
➡लखनऊ- लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , YEIDA के अफसरों के साथ सीएम ने की बैठक, उत्तर प्रदेश में निवेश का गोल्डन टाइम-सीएम, YEIDA में भूमि आवंटन पत्र वितरित किए , निवेश कार्य तेज, समयबद्ध और पारदर्शी-सीएम, बेहतरीन कानून व्यवस्था का लाभ उठाएं-सीएम, पारदर्शी व्यवस्था से निवेशकों का भरोसा बढ़ा-CM, ‘YEIDA निवेश,रोजगार,शहरीकरण का प्रमुख इंजन’
➡हापुड़- बंदरों के झुंड ने महिला पर बोला हमला, जान बचाने के लिए महिला कूद गई, 16 फीट ऊंची छत से कूद गई महिला, कूदने पर महिला के दोनों पैर टूट गए, बंदरों के हमले से स्थानीय लोगों में आक्रोश, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बरेली- खाल से भरा ट्रक हिन्दू संगठन ने पकड़ा, तिरपाल हटाने पर मिली पशुओं की खाल, हिन्दू संगठन ने हाईवे पर किया हंगामा, कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हिंदू संगठन, मीरगंज थाना क्षेत्र के हाईवे का मामला
➡संभल – पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कलेक्ट्रेट में लाभार्थियों को सौंपे गए प्रमाण पत्र, सीएम द्वारा किश्त ट्रांसफर का प्रसारण देखा गया
➡सीतापुर- नकली नोटों संग महिला समेत दो गिरफ्तार, कब्जे से 77 हजार 500 के नकली नोट बरामद, पांच हजार के असली नोट भी पुलिस को मिले, गुलजार शाह मेले में नकली नोट खपा रहे थे , गैंग का सरगना अभी पुलिस की पहुंच से दूर
देवरिया का रहने वाला है सरगना, पेशे से डॉक्टर, लखनऊ, दिल्ली से संचालित करता है कारोबार, सीतापुर की बिसवां कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
➡हापुड़- अज्ञात कारणों से सहकारी समिति में आग, कमरे में रखे सरकारी दस्तावेज जलकर खाक, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, नगर कोतवाली क्षेत्र फ्रीगंज रोड की घटना
➡गोरखपुर- अपहरण और फिरौती मांगने वाले अरेस्ट, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक फोर व्हीलर बरामद, अभियुक्तों पर डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज , वादी के लड़के को किडनैप कर फिरौती मांगी थी
शाहपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी
➡श्रावस्ती- वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान, 12 घंटे में पुलिस ने 17 वारंटी किए गिरफ्तार, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सभी की अरेस्टिंग
➡सीतापुर- पति ने चाकू से काटी पत्नी की नाक, गंभीर हालत में पत्नी को लाया गया CHC, वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति फरार, पत्नी के मायके मसंबखान पुरवा में वारदात, सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर – सहारनपुर पुलिस ने 3 पशु चोरों को किया अरेस्ट, नानौता पुलिस ने पशु चोरी गैंग का किया पर्दाफाश, 2 बड़ी पशु चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, संगम नहर जंधेड़ी डेरा पुलिया से तीनों दबोचे गए, कौसर, गय्यूर और राशिद नाम के अभियुक्त गिरफ्तार
➡अलीगढ़ – कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष से पांच घायल जिला अस्पताल पहुंचे, शिकायत के बाद पुलिस जांच,कार्रवाई में जुटी, रोरावर थाना इलाके के शिवा कॉलोनी की घटना
➡हापुड़- हापुड में यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां, यातायात माह का पालन कराने में अधिकारी नाकाम, एक बाइक पर 5 लोग कर रहे सफर, बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद की टीला मोड़ में भीषण हादसा , LPG गैस टैंकर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर , दम्पति और 10 साल के बेटे की मौके पर मौत , 7 साल का बेटा नीरव गंभीर रूप से घायल , दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाले थे दम्पति
➡झांसी- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वंदे भारत ट्रेन से पहुंचीं झांसी, सड़क मार्ग से दतिया के लिए हुईं रवाना, दतिया में मां पीतांबरा पीठ में दर्शन-पूजन करेंगी, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा
➡कन्नौज- हाथ ताप रही महिला के लिए चिंगारी बनी मौत, कानपुर के हैलट में इलाज के दौरान तोड़ा दम,. तालग्राम थाना क्षेत्र के कुशलपुरवा का मामला
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद की टीला मोड़ में भीषण हादसा , LPG गैस टैंकर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर , दम्पति और 10 साल के बेटे की मौके पर मौत , 7 साल का बेटा नीरव गंभीर रूप से घायल , दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले थे दम्पति
➡प्रतापगढ़- बाल शिशु गृह से लापता 5 माह के बच्चे का मामला, पुलिस टीम ने मथुरा से बच्चे को बरामद किया, मथुरा के रहने वाले 2 किडनैपर्स को पुलिस ने पकड़ा, महिला कर्मचारी ने ही बच्चे को किडनैप कराया था, महिला समेत 3 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया केस, नगर के शुकुलपुर स्थित शिशु गृह का है मामला

