थाने में ट्रक चालक के खिलाफ केस, चालक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, हिंदूवादी नेता विराट आर्य की कार में नीली बत्ती लगी, कार में नीली बत्ती के इस्तेमाल पर एक्शन नहीं

➡रामपुर- अब्दुल्ला आज़म के दो पैन कार्ड केस मामला, सेशन कोर्ट में अपील पर सुनवाई आज, बीजेपी विधायक ने दर्ज कराया था केस, सजा के खिलाफ अपील पर आज बहस, MP-MLA कोर्ट से मिली सजा पर आज सुनवाई

➡झांसी- CGST घूसकांड मामले से जुड़ी खबर, तीनों अफसरों से अब CBI करेगी पूछताछ, CBI की विशेष अदालत ने कस्टडी की मंजूरी, डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी की 1 दिन की रिमांड, अनिल तिवारी, अजय शर्मा की 3 दिन की रिमांड, आज लखनऊ जेल से CBI हिरासत में पूछताछ

➡मेरठ- SSP ने 4 लापरवाह दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया, सुभारती इंचार्ज ने दुष्कर्म पीड़िता का मामला दबाया था, पल्लवपुरम दारोगा आलोक 4 महीने में नहीं की जांच, जानी थाने के दो दारोगा मोहन, आकाश दीक्षित पर एक्शन, गौकशों के खिलाफ एक्शन नहीं, विवेचनाएँ रोक रखी थी

➡मेरठ- चाइनीज मांझें से स्कूटी सवार का गला कटा, स्कूटी चलाते वक्त गले में आकर फंसा मांझा, अस्पताल में भर्ती व्यापारी मनोज को 12 टांके लगे

➡मेरठ- 22 जनवरी को मेरठ आ सकते है मुख्यमंत्री योगी, सरधना में बन रहे खेल विवि के निरीक्षण का प्रस्ताव, यूपी के पहले खेल विश्वविद्यालय का अप्रैल-26 में निर्माण, 49 महीने से चल रहे निर्माण में अभी 80% काम पूरा

➡मेरठ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिन मेरठ में प्रवास करेंगे, बुधवार देर शाम मेरठ के धीरखेड़ा गौ आश्रय का निरीक्षण, गुरूवार को मेडीकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, सरस्वती लोक के जागेश्वर मंदिर भी जायेंगे डिप्टी सीएम, मेयर के कैंप कार्यालय पर भाजपा नेताओं संग बैठक करेंगे, कलैक्ट्रेट में कानून-व्यवस्था और योजनाओं की समीक्षा करेंगे, 4 बजे PL शर्मा स्मारक के कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे

➡मेरठ- सत्यकाम स्कूल विवाद में स्कूल पर कब्जे की कोशिश, 19 जनवरी की शाम कब्जाने पहुंचे गिरीश शर्मा पक्ष, अनुज शर्मा के जेल जाने के बाद कब्जाने की साजिश, अनुज शर्मा की बेटी ने पुलिस से की लिखित शिकायत, डीएम से भी स्कूल कब्जाने की कोशिश की शिकायत, स्कूल ट्रस्टियों के बीच 6 महीनों से मुकदमेबाजी जारी, दोनों ओर से 4 मुकदमे दर्ज, कर्ताधर्ता अनुज को जेल, अनुज का स्कूल ट्रस्टी, NRI मामा से वर्चस्व विवाद है

➡बहराइच- गेहूं फैलाने गई महिला को सांप ने काटा, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, रामगांव के खैराटिया गांव निवासी है ज़ीनत, महिला की हालत गंभीर, ICU में इलाज जारी

➡बहराइच- आपसी कहासुनी में चाचा भतीजे का विवाद, चाचा ने भतीजे के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, गंभीर घायल भतीजा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, रानीपुर के धर्मपुर निवासी है 20 वर्षीय पिंटू

➡बहराइच- खौलते तेल की कढ़ाई में गिरी बच्ची, हादसे की जद में बड़ी बहन भी आई, 4 वर्षीय पूजा, 13 वर्षीय जलवर्षा घायल, मेडिकल कॉलेज में दोनों घायल भर्ती, थाना पयागपुर के गोगेपुरवा का मामला

➡बागपत- शराब युवक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गाड़ी चुराई, कुछ दूर दौड़ने के बाद दुकान से भिड़ी, शराबी युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बागपत हाइवे की घटना

➡इटावा- इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर ठगी, रुपये ट्रांसफर कराकर फरार हुआ आरोपी ठग, पहले भी कई युवकों से ठगी करने का आरोप, सतर्क पीड़ितों और ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ा, शाहजहांपुर के आरोपी मानवेंद्र को पुलिस को सौंपा, थाना सैफई क्षेत्र बाईपास रोड का मामला

➡आगरा- गांव में बुजुर्ग को दबंगों ने पीटा, मामूली विवाद को लेकर की पिटाई, घायल बुजुर्ग का पुलिस ने कराया मेडिकल, बासौनी थाने के खोड गांव का मामला

➡रायबरेली- तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में टक्कर, बाइक, स्कूटी सवार दो लोग घायल, घायलों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती, बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा गांव की घटना

➡हापुड़- खनन माफियाओं ने जमकर की मारपीट, वन दरोगा सहित चौकीदार को पीटा, शिकायत पर 6 नामजद के खिलाफ केस, अशोक, कपिल, विपिन, खजान, अजय, नन्हे पर केस, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नया बांस का मामला

➡हापुड़- अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी, 4 हजार रुपए का राजस्व लेकर वापस लौटे, जाम से यात्रियों को प्रतिदिन होती है परेशानी

➡हापुड़- पैसे के विवाद को लेकर की मारपीट, शराबी युवकों की अंडे विक्रेता से मारपीट, पुलिस मामले की जांच में जुटी, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मीरा रेती का मामला

➡हापुड़- झोपड़ी में निवासी संन्यासी पर हमला, कई दबंगों का धारदार हथियार से हमला, घायल मुकेश मेरठ अस्पताल में भर्ती, महेंद्र, रजत, सागर पर मुकदमा दर्ज, बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के हरनाथपुर का मामला

➡हापुड़- चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, युवक के प्राइवेट पार्ट पर लात मारकर पहुंचाई चोट, गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में कराया गया भर्ती, अर्जुन, गुड्डू, कृष्ण, राहुल पर FIR दर्ज, थाना देहात क्षेत्र के ददायरा का मामला

➡झांसी- सपा पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह की आज रिहाई, जमानत के बाद रिहाई की औपचारिकताएं पूरी होंगी, आज शाम तक जेल से बाहर आने की संभावना, डकैती, रंगदारी के मामले में जेल में हैं पूर्व विधायक

➡औरैया- भाजपा नेता नितिन अवस्थी निर्विरोध निर्वाचित, यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष निर्वाचित, अध्यक्ष पद पर चुने गए नितिन अवस्थी, भाजपा ने पहली बार इस सीट पर किया कब्जा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजकुमार दुबे ने दी बधाई

➡देहरादून- पुलिस ने महिला कांग्रेस नेताओं को रोका, हरिद्वार पुलिस ने नेताओं को रास्ते में रोका, उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को रोका, महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े भी साथ में थी, दोनों की गाड़ी चिड़ियापुर में रोकी गई, गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन देने जा रही थीं दोनों, 2 दिवसीय दौरे पर हरिद्वार-ऋषिकेश आ रहे गृहमंत्री

➡दिल्ली- नवनिर्वाचित BJP अध्यक्ष नितिन नबीन ने बुलाई बैठक, बीजेपी विस्तार कार्यालय में आज सुबह 10 बजे से बैठक, बैठक में सभी प्रदेशों के बीजेपी अध्यक्ष होंगे शामिल, बैठक में संगठन और पार्टी से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा, प्रदेश संगठन मंत्री, राष्ट्रीय प्रभारी भी होंगे शामिल, संगठन से जुड़े मुद्दे पर शाम 5 बजे तक होगी बैठक, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे


Related Articles

Back to top button