अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊ
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 02.01.2026

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, डॉ.श्याम बिहारी लाल के निधन पर जताया दुख, प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें-CM, प्रभु श्रीराम शोक-संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें-CM

➡लखनऊ- जीरो पावर्टी की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश, योगी सरकार का मॉडल ले रहा आकार, अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की रणनीति, पात्र परिवारों को योजनाओं से जोड़ने की तैयारी, गरीबी के दुष्चक्र को स्थायी रूप से तोड़ने की तैयारी, पारदर्शिता और परिणाम पर सरकार का ध्यान केंद्रित

➡लखनऊ- यूपी में खाद्यान्न उठान में बढ़ी पारदर्शिता, GPS युक्त वाहनों से चोरी-कालाबाजारी पर ब्रेक , 5000 से अधिक वाहनों में जीपीएस इंस्टॉल, गोदाम से दुकान तक रियल टाइम ट्रैकिंग , सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी से हेराफेरी खत्म, 8.03 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण, तकनीक से जड़ से खत्म हुई खाद्यान्न चोरी

➡औरैया- कब्जा हटाने गयी टीम पर हमला, राजस्व टीम व पुलिस पर हमला, सूचना के बाद पुलिस फोर्स पहुंची, CO बिधूना, CO औरैया फोर्स समेत पहुंचे, अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर का मामला

➡मुरादाबाद – 4 लोगों ने युवक से ठगे 5 लाख रुपए, FCI जिला प्रतिनिधि बनाने का झांसा, नौशाद अली को नियुक्ति पत्र भी दिया, FCI कार्यालय जाने पर पीड़ित को जानकारी, पीड़ित ने पाकबड़ा थाने में दी तहरीर

➡एटा – दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, कोतवाली, कस्बा अलीगंज के पड़ाव का मामला

➡सीतापुर- सड़क चौड़ीकरण पर तोड़े मकान, दुकान, तहसील प्रशासन की बुलडोजर से कार्रवाई, सदर तहसील अधिकारी, पुलिस रही मौजूद, रामकोट कस्बा चौराहे पर चला बुलडोजर

➡अयोध्या- युवक की हत्या के मामले का खुलासा, आरोप में मृतक के दो दोस्त गिरफ्तार , आरोपी अंकुर पांडे, गिरीश रावत गिरफ्तार, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी जानकारी , थाना रौनाही क्षेत्र का था मामला

➡बरेली – बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल को हार्टअटैक , सर्किट हाउस में अचानक बिगड़ी तबियत, एम्बुलेंस से भिजवाया गया निजी अस्पताल

➡कानपुर – बिधनू बॉर्डर पर कार, ऑटो टकरे, सड़क हादसे में 5 लोग घायल , पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र बिधनू भिजवाया , घाटमपुर क्षेत्र के रिंद नदी की घटना

➡मऊ – साड़ी चोरी कांड में 2 इनामी गिरफ्तार , 25-25 हजार के इनामी बाप-बेटा गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार, आरोपियों की अय्याशी का वीडियो वायरल , 6 लोगों ने गैंग बना की थी करोड़ों की चोरी ,. अब तक 5 गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का खुलासा, शहत कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡प्रतापगढ़- खेत में शव मिलने का मामला, बेटे ने ही पिता की हत्या की थी , सौतेली मां के कहने पर उठाया कदम,. ASP पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने किया खुलासा, अंतू थाना क्षेत्र के नरी गांव का मामला

➡बरेली- बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन, सर्किट हाउस में आया था हार्टअटैक, एम्बुलेंस से भिजवाया गया था निजी अस्पताल, इलाज के दौरान विधायक श्याम बिहारी का निधन, सर्किट हाउस में अचानक बिगड़ी थी तबियत, कल ही मनाया था विधायक ने अपना जन्मदिन , फरीदपुर विधानसभा से 2 बार विधायक बने थे , बीजेपी से 2 बार विधायक बने थे श्याम बिहारी लाल

➡सीतापुर- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत , हाजीपुर जा रहे थे बाइक सवार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला

➡आगरा- क्रिकेट महासंग्राम 2026 का आयोजन, क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने उद्घाटन , चैयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग का नेतृत्व, ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रगीत से हुई शुरुआत

➡अमेठी- अनियंत्रित ट्रक एक दुकान में घुसा, दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, जायस क्षेत्र के मदीना मस्जिद की घटना

➡मैनपुरी- ASP के निर्देश में सड़क सुरक्षा अभियान , ट्रैफ़िक पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान , 240 वाहनों के चालान, 3.50 लाख जुर्माना, भांवत चौराहा पर की गई बड़ी कार्रवाई

➡वाराणसी – राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे वाराणसी , आम आदमी पार्टी की काशी प्रांत की बैठक, तीसरे चरण की 100 किलोमीटर की पदयात्रा , 16 से 22 जनवरी तक चलेगी आप की यात्रा

➡उन्नाव- बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहर पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ में लटकता मिला किशोर का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

➡बलिया- गंगा नदी की नीलामी से नाराज सैकड़ो की संख्या में मछुआरे समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, कहा गंगा हमारी माता है और इसकी नीलामी नहीं होनी चाहिये


Related Articles

Back to top button