GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ग्राम पंचायत की सड़क जोतकर क्षतिग्रस्त करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजापुर के अंतर्गत काली रोड से लल्लू के घर तक पंचायत द्वारा मिट्टी पटाई का कार्य कराया गया था। यह मार्ग ग्राम पंचायत की संपत्ति है और सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया था। रविवार को ग्राम पंचायत के ही निवासी प्रभाकर सिंह पुत्र गणेश दत्त सिंह तथा गणेश दत्त सिंह पुत्र स्वर्गीय राम खेलावन सिंह द्वारा अपने ट्रैक्टर से उक्त सड़क को लगभग एक मीटर चौड़ाई तक जोत दिया गया, जिससे सड़क की मिट्टी उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित विजय प्रकाश सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी बनी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी की तहरीर के आधार पर दो आरोपितों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button