गोंडा : परसपुर पुलिस की बड़ी सफलता, ₹50,000 के इनामिया जालसाज श्रीप्रकाश शर्मा को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

परसपुर (गोंडा)। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत परसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले इनामिया जालसाज श्रीप्रकाश शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी कड़रु पूरे बरईन थाना परसपुर जनपद गोंडा को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने परसपुर क्षेत्र के अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह नरायन सिंह निवासी ग्राम पुरैना पूरे हिमांचल थाना परसपुर से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में लिपिक पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किया और करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की थी। घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा द्वारा ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसटीएफ लखनऊ टीम ने लगातार प्रयास करते हुए नई दिल्ली के मुबारकपुर रोड किरारी से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर गोंडा जिले के विभिन्न थानों में कई ठगी के मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी करने वाली एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक प्रताप नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप, कुलदीप, राजेश एवं भूपेंद्र सिंह दांगी शामिल रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त श्रीप्रकाश शर्मा निवासी कड़रु पूरे बरईन थाना परसपुर जनपद गोंडा को माननीय न्यायालय रवाना किया गया है तथा उसके पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।




