उत्तरप्रदेश

प्रतापगढ़ में हुआ जानलेवा हमला…

  • प्रतापगढ़: बाजार से घर जा रहे बाईक सवार पत्रकार पर हुआ हमला, पीड़ित ने दी तहरीर
  • अंतू थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गड़वाड़ा बाजार से अपने घर की तरफ जा रहे राजकुमार शुक्ला पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने कर दिया हमला।
  • पीड़ित ने घटना की तहरीर अंतू थाना में देते हुए नगर पंचायत गड़वाड़ा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू पर हमला करवाने का लगाया आरोप।
  • पीड़ित में आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन सिंह शोलू अब तक नगर पंचायत में दर्जनों लोगों पर ऐसे हमले करवा चुका है।
  • जिसमें वह अपने सफाई कर्मियों का करता है इस्तेमाल।
  • इससे पूर्व राजापुर के पूर्व प्रधान को सोनू सिंह को सरे बाजार पिटवाकर सफाई कर्मियों के नाम पर लगवा दिया था एससी एसटी एक्ट का मुकदमा।
  • नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद बदले तेवर को बर्दाश्त ना कर सकने वाला सचिन सिंह शोलू अपने पड़ोसी रितेश सिंह के घर पर चढ़कर राइफल से की थी फायरिंग।
  • अन्य दर्जनों मामलों में इसने अपने गुर्गों का इस्तेमाल कर इसके साथ ना रहने वाले लोगों पर करवाया है अब तक हमला।
  • अपराधिक प्रवृत्ति का यह व्यक्ति खुद को जननायक बनने का रचता है स्वांग।
  • अपनी गलत छवि चमकाने के लिए वह करता है अपने पालतू चमचों का गलत इस्तेमाल।
  • सचिन सिंह शोलू के भय से गड़वारा क्षेत्र में भय और आतंक माहौल ।

Related Articles

Back to top button