GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत, दो घायल–लखनऊ रेफर

कर्नलगंज,गोंडा। तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज–हुजूरपुर मार्ग पर गुरुवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नाजुक हालत में लखनऊ रेफर कर दिया। इस असामयिक व दर्दनाक घटना ने हरदिल को झकझोर दिया है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम तीन बच्चे बाइक पर सवार होकर किसी काम से कर्नलगंज गए थे। लौटते समय जैसे ही वे ग्राम दत्तनगर के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल गोंडा पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान अयान खान उम्र लगभग 13 वर्ष की मौत हो गई। बच्चे थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम खिंदूरी के निवासी बताए जा रहे हैं। गंभीर घायल बच्चों को चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अयान की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घर में मातम छाया हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण इस दर्दनाक हादसे से बेहद गमगीन हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button